वांछित अपराधियों की धरपकड़ अभियान के तहत हिण्डौन सिटी पुलिस टीम की प्रभावी कार्यवाही-
वांछित अपराधियों की धरपकड़ अभियान के तहत हिण्डौन सिटी पुलिस टीम की प्रभावी कार्यवाही-
थाना कोतवली हिण्डौनसिटी पर एक व्यक्ति को 185 एमवी एक्ट में व 06 व्यक्तियों को शान्ति भंग में किया गिरफतारः-
पुलिस अधीक्षक जिला करौली बृजेश ज्योति आई.पी.एस. द्वारा वांछित अपराधियों की धरपकड हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत सत्येन्द्रपाल सिहं आरपीएस अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिण्डौन सिटी एवं गिरधर सिहं आरपीएस पुलिस उप अधीक्षक हिण्डौन सिटी के निकटतम सुपरवीजन में थानाधिकारी हरलाल पु०नि० थाना हिण्डौन सिटी के निर्देशन एक व्यक्ति को 185 एमवी एक्ट में व 08 व्यक्तियों को शान्ति भंग करने पर गिरफतार किया गया।
शान्ति भंग करने पर आठ व्यक्तियों को किया गिरफतारः-
दिनाँक 23.07.2024 को श्री भूरसित भूरसिहं हैड कानि 1670 मय जाप्ता द्वारा दौराने गश्त आम सडक पर शान्ति भंग करने पर 01. धर्मेन्द्र पुत्र विष्णु जाति जाटव उम्र 35 साल निवासी फुलवाड़ा थाना सदर हिण्डौन 02. विष्णु पुत्र लज्जाराम जाति गुर्जर उम्र 40 साल निवासी सूरज कॉलोनी हिण्डौन सिटी बाना हिण्डौन सिटी जिला करौली 03. रजनेश पुत्र केशव जाति धाकड उम्र 37 साल निवासी झारेडा रोड हिण्डौन थाना हिण्डौन सिटी 64 वीरू पुत्र गोपाल जाति कोली निवासी सुखदेवपुरा हिण्डौन सिटी जिला करौली को बारा 170 बीएनएसएस में गिरफतार किया गया एंव श्री समयसिंह सउनि मय जाप्ता द्वारा दौराने गश्त 01 लोकेश पुत्र रमेश उम्र 27 साल जाति गुर्जर निवासी तेहडा त्तम खेडला थाना सलेमपुर जिला दौसा 02. जीतेन्द्र पुत्र श्री शिवसिंह उम्र 25 साल जाति गुर्जर निवासी भायलापुरा हिण्डौन सिटी थाना हिण्डौन सिटी एवं श्री दिनेश चंद सउनि. मय जाप्ता द्वारा गैरसायल 01. लक्ष्मणसिंह पुत्र मदन जाति माली उम्र 19 साल निवासी बाघा वाला हनुमान जी वैधवाडा हिण्डौन सिटी थाना हिण्डौन सिटी जिला करौली 02 कृष्ण कुमार पुत्र मुकेश जाति धाकड़ उम्र 24 साल निवासी कृष्णा कॉलोनी हिण्डौन सिटी थाना हिण्डौन सिटी जिला करौली को शान्ति भंग करने पर धारा 170 बीएनएसएस में गिरफतार किया गया। एसडीएम हिण्डौनसिटी के समक्ष पेश किया गया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें