अज्ञात लोगों के द्वारा भीमसिंह सैनी से की गयी मारपीट

अज्ञात लोगों के द्वारा भीमसिंह सैनी की मारपीट 



हिंडौन सिटी ररापतीया का पूरा पिपरीवाडा वार्ड नंबर 50 मे भीमसिंह सैनी पुत्र श्री गिल्लीराम सैनी निवासी ररापतीया का पूरा पिपरीवाडा वार्ड नंबर 50 मे आज रात अज्ञात लोगों के द्वारा मारपीट के फाफानंद आश्रम के सामने खोहरा के पास में पटक दिया गया है 

जिनको सुबह पता लगने पर परिवारजन एवं दिनेश चन्द सैनी नेता प्रतिपक्ष के द्वारा पुलिस अधीक्षक को सूचना दी गई सूचना देकर एंबुलेंस के द्वारा हिंडौन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया जहां पर पुलिस सदर और कोतवाली के थानाधिकारी हॉस्पिटल पहुंचे और बयान लेने की कोशिश की लेकिन अभी बयान देने की स्थिति में नहीं है इसीलिए बयान नहीं ले पाए

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ईस्ट सेंट्रल रेलवे इम्प्लाईज यूनियन के द्वारा सोनवर्षा कचहरी में विजयी जुलूस सह सभा का आयोजन किया गयापहली बार अपने हाथ से काम करनेवाले कामगारों की जीत हुई है।रत्नेश वर्मा

मोतिहारी रेलवे हेल्थ यूनिट के चिकित्सक डॉक्टर मनीष कुमार समस्तीपुर से आना-जाना करने और हमेशा अनुपस्थित रहने के कारण रेलवे कर्मचारी अशोक कुमार की मौत(सूत्र)

रेलवे महाप्रबंधक कार्यालय मुख्यालय हाजीपुर में ईस्ट सेंट्रल रेलवे ईम्प्लाइज यूनियन (ECREU) के द्वारा मुख्यालय कर्मचारियों के विभिन्न समस्याएं के संबंध में दिया ज्ञापन