संदेश

जुलाई, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

प्रदेश में विद्युत सप्लाई को लेकर पावर कॉरपोरेशन से निर्देश जारी

चित्र
लखनऊ बिग ब्रेकिंग प्रदेश में विद्युत सप्लाई को लेकर पावर कॉरपोरेशन से निर्देश जारी मुख्यमंत्री योगी के सख्त निर्देश के बाद बिजली सप्लाई को लेकर आदेश जारी जिला मुख्यालय पर 24 घंटे लगातार बिजली सप्लाई के निर्देश। तहसील स्तर पर 21 घंटे 30 मिनट होगी बिजली सप्लाई। ग्रामीण क्षेत्रों में 18 घंटे बिजली सप्लाई के निर्देश। विद्युत सप्लाई सुनिश्चित करने के लिए तत्काल फाल्ट ठीक करने के निर्देश विद्युत फाल्ट होने पर कटी बिजली को अतिरिक्त सप्लाई देकर करना होगी पूरी UPPCL चेयरमैन आशीष गोयल ने प्रदेश के सभी डिस्काम को जारी किया निर्देश पूर्वांचल, मध्यांचल, दक्षिणांचल, पश्चिमांचल, केस्को को निर्देश जारी

बिजली की अघोषित कटौती बंद नहीं की गई तो सर्व समाज के लोग हिंडौन 220 के वी बिजली ग्रेड स्टेशन का घेराव कर अनिश्चितकालीन धरना शुरू करेंगे।

 सूरौठ में बिजली की अघोषित कटौती बंद नहीं की गई तो 220 केवी ग्रिड स्टेशन का घेराव कर शुरू करेंगे धरना सर्व समाज के लोगों ने बिजली निगम के एमडी को पत्र भेज कर दी चेतावनी   भरतपुर जिले के पड़ोसी गांव जगमग एवं सूरौठ में अंधेरा  सूरौठ। करौली जिले की सीमा पर स्थित कस्बा सूरौठ में पिछले कई सप्ताह से की जा रही बिजली की अघोषित कटौती से आम जन में गुस्सा व्याप्त है। सर्व समाज के लोगों ने मंगलवार को बैठक आयोजित कर बिजली निगम के एमडी के नाम पत्र लिखा जिसमें चेतावनी दी गई है कि यदि सूरौठ तहसील मुख्यालय पर की जा रही बिजली की अघोषित कटौती बंद नहीं की गई तो सर्व समाज के लोग हिंडौन 220 के वी बिजली ग्रेड स्टेशन का घेराव कर अनिश्चितकालीन धरना शुरू करेंगे। लोगों ने इस बात पर भी आक्रोश जताया कि कस्बा सूरौठ से सटे भरतपुर जिले के पड़ोसी गांव पूरी रात बिजली से जगमग रहते हैं लेकिन तहसील मुख्यालय होने के बावजूद भी कस्बे में अंधेरा बना रहता है। लोगों ने बताया कि पिछले कई सप्ताह से कस्बा सूरौठ में लोड सेटिंग के नाम पर हिंडौन 220 केवी ग्रिड स्टेशन से बिजली की अघोषित कटौती की जा रही है। रात्रि ...

नाथ समाज की सूरौठ तहसील कार्यकारिणी के निर्विरोध चुनाव संपन्न, जगदीश योगी बने अध्यक्ष फोटो

चित्र
नाथ समाज की सूरौठ तहसील कार्यकारिणी के निर्विरोध चुनाव संपन्न, जगदीश योगी बने अध्यक्ष फोटो  सूरौठ। राजस्थान नाथ समाज की बैठक गांव ढिंढोरा में आयोजित की गई। बैठक में नाथ समाज की सूरौठ तहसील कार्यकारिणी के निर्विरोध