अज्ञात लोगों के द्वारा भीमसिंह सैनी से की गयी मारपीट
अज्ञात लोगों के द्वारा भीमसिंह सैनी की मारपीट
हिंडौन सिटी ररापतीया का पूरा पिपरीवाडा वार्ड नंबर 50 मे भीमसिंह सैनी पुत्र श्री गिल्लीराम सैनी निवासी ररापतीया का पूरा पिपरीवाडा वार्ड नंबर 50 मे आज रात अज्ञात लोगों के द्वारा मारपीट के फाफानंद आश्रम के सामने खोहरा के पास में पटक दिया गया है
जिनको सुबह पता लगने पर परिवारजन एवं दिनेश चन्द सैनी नेता प्रतिपक्ष के द्वारा पुलिस अधीक्षक को सूचना दी गई सूचना देकर एंबुलेंस के द्वारा हिंडौन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया जहां पर पुलिस सदर और कोतवाली के थानाधिकारी हॉस्पिटल पहुंचे और बयान लेने की कोशिश की लेकिन अभी बयान देने की स्थिति में नहीं है इसीलिए बयान नहीं ले पाए
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें