संदेश

जुलाई, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

रुड़की।प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य आचार्य रमेश सेमवाल जी महाराज ने जानकारी देते हुए बताया कि आगामी एक अगस्त को अष्टमी तिथि पर ज्योतिष गुरुकुलम में शिवलिंग पूजन एवं महारुद्राभिषेक का आयोजन किया जाएगा।

चित्र
रुड़की।प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य आचार्य रमेश सेमवाल जी महाराज ने जानकारी देते हुए बताया कि आगामी एक अगस्त को अष्टमी तिथि पर ज्योतिष गुरुकुलम में शिवलिंग पूजन एवं महारुद्राभिषेक का आयोजन किया जाएगा। राष्ट्र कल्याण एवं मानव कल्याण हेतु होने वाले इस विशेष पूजन कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भक्तगण शामिल होकर भगवान शिव जी का आशीर्वाद प्राप्त करेंगे।आचार्य रमेश सेमवाल जी महाराज ने कहा कि श्रावण मास में भगवान शिव का पूजन करने से विशेष लाभ की प्राप्ति होती है।रुद्राभिषेक करने से भगवान शंकर बहुत ही प्रसन्न होते हैं।उन्होंने कहा कि इस आयोजन में ग्यारह लीटर गंगाजल तथा ग्यारह लीटर दूध से भगवान शिव जी का अभिषेक किया जाएगा।नवग्रह पूजन भी किया जाएगा।उन्होंने बताया कि नवग्रह देवताओं का पूजन करने के बाद कलश देवता का पूजन किया जाएगा।भगवान शंकर जी का विशेष पूजन व मां पार्वती जी का भी विशेष पूजन ज्योतिष गुरुकुलम में प्रातः ग्यारह बजे होगा।

इनर व्हील क्लब ऑफ लखीमपुर नव दिशा द्वारा वृक्षारोपण कर मनाया गया प्रकृति संरक्षण दिवस

चित्र
इनर व्हील क्लब ऑफ लखीमपुर नव दिशा द्वारा वृक्षारोपण कर मनाया गया प्रकृति संरक्षण दिवस 28 जुलाई, को Inner Wheel Club of Lakhimpur Nav Disha (Distt-312) द्वारा Radha Kunj Vatika, Andesh Nagar में प्रकृति संरक्षण दिवस के उपलक्ष्य में भव्य वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर बेलपत्र, आंवला, पीपल, पकरिया, जामुन एवं सहजन जैसे औषधीय और पर्यावरण-संवर्धक 50 पौधे रोपे गए। कार्यक्रम का उद्देश्य न केवल हरियाली को बढ़ावा देना था, बल्कि समाज को प्रकृति के प्रति सजग और जिम्मेदार बनाना भी था। कार्यक्रम में क्लब की अध्यक्षा दीपाली गुप्ता, जुबली जैन, कनक बरनवाल तथा सारिका गुप्ता, रचना शुक्ला की विशेष उपस्थिति रही। सभी सदस्यों ने पौधों की नियमित देखभाल एवं संरक्षण का संकल्प लिया।

8 लाख 66 हजार 390 श्रद्धालुओं ने सिर्फ नागचंद्रेश्वर भगवान के दर्शन किए,,,

चित्र
8 लाख 66 हजार 390 श्रद्धालुओं ने सिर्फ नागचंद्रेश्वर भगवान के दर्शन किए,,, उमा प्रकाश समाचार पत्र उज्जैन से संवाददाता रूपेश व्यास की रिपोर्ट सूत्रों के अनुसार 2 लाख से अधिक श्रद्धालुओ ने बाबा महाकाल के दर्शन किए,,,,, इस तरह 10 लाख से ज्यादा का आंकड़ा पार कर गया। जबकि जो लाइन में लगे हैं,,,, और अभी दर्शनों का सिलसिला लगातार चल ही रहा है उसका आंकड़ा आना बाकी है

उज्जैन श्री महाकालेश्वर मंदिर के ऊपरी तल पर स्थित श्री नागचंद्रेश्वर भगवान के पट रात्रि 12 बजे खोले गए।

चित्र
 उज्जैन  श्री महाकालेश्वर मंदिर के ऊपरी तल पर स्थित श्री नागचंद्रेश्वर भगवान के पट रात्रि 12 बजे खोले गए।  *रात्रि 00: 15 बजे से प्रातः 11 बजे तक 04 लाख श्रद्धालुओं ने श्री नागचंद्रेश्वर भगवान के दर्शन किये।*

