संदेश

राजधानी लखनऊ के थाना गाजीपुर क्षेत्र में हुई महिला के साथ लूट का हुआ खुलासा!!

चित्र
राजधानी लखनऊ के थाना गाजीपुर क्षेत्र में हुई महिला के साथ लूट का हुआ खुलासा!! पुलिस ने 2 शातिर चोर लुटेरे को किया गया गिरफ्तार!! 9 जुलाई को दिनदहाड़े भूतनाथ चौकी से चंद कदमों की दूरी पर AC ठीक करने पहुंचे 2 युवकों ने महिला से लूट की थी विरोध करने पर चाकू से हमला कर दिया था!! घटना होते ही पूरे इलाके में सनसनी मच गई मौके पर पहुंचे आला अधिकारियों ने टीम गठित करके अपराध करने वाले को ढूंढना शुरू कर दिया आखिरकार पुलिस की कड़ी मेहनत मशक्कत के बाद आज थाना गाजीपुर पुलिस टीम व DCP पूर्वी क्राइम टीम को मिलीं बड़ी सफलता!!   चिरकु उर्फ कपिल कश्यप जो की बहुत ही शातिर चोर है इससे पहले भी कई बड़ी चोरियां कर चुका है कई बार जेल जा चुका है!!  और इसका साथी मोगली भी घटना में शामिल था पुलिस के मुताबिक दोनों ने मिलकर घटना अंजाम दिया था!!

ईडब्ल्यूएस एवं विप्र कल्याण बोर्ड का गठन करने की मांग

 ईडब्ल्यूएस एवं विप्र कल्याण बोर्ड का गठन करने की मांग । जिला ब्यूरो चीफ विजय कुमार पांडेय, हिण्डौन सिटी जिला करौली, सूरौठ। अखिल भारतीय ब्राह्मण परिषद के जिला अध्यक्ष राम पंडा एवं तहसील अध्यक्ष प्रमोद तिवाड़ी ने राज्य के मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर ईडब्ल्यूएस एवं विप्र कल्याण बोर्ड का गठन करवाने की मांग की है। पत्र में ईडब्ल्यूएस विसंगतियों को दूर करने की भी मांग की गई है।

शिव सिंह डागुर भाजपा के जिला मंत्री मनोनीत।

चित्र
शिव सिंह डागुर भाजपा के जिला मंत्री मनोनीत। जिला ब्यूरो चीफ विजय कुमार पांडेय, हिण्डौन सिटी जिला करौली, सूरौठ। करौली भाजपा जिला अध्यक्ष गोवर्धन सिंह जादौन ने गांव शेरपुर निवासी पार्टी कार्यकर्ता शिव सिंह डागुर को पार्टी का जिला मंत्री मनोनीत किया है। नवनियुक्त जिला मंत्री शिव सिंह को भाजपा को मजबूत करने एवं पार्टी हित में कार्य करने के निर्देश दिए हैं।

जटनंगला में किसान महा पंचायत की बैठक आयोजित, कृषकों की विभिन्न समस्याओं पर हुई चर्चा।

चित्र
 जटनंगला में किसान महा पंचायत की बैठक आयोजित, कृषकों की विभिन्न समस्याओं पर हुई चर्चा। जिला ब्यूरो चीफ विजय कुमार पांडेय, हिण्डौन सिटी जिला करौली, सूरौठ। अखिल भारतीय किसान महा पंचायत की जिला कार्यकारिणी की बैठक शुक्रवार को महाराजा सूरजमल उच्च माध्यमिक विद्यालय जटनंगला के प्रांगण में आयोजित हुई। किसान महा पंचायत के जिला अध्यक्ष भरत सिंह डागुर की अध्यक्षता में आयोजित जिला कार्यकारिणी की बैठक में सभी सदस्यों के साथ किसानों की समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई।           किसान महा पंचायत के जिला महा मंत्री वेद प्रकाश शर्मा ने बताया कि बैठक में किसान महा पंचायत के सदस्यता अभियान, किसानों की समस्याओं को लेकर गांव गांव जाकर संपर्क करने की आवश्यकता पर बल दिया। महा पंचायत के संरक्षक पूरणमल जाटव एवं विजय सिंह डागुर ने बताया कि बैठक में लिए गए निर्णय की पालना में एमएसपी गारंटी पर विधेयक लोकसभा एवं विधानसभा में पारित कराने के लिए प्रधान मंत्री एवं मुख्य मंत्री के नाम ज्ञापन उप खण्ड अधिकारी हिण्डौन को 21 जुलाई को दिया जाएगा। इस अवसर पर संयोजक अमर सिंह नीमरोठ, उ...