हरियाली तीज पर इनर व्हील क्लब ऑफ लखीमपुर नव दिशा ने दिखाई मानवीय संवेदना

चित्र
हरियाली तीज पर इनर व्हील क्लब ऑफ लखीमपुर नव दिशा ने दिखाई मानवीय संवेदना लखीमपुर, 27 जुलाई। हरियाली तीज के पावन अवसर पर इनर व्हील क्लब ऑफ लखीमपुर नव दिशा द्वारा एक सराहनीय पहल करते हुए ट्रांसजेंडर समुदाय की सदस्य करीना और सिमरन और उनकी सहयोगी को सुहाग की सामग्रियाँ भेंट की गईं। इसमें साड़ी, चुनरी, चूड़ी, बिंदी सहित अन्य पारंपरिक वस्त्र एवं सौंदर्य सामग्री शामिल थी। यह मानवीय gesture पाकर किन्नर समुदाय अत्यंत प्रसन्न हुए और उन्होंने क्लब के इस प्रयास की सराहना की। इस अवसर पर क्लब की चार्टर प्रेसिडेंट कुमकुम गुप्ता, अध्यक्ष दीपाली गुप्ता, तनु गुप्ता, सरिका गुप्ता एवं अंशुल गुप्ता उपस्थित रहीं। क्लब द्वारा किया गया यह कार्य समाज में समरसता और समानता का संदेश देता है।

चौकी इंचार्ज शिवानी सिंह पिंक बूथ आरक्षी गुड़िया की मेहनत लाई रंग पर्स ढूंढ कर संस्कृति नामक युवती को किया सुपुर्द

चित्र
 राजधानी लखनऊ *हजरतगंज उत्तरी चौकी प्रभारी शिवानी सिंह का सराहनीय कार्य* *मार्केट खरीदारी* करने आई *संस्कृति* नामक *युवती का पर्स हुआ गुम* हजरतगंज उत्तरी चौकी प्रभारी शिवानी सिंह ने मामले को गंभीरता से लेते हुए शुरू की खोजबीन *पिंक बूथ* पर तैनात *महिला आरक्षी गुड़िया* ने भी दिखाई तत्परता चौकी इंचार्ज शिवानी सिंह पिंक बूथ आरक्षी गुड़िया की मेहनत लाई रंग पर्स ढूंढ कर संस्कृति नामक युवती को किया सुपुर्द  *लगभग ₹3000* और *कुछ जरूरी दस्तावेज थे पर्स में*  पर्स मिलते ही उत्तरी चौकी इंचार्ज *शिवानी सिंह* पिंक बूथ *आरक्षी गुड़िया का संस्कृति ने किया प्रशंसनिक कार्य

बारिश ने लखनऊ के विभूतिखंड इलाके में कहर बरपा दिया। प्रतिष्ठित साइबर टॉवर के आगे का हिस्सा ढह गया, जिसमें एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई।

चित्र
ब्रेकिंग न्यूज़ | विभूतिखंड, लखनऊ बारिश बनी काल — साइबर टॉवर का हिस्सा गिरा, एक की मौत! लगातार हो रही बारिश ने लखनऊ के विभूतिखंड इलाके में कहर बरपा दिया। प्रतिष्ठित साइबर टॉवर के आगे का हिस्सा ढह गया, जिसमें एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई। ➡️ घटना के वक़्त भारी बारिश जारी थी ➡️ मृतक की पहचान की जा रही है ➡️ प्रशासन और राहत दल मौके पर मौजूद ➡️ क्या भवन निर्माण में लापरवाही हुई? क्या लखनऊ की बहुमंज़िला इमारतें भी अब बारिश के भरोसे? जिम्मेदारी तय होगी या मामला फिर दबा दिया जाएगा? 📢 हम लगातार इस खबर पर नज़र बनाए हुए हैं, अपडेट्स के लिए जुड़े रहें।

ईस्ट सेन्ट्रल रेलवे इम्प्लांइज यूनियन क़े द्वारा दिनांक :-26 और 27 जुलाई -2025 को होनेवाले केंद्रीय कार्यकारिणी समिति कि बैठक में आम रेल कर्मचारियों क़े विभिन्न समस्याओं क़े निदान कि प्राथमिकता रहेगी।

चित्र
ईस्ट सेन्ट्रल रेलवे इम्प्लांइज यूनियन क़े द्वारा दिनांक :-26 और 27 जुलाई -2025 को होनेवाले केंद्रीय कार्यकारिणी समिति कि बैठक में आम रेल कर्मचारियों क़े विभिन्न समस्याओं क़े निदान कि प्राथमिकता रहेगी। *ड्यूटी में रन - ओवर से मौत गंभीर चिंता का विषय। देश में हुए सभी रन - ओवर हादसों की न्यायिक जाँच कराई जाए ----------------- रत्नेश वर्मा* *दिनांक :-26 एवं 27 जुलाई -- 2025 दिन शनिवार और रविवार को पटना स्थित रेलवे सामुदायिक भवन में होनेवाले ईस्ट सेन्ट्रल रेलवे इम्प्लांइज यूनियन क़े केंद्रीय कार्यकारिणी समिति कि बैठक में भाग लेने क़े लिए रक्सौल रेलवे स्टेशन ( समस्तीपुर मंडल ) से श्री रत्नेश वर्मा जी नामित हुए है जो इस यूनियन क़े केंद्रीय संयुक्त सचिव भी हैं। दिनांक :-25/7/2025 को बातचीत में श्री रत्नेश वर्मा जी क़े द्वारा इस केंद्रीय कार्यकारिणी समिति क़े बैठक क़े महत्व पर प्रकाश डाला गया। उन्होंने बताया कि सभी विभागों में कर्मचारियों कि भारी कमी है, जिससे कई लोगों का कार्य एक ही आदमी क़े जिम्मे आ गया है। हर कर्मचारी क़े ऊपर काम का अत्यधिक दबाव और प्रेशर बना रहता है। देश में लगातार कही न क...

दस वर्षों क़े दौरान सिग्नल कर्मचारियों क़े रन ओवर से हुई मौत का रिकार्ड रेलवे बोर्ड द्वारा माँगा गया।

चित्र
दस वर्षों क़े दौरान सिग्नल कर्मचारियों क़े रन ओवर से हुई मौत का रिकार्ड रेलवे बोर्ड द्वारा माँगा गया। ईस्ट सेन्ट्रल रेलवे इम्प्लांइज यूनियन क़े प्रयास से सभी को रक्षक डिभाइस उपलब्ध कराया जायेगा। *ईस्ट सेंट्रल रेलवे इंप्लाईज यूनियन क़े जोनल जॉइंट सेक्रेटरी श्री रत्नेश वर्मा क़े द्वारा रेलवे बोर्ड क़े CEO सह अध्यक्ष महोदय को दिए गए पत्र संख्या :- ECREU/ZJS/16/2025 , दिनांक :-24/02 /2025   में पुरे देश में सिग्नल कर्मचारियों क़े लगातार रन - ओवर / मौत होने की घटना क़े वावजूद उन्हें रिस्क अल्लाउंस से बंचित रखने की बातें बताई गयी थी। इस पत्र की कॉपी 24--26/फ़रवरी -2025 को हुए AICCTU क़े दिल्ली कांफ्रेंस में I. R. E. F. क़े महासचिव कामरेड सर्वजीत सिंह जी को भी अंग्रेत्तर कार्यवाई हेतु दी गयी थी।ईस्ट सेन्ट्रल रेलवे इम्प्लांइज यूनियन द्वारा रेलवे बोर्ड के समक्ष बार बार रेल ट्रैक पर कार्य करते हुए सिग्नल एवं टेलीकॉम विभाग के कर्मचारियों का रन ओवर होकर  प्राण गवाने के मुद्दे को प्रखरता से पत्राचार के माध्यम से उठाया जाता रहा तथा माननीय सांसद श्री सुदामा प्रसाद जी क़े द्वारा रेल कर्मियों क़े ड्यू...

गुजरात एटीएस ने एक बड़ी आतंकी साजिश का खुलासा करते हुए अल कायदा इन इंडियन सबकांटिनेंट (एक्यूआईएस) से जुड़े मॉड्यूल का पर्दाफाश किया

चित्र
गुजरात ATS को मिली सफलता, अल कायदा मॉड्यूल का भंडाफोड़, 4 आतंकी पकड़े गये  गुजरात एटीएस ने एक बड़ी आतंकी साजिश का खुलासा करते हुए अल कायदा इन इंडियन सबकांटिनेंट (एक्यूआईएस) से जुड़े मॉड्यूल का पर्दाफाश किया है। इस कार्रवाई में चार संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है। गुजरात एटीएस अधिकारियों के मुताबिक, पकड़े गए चार आतंकियों में से दो गुजरात से, एक दिल्ली से और एक नोएडा (उत्तर प्रदेश) से गिरफ्तार किया गया है। यह सभी आतंकवादी अल कायदा के एक्यूआईएस से जुड़े बताए जा रहे हैं। गिरफ्तार आतंकियों की पहचान सैफुल्लाह कुरैशी पुत्र मोहम्मद रफीक, मोहम्मद फर्दीन पुत्र मोहम्मद रईस, मोहम्मद फैक पुत्र मोहम्मद रिजवान) और ज़ीशान अली के रूप में हुई है। गुजरात एटीएस द्वारा पकड़े गए चारों आतंकियों को लेकर चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है। एटीएस के मुताबिक, सभी आरोपियों की उम्र 20 से 25 वर्ष के बीच है और ये भारत में बड़े पैमाने पर आतंकी हमलों की साजिश रच रहे थे। एटीएस डीआईजी सुनील जोशी ने बताया कि फिलहाल मामले की गहराई से जांच की जा रही है। इन आतंकियों को कुछ खास और संवेदनशील ठिकानों को निशाना बना...