संत छैय्यादास महाराज के नेतृत्व में गंगोत्री sसे सोमनाथ तक डाक कावड़ यात्रा हिन्डौन से हुई रवाना,राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचारक रहे मौजूद।

चित्र
संत छैय्यादास महाराज के नेतृत्व में गंगोत्री sसे सोमनाथ तक डाक कावड़ यात्रा हिन्डौन से हुई रवाना,राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचारक रहे मौजूद। जिला ब्यूरो चीफ विजय कुमार पांडेय, हिण्डौन सिटी जिला करौली हिन्डौन सिटी। श्रावण मास शुरू होते ही डाक कावड़ यात्राएं जगह-जगह जा रहीं हैं। हिन्डौन सिटी के प्रसिद्ध संत छैय्यादास महाराज जी के नेतृत्व में आज हिन्डौन सिटी से भारत की सबसे बड़ी डाक कावड़़ यात्रा गंगोत्री से सोमनाथ तक लगभग 1900 किमी दूरी तय की जाएगी। आज डाक कावड़ यात्रा की रवानगी के मौके पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचारक नन्द सिंह व विहिप जिला मंत्री सौरभ शुक्ला विशेष रूप से उपस्थित रहें। संत छैय्यादास महाराज ने बताया कि सम्पूर्ण विश्व में हिंदुत्व और वैदिक संस्कृति के प्रचार-प्रसार हेतु डाक कावड़ यात्रा के माध्यम से संदेश दिया जा रहा है। डाक कावड़ यात्रा उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान सहित कई राज्यों से होते हुए गुजरात के सौराष्ट्र स्थित सोमनाथ मंदिर पहुंचेगी। आज रवानगी के दौरान विश्व हिंदू परिषद् व बजरंग दल के पदाधिकारियों का विशेष सहयोग रहा। इस दौरान विहिप क...

इनर व्हील क्लब ऑफ लखीमपुर नव दिशा (डिस्ट्रिक्ट 312) द्वारा राम स्वरूप राम प्रसाद शिक्षा संस्थान, लखीमपुर खीरी में एक विशेष पेपर बैग निर्माण कार्यशाला का आयोजन किया गया

चित्र
दिनांक 16 जुलाई, बुधवार को इनर व्हील क्लब ऑफ लखीमपुर नव दिशा (डिस्ट्रिक्ट 312) द्वारा राम स्वरूप राम प्रसाद शिक्षा संस्थान, लखीमपुर खीरी में एक विशेष पेपर बैग निर्माण कार्यशाला का आयोजन किया गया।इस कार्यशाला में दीपाली गुप्ता, कनक बरनवाल, विभा सक्सेना एवं शालिनी गुप्ता ने छात्राओं को पर्यावरण संरक्षण की दृष्टि से कागज के थैलों के महत्व को समझाया तथा उन्हें पेपर बैग बनाना सिखाया। कार्यशाला में बैग बनाने की सामग्री भी वितरित की गई। छात्राओं को प्रोत्साहित किया गया कि वे घर पर पेपर बैग बनाकर लाएं। सर्वश्रेष्ठ एवं रचनात्मक पेपर बैग (संदेश सहित) को आगामी प्रदर्शनी में सम्मानित किया जाएगा। इस रचनात्मक पहल का उद्देश्य प्लास्टिक के उपयोग को कम करके प्रकृति के प्रति जागरूकता को बढ़ाना था।इस अवसर पर बच्चों को स्टेशनरी का सामान एवं बिस्किट वितरित किए गए तथा विद्यालय की अध्यापिकाओं को सम्मानित भी किया गया।कार्यक्रम में नव दिशा अध्यक्ष दीपाली गुप्ता, विभा सक्सेना, रत्ना गुप्ता, कनक बरनवाल एवं शालिनी गुप्ता की गरिमामयी उपस्थिति रही।

एयरपोर्ट को जमीन चाहिए तो उचित मुआवजा चाहिए

चित्र
एयरपोर्ट को जमीन चाहिए तो उचित मुआवजा चाहिए  लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के विस्तार को लेकर एयरपोर्ट प्रशासन के द्वारा रहीमवाद भक्ति खेड़ा के किसानों की जमीन का अधिग्रहण का विवाद लंबे अंतराल से चल रहा है रहीमाबाद के किसानों का कहना है कि हमें सरकार को जमीन देने में कोई आपत्ति नहीं है मगर उचित मुआवजा मिलने के बाद ही जमीन दी जाएगी हमारे परिवार के भरण पोषण का एकमात्र सहारा मेरी जमीन है इसी जमीन से बच्चों की शिक्षा स्वास्थ्य शादी विवाह और दैनिक ज़रूरतें पूरी करते हैं खेती ही हमारे एक मात्र जीविका का सहारा है और उसे भी सरकार बिना मुआवजे का लेना चाहती है जिसे हम बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेंगे और हमारा आंदोलन पिछले 10 महीने से चल रहा है हम लोग धरने पर बैठे हैं कोई भी जिम्मेदार अधिकारी वार्ता के लिए नहीं आया और जब तक हमें मुआवजा नहीं मिलेगा तब तक हम लोग अपनी जमीन खाली नहीं करेंगे एयरपोर्ट प्रशासन चाहता है की जमीन पर खेती ना हो और हम लोग खेती नहीं करेंगे तो खाएंगे क्या हम चाहते हैं कि शीघ्र ही समस्या का निराकरण हो और हम लोग अपने बच्चों की पढ़ाई लिखाई शादी विवाह जैसी अहम ज...