अपने जानने वालों से सावधान- कोचिंग जा रही छात्रा से हुई छेड़छाड़

चित्र
राजधानी लखनऊ के थाना सरोजनी नगर क्षेत्र अंतर्गत में छात्रा से हुई छेड़खानी का सनसनी खेज मामला!! उमा प्रकाश समाचार पत्र लखनऊ ब्यूरो चीफ संदीप कुमार शुक्ला कोचिंग जा रही छात्रा से लिफ्ट के बहाने की गई जबरदस्ती कोशिश!!कॉलोनी में रहने वाले युवक ने कार में बैठाकर की अश्लील हरकत की कोशिश!!छात्रा के शोर मचाने पर आरोपी ने हनुमान मंदिर बंथरा के पास उतारकर भागी कार!! पीड़िता के पिता की शिकायत पर थाना सरोजनी नगर पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार!!कार को भी लिया गया कब्जे में आरोपी को भेजा गया जेल!!पुलिस ने आरोपी T.K सिंह को गिरफ्तार कर भेजा जेल!!

फ़र्जी दूतावास और फ़र्जी राजदूत गाजियाबाद में पकड़ा गया

चित्र
यूपी में गाजियाबाद की एक पॉश कॉलोनी में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब यूपी एसटीएफ (नोएडा यूनिट) ने एक आलीशान कोठी पर छापा मारा.  इस छापेमारी के दौरान एक ऐसा फर्जी दूतावास पकड़ा गया, जिसे देखकर खुद अफसर भी दंग रह गए. इस दौरान मौके से गिरफ्तार किए गए शख्स का नाम हर्षवर्धन जैन है, जो कविनगर, गाजियाबाद का रहने वाला है.हैरान करने वाली बात यह है कि आरोपी हर्षवर्धन खुद को West Arctica, Saborga, Poulvia और Lodonia जैसे काल्पनिक या माइक्रो-नेशन्स के राजदूत (Ambassador) बताकर कई साल से फर्जी दूतावास चला रहा था. यूपी एसटीएफ की जांच में सामने आया है कि आरोपी ने कविनगर गाजियाबाद में एक कोठी किराए पर ले रखी थी, वहां West Arctica Embassy के नाम से ये फेक दूतावास खोल रखा था।

मुख्यमंत्री जी ने कहा कि भारत ने स्वयं को वर्ष 2027 तक 05 ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी बनाये जाने का लक्ष्य तय किया है।

 पत्र सूचना शाखा (मुख्यमंत्री सूचना परिसर) सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, उ0प्र0 मुख्यमंत्री ने उ0प्र0 कृषि अनुसंधान परिषद के 36वें स्थापना दिवस  पर आयोजित कृषि वैज्ञानिक सम्मान समारोह को सम्बोधित किया मुख्यमंत्री ने उ0प्र0 कृषि वैज्ञानिक सम्मान योजना वर्ष 2023-24  तथा वर्ष 2024-25 के तहत चयनित वैज्ञानिकों तथा कृषि क्षेत्र में  उत्कृष्ट कार्य करने वाले कृषक उत्पादक संगठनों को सम्मानित किया उ0प्र0 एकेडमी ऑफ एग्रीकल्चरल साइंसेज के वर्ष 2024 के अवार्ड एवं फेलो प्रदान किये  ‘विकसित कृषि विकसित उत्तर प्रदेश / 2047’ विषयक राष्ट्रीय  संगोष्ठी का उद्घाटन, उ0प्र0 कृषि अनुसंधान परिषद का गीत लॉन्च  प्रधानमंत्री जी के वर्ष 2047 तक विकसित भारत बनाये जाने के  लक्ष्य की प्राप्ति के लिए हमें विकसित उ0प्र0 बनाना होगा : मुख्यमंत्री वर्ष 2047 में जब भारत 30 ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी बनेगा, उस  समय जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में उ0प्र0 की क्या स्थिति होगी, इनके  लिए प्रदेश सरकार एक व्यापक कार्ययोजना लेकर आगे बढ़ रही  उ0प्र0 प्रकृति और परमात्मा की असीम कृपा का...

समाजवादी पार्टी लखनऊ जिला मुख्यालय पर समाजवादी मजदूर सभा लखनऊ के जिलाध्यक्ष ज्ञानेंद्र कुमार “ज्ञानू“ के नेतृत्व में तानाशाही भाजपा सरकार की नीतियों के खिलाफ पांच सूत्रीय मांगों को लेकर महामहिम राज्यपाल महोदय को द्वारा जिलाधिकारी द्वारा ज्ञापन दिया गया।

चित्र
 समाजवादी पार्टी, उत्तर प्रदेश 19, विक्रमादित्य मार्ग, लखनऊ         प्रकाशन/प्रसारण हेतु- दिनांकः22.07.2025     समाजवादी पार्टी लखनऊ जिला मुख्यालय पर समाजवादी मजदूर सभा लखनऊ के जिलाध्यक्ष ज्ञानेंद्र कुमार “ज्ञानू“ के नेतृत्व में तानाशाही भाजपा सरकार की नीतियों के खिलाफ पांच सूत्रीय मांगों को लेकर महामहिम राज्यपाल महोदय को द्वारा जिलाधिकारी द्वारा ज्ञापन दिया गया।      ज्ञापन में कहा गया है कि भाजपा सरकार में प्रदेश का किसान, मजदूर, नौजवान भुखमरी की कगार पर है। दूसरे प्रदेशों में पलायन को मजबूर है। वहीं उच्च शिक्षा प्राप्त नौजवान रोजगार न मिलने के कारण आपराधिक, नशा जैसी गतिविधियों में लिप्त हो रहा है। सरकार प्राथमिक विद्यालयों को बंद कर रही है।      ज्ञापन के अनुसार थानों में बंदियों की मृत्यु से आजादी के बाद के सारे रिकार्ड टूट गए है। पांच मांगों में मनरेगा मजदूरों को वर्ष में 300 दिनो का कार्य साप्ताहिक भुगतान 600 रुपये मजदूरी दी जाय। श्रम पोर्टल को तत्काल खोला जाए जिससे लाभार्थी को लाभ मिले। पुराने श्रम कानूनों को बहा...

राष्ट्रीय व्यापार संघ की बैठक में महिला पदाधिकारियों का हुआ सम्मान

चित्र
राष्ट्रीय व्यापार संघ की बैठक में महिला पदाधिकारियों का हुआ सम्मान पंडित खेड़ा — राष्ट्रीय व्यापार संघ के अध्यक्ष श्री संजय गुप्ता के नेतृत्व में पंडित खेड़ा में व्यापार मंडल की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में संगठन के सभी पदाधिकारियों ने भाग लिया और व्यापारियों द्वारा समाजहित में किए जा रहे उत्कृष्ट कार्यों के लिए उन्हें सम्मानित किया गया। बैठक में विशेष रूप से महिला पदाधिकारी रेनू विश्वकर्मा को उनके सामाजिक योगदान और संगठनात्मक सक्रियता के लिए सम्मानित किया गया। बैठक के दौरान क्षेत्रीय विकास से जुड़े कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई,  सभी पदाधिकारियों ने मिलकर इन समस्याओं को लेकर संबंधित प्रशासनिक विभागों को ज्ञापन देने का निर्णय लिया और जनहित में ठोस कदम उठाने की सहमति जताई। इस अवसर पर प्रमुख रूप से उपस्थित रहे: अध्यक्ष महिपाल सिंह यादव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रदीप यादव, महामंत्री एवं मीडिया प्रभारी आनंद सेन बौद्ध, उपाध्यक्ष निर्मल कुमार, कोषाध्यक्ष ज्ञान सिंह, संरक्षक कृष तिवारी, मंत्री विजय कुमार, राजकुमार शर्मा, नंद गोपाल यादव, मंत्री अजय रावत, संगठन मंत्री सोनू विश्वकर्म...

मुझे पीनी है पीनी है -राजधानी लखनऊ का हुसैनगंज पॉवर हाउस बना शराब पीनें का अड्डा।

चित्र
उमा प्रकाश समाचार पत्र से ब्यूरो चीफ से संदीप शुक्ला, हुसैनगंज पावर हाउस के वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर हो रहा वायरल राजधानी लखनऊ का हुसैनगंज पॉवर हाउस बना शराब पीनें का अड्डा। दिन में ही हुसैनगंज पॉवर हाउस में छलकते है जाम पर जाम। एसएसओ संतोष कुमार और उसके सहयोगी पॉवर हाउस में आए दिन पीते है शराब। सूत्रों के अनुसार गर्मी अधिक पड़ रही है इसलिए यह उनका लगभग रोज का काम है वीडियो से साफ पता चल रहा है कि संतोष कुमार और उसके सहयोगी को नहीं है विद्युत विभाग के किसी अधिकारियों का डर। हुसैनगंज पॉवर हाउस में ड्यूटी पर तैनात एसएसओ संतोष कुमार बियर की केन पीते हुए साफ दिखाई दे रहे है। यदि नशे की हालत में विद्युत सप्लाई चालू या बंद करते समय फील्ड के किसी कर्मचारी के साथ कोई बड़ी घटना हो जाए तो कौन होगा जिम्मेदार ? एसएसओ संतोष कुमार लगभग पांच साल से अधिक समय से हुसैनगंज पॉवर हाउस पर है जमा। सूत्रों का कहना है इन अधिकारी की पहुंच सत्ता में ऊपर तक है इसलिए किसी में हिम्मत नहीं है कि कोई इनके खिलाफ एक्शन दे सके बड़ा सवाल ? संतोष कुमार का दिन दिहाड़े हुसैनगंज पॉवर हाउस में शराब पीना अपने आप में बड़ा सवा...

किसानों के अनिश्चितकालीन धरने को एसडीएम ने समस्याओं को निपटने का आश्वासन लेकर कराया समाप्त

चित्र
 किसानों के अनिश्चितकालीन धरने को एसडीएम ने समस्याओं को निपटने का आश्वासन लेकर कराया समाप्त । किसानों ने तहसील परिसर में किया धरना प्रदर्शन। सरोजनीनगर भारतीय किसान यूनियन (भानु गुट) के बैनर तले किसान नेताओं के साथ सैकड़ों की संख्या में किसान समस्याओं को लेकर सरोजनीनगर तहसील परिसर में अनिश्चित कालीन भूख हड़ताल कर किसान नेता संगठन के प्रदेश प्रभारी ऋषि मिश्रा के नेतृत्व मेंधरने पर बैठ गए। उनकी अगुआई में प्रदर्शन कर रहे किसानों ने जिला प्रशासन, तहसील प्रशासन, के खिलाफ नारेबाजी कर आक्रोश जताया। किसान नेताओ ने कहा कि तहसील प्रशासन द्वारा बार-बार किसानों की समस्याओं के निराकरण को लेकर वादे किए जाते हैं लेकिन किसानों की समस्याओं के समाधान को लेकर कोई भी ध्यान नहीं दिया जाता है। संगठन के प्रदेश प्रभारी ऋषि मिश्रा ने कहा कि पूर्व में तहसील के अधिकारियों ने किसानों की समस्या के निराकरण को लेकर बात कही थी लेकिन कोई भी निराकरण नहीं किया गया। किसान तहसील के कर्मियों की कार्यशैली से लगातार परेशान है। किसानों के काम के एवज में कुछ अधिकारियों और कर्मियों द्वारा पैसों की मांग की जाती है।जब तक क...

नगर निगम मुख्यालय में पार्षदों का भव्य सम्मान समारोह, लखनऊ को स्वच्छता में नंबर एक बनाने का संकल्प

चित्र
 उमा प्रकाश समाचार से ब्यूरो चीफ संदीप शुक्ला  नगर निगम मुख्यालय में पार्षदों का भव्य सम्मान समारोह, लखनऊ को स्वच्छता में नंबर एक बनाने का संकल्प स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 में लखनऊ नगर निगम को देशभर में तीसरा स्थान प्राप्त होने की उपलब्धि पर रविवार को त्रिलोकीनाथ हॉल, नगर निगम मुख्यालय में भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। महापौर श्रीमती सुषमा खर्कवाल जी ने शहर की इस ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए सभी 110 पार्षदों को अंगवस्त्र पहनाकर सम्मानित किया। उन्होंने इसे सामूहिक प्रयास और जनसहयोग का परिणाम बताते हुए कहा कि अब हमारा लक्ष्य है कि लखनऊ स्वच्छता में देश का नंबर एक शहर बने। समारोह में नगर निगम अध्यक्ष गिरीश गुप्ता, पार्षद दल के उपनेता शिव तिवारी ‘पम्मी’, सपा पार्षद दल के नेता कामरान वेग नगर आयुक्त गौरव कुमार, अपर नगर आयुक्त नम्रता सिंह, डॉ. अरविंद कुमार राव, मुख्य अभियंता सिविल महेश वर्मा और मुख्य अभियंता विद्युत मनोज प्रभात सहित नगर निगम के वरिष्ठ अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे। महापौर ने बताया कि शीघ्र ही झूलेलाल पार्क या जनेश्वर मिश्र पार्क में एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जाएग...

NPS/UPS, निजीकरण और नई श्रम नीति क़े विरोध स्वरूप दिनांक :- 01/08/2025 क़ो NMOPS द्वारा होगा रोषपूर्ण प्रदर्शन

चित्र
ईस्ट सेन्ट्रल रेलवे इम्प्लांइज यूनियन समस्तीपुर मंडल कमिटी क़े द्वारा सहरसा में बैठक किया गया । सभी कर्मचारियों क़े समस्याओं क़े समाधान क़े लिए त्वरित कार्य, वार्ता एवं आंदोलन का रास्ता अपनाया जायेगा।--------E.C.R.E.U. आज दिनांक 21जूलाई 2025 दिन सोमवार को ईस्ट सेन्ट्रल रेलवे इम्प्लाईज युनियन क़े समस्तीपुर मंडल कमिटी द्वारा रेलकर्मियों क़े विभिन्न समस्याओं क़ो लेकर सहरसा क़े शंकर विवाह - भवन में एक बैठक सह आम -सभा का आयोजन किया गया । दो दिन दिनांक 20/7/25 एवं 21/7/25 को बैठक तथा सभा का कार्यक्रम सहरसा रेलवे स्टेशन क़े पास शंकर विवाह भवन में ईस्ट सेन्ट्रल रेलवे इम्प्लाईज युनियन क़े मंडल अध्यक्ष श्री मिथिलेस ठाकुर क़े नेतृत्व मे सहरसा ब्रांच क़े बैठक से आरम्भ हुआ । यूनियन क़े समस्तीपुर मंडल कमिटी द्वारा आयोजित आम -सभा कि अध्यक्षता और संचालन मंडल अध्यक्ष श्री मिथिलेस ठाकुर क़े द्वारा किया गया। आम सभा में बोलते हुए जोनल जॉइंट सेक्रेटरी श्री रत्नेश वर्मा ने ब्रांच क़े पदाधिकारीयों क़े कर्तव्य, अनुसाशन और सीनियरिटी क़े बारे में विस्तार से चर्चा की। विभिन्न कमिटीयों कि कार्यप्रणाली और वार्ता में ब्रांच कम...

एक पेड़ माँ के नाम के लगाने की अभियान की शुरुआत।

चित्र
एक पेड़ माँ के नाम के लगाने की अभियान की शुरुआत। जिला ब्यूरो चीफ विजय कुमार पांडेय, हिण्डौन सिटी जिला करौली, करौली ग्रामीण एक पेड़ मां के नाम वन एवं पर्यावरण हरियालो राजस्थान कार्यक्रम के तहत खेड़ा जमालपुर मंडल संयोजक ने लगवाए कई गांवों में पौधे मंडल अध्यक्ष गीता देवी जाट के नेतृत्व में हर बूथ पर 50 पौधे लगाने का वन एवं पर्यावरण वृक्षारोपण कार्यक्रम तेजी से चल रहा है। जिससे मंडल प्रभारी गोपाल सिंह गुर्जर जिला संयोजक महेन्द्र मीणा पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष का भरपूर सहयोग मिला है। धर्मेश मीणा कैशन्ति, सुनीता मीणा ने फैलीं का पूरा भैरों मन्दिर में लगाएं पेड़। इसी तरह शक्ति केंद्र काचरौली के गांव अण्डण का पूरा बूथ अध्यक्ष राजेंद्र सैनी और महिला मोर्चा महामंत्री ममता सैनी ने भी लगवाए हैं अपने बूथ पर पौधे वन एवं पर्यावरण मंडल संयोजक मनोज तिवाड़ी ने कहा कि खेड़ा मंडल के कार्यकर्ता बखुबी साथ दे रहे हैं। महामंत्री रुपा फौजदार धर्मेंद्र जाट ने भी लगवाए खेड़ा बूथ पर पौधे।

रुड़की।नवचेतना कालेश्वरा धाम ट्रस्ट एवं भारत रक्षा मंच की प्रदेश अध्यक्ष रश्मि चौधरी ने कहा कि शिव भक्तों की सेवा से बढ़कर कोई सेवा नहीं है।

चित्र
रुड़की।नवचेतना कालेश्वरा धाम ट्रस्ट एवं भारत रक्षा मंच की प्रदेश अध्यक्ष रश्मि चौधरी ने कहा कि शिव भक्तों की सेवा से बढ़कर कोई सेवा नहीं है। शिव भक्तों की सेवा ही सच्ची शंकर की सेवा है और पवित्र सावन माह में देश भर के कोनों-कोनों से लाखों की संख्या में जो शिवभक्त हरिद्वार से गंगाजल लेकर अपने गंतव्य की ओर प्रस्थान करते हैं,उनकी की गई सेवा कभी खाली नहीं जाती तथा शंकर भगवान अपने शिवभक्तों की सेवा करने से सभी मनोकामनाएं पूरी करते हैं।रश्मि चौधरी द्वारा लगाए गए बाईसवें कांवड़ सेवा शिविर का फीता काटकर उद्घाटन करते हुए चेयरमैन सतीश नेगी ने कहा कि रश्मि चौधरी लंबे समय से समाज सेवा में सक्रिय हैं तथा धार्मिक एवं सामाजिक कार्यों में उनके द्वारा की गई सेवाएं बहुत ही सराहनीय हैं।भाजपा नेता मयंक गुप्ता ने कहा कि रश्मि चौधरी द्वारा शिवभक्तों की करना बड़ा पुण्य का कार्य है और उनके द्वारा लगाये गये कांवड़ शिविर में प्रत्येक वर्ग के लोग सम्मिलित होते हैं,जिससे सामाजिक सद्भाव का वातावरण भी स्थापित होता है।इस अवसर पर पूर्व पार्षद जितेंद्र नेगी,भाजपा नेता संजय पाल,रोमा सैनी,सरस्वती रावत,मितुषी,विद्या रावत...

धर्म नगरी अयोध्या के मिल्कीपुर तहसील राम सिंह हत्याकांड में शामिल, अपराध संख्या 435/23 में नामजद अपराधिनी गिरिजा देवी उर्फ लमबरदारिन ने महिला पत्रकार नीलम सिंह व पूरे परिवार को जान से मारने की दी धमकी,पत्रकारिता पर हमला या प्रशासन की नाकामी? सवालों के घेरे में अयोध्या पुलिस

चित्र
धर्म नगरी अयोध्या के मिल्कीपुर तहसील राम सिंह हत्याकांड में शामिल, अपराध संख्या 435/23 में नामजद अपराधिनी गिरिजा देवी उर्फ लमबरदारिन ने महिला पत्रकार नीलम सिंह व पूरे परिवार को जान से मारने की दी धमकी,पत्रकारिता पर हमला या प्रशासन की नाकामी? सवालों के घेरे में अयोध्या पुलिस अयोध्या। अयोध्या जनपद की तहसील मिल्कीपुर में एक बार फिर से कानून व्यवस्था और महिला सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं। रामसिंह हत्याकांड (अपराध संख्या 435/23) की नामजद अपराधिनी गिरिजा देवी उर्फ लमबरदारिन पत्नी स्वर्गीय जगदीश सिंह निवासिनी पलिया मु0 कुचेरा, पलिया जगमोहन सिंह मिल्कीपुर थाना इनायत नगर जनपद अयोध्या द्वारा महिला पत्रकार नीलम सिंह को खुलेआम जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है, जिससे जिले की पुलिस कार्यप्रणाली पर प्रश्नचिन्ह लगना स्वाभाविक है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, 1 जुलाई को दोपहर 12 बजे महिला पत्रकार नीलम सिंह अपने पत्रकार साथियों के साथ मिल्कीपुर उपजिलाधिकारी कार्यालय पहुंची थीं। वह अपने पिता स्वर्गीय रामसिंह द्वारा दान में दी गई भूमि गाटा संख्या 610 ख पर हो रहे अवैध निर्माण के संबंध म...

पूर्व मेयर गौरव गोयल द्वारा कावड़ यात्रियों को वितरित किए गए फल, जल और शीतल पेय

चित्र
रुड़की।पूर्व मेयर गौरव गोयल द्वारा कांवड़ यात्रियों को फल,शीतल पेय एवं पानी की बोतलें वितरित की गई। सावन के महीने में लाखों की तादाद में शिवभक्त हरिद्वार पवित्र गंगाजल लेने आते हैं तथा यहां से गंगाजल लेकर अपने-अपने गंतव्य की ओर प्रस्थान करते हैं।इन सभी शिवभक्तों की सेवा करना जहां प्रत्येक सनातनी का कर्तव्य है,वहीं रुड़की नगरवासी भी इन शिवभक्तों की सेवा करने में आगे रहते हैं।उन्होंने कहा कि आज हमने भी अपने इस कर्तव्य का निर्वहन करते हुए कावड़ियों को फल,शीतल पेय एवं पानी की बोतलें दी गई,जिससे कि उन्हें राहत मिल सके।इस अवसर पर बंटी जैन,विक्रांत जैन,रानू गोयल, रजनीश गुप्ता,तुषार दुआ, विकास बंसल,निखिल सेठी,तुषार गोयल व जावेद अली आदि ने शिवभक्तों की सेवा में अपना सहयोग दिया।

सावन तीज महोत्सव में झूला, व्यंजन और तीज क्वीन का जलवा-अग्रवाल महिला संघ द्वारा भव्य आयोजन

चित्र
सावन तीज महोत्सव में झूला, व्यंजन और तीज क्वीन का जलवा- अग्रवाल महिला संघ द्वारा भव्य आयोजन लखीमपुर। अग्रवाल महिला संघ द्वारा 20 जुलाई को श्री महाराजा अग्रसेन विद्या मंदिर, मारवाड़ी मंदिर प्रांगण में सावन तीज महोत्सव का भव्य और रंगारंग आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम संघ की अध्यक्ष श्रीमती पूनम मित्तल की अध्यक्षता में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत तीज स्पेशल डांस परफॉर्मेंस से हुई, जिसे नूपुर अग्रवाल, पूजा अग्रवाल और चेतना अग्रवाल ने खूबसूरती से प्रस्तुत किया। उनकी प्रस्तुति ने कार्यक्रम को भावनात्मक और सांस्कृतिक रंगों से सराबोर कर दिया। इसके बाद मैंगो डिश प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें मधु अग्रवाल, प्रीति अग्रवाल, संगीता अग्रवाल, पूजा गोयल, शिवांगी अग्रवाल एवं मधुर अग्रवाल सहित कई प्रतिभागियों ने भाग लिया। एक से बढ़कर एक स्वादिष्ट और आकर्षक मैंगो डिशेज़ सभी के आकर्षण का केंद्र रहीं। विशेष आकर्षण रहा ‘कान्हा जी का झूला सजाओ’ प्रतियोगिता, जिसमें शुभी अग्रवाल, निक्की मित्तल, नीतू अग्रवाल, नीरू अग्रवाल, स्वीटी अग्रवाल, शालू डालमिया, वर्तिका अग्रवाल व किरण अग्रवाल ने भाग लिया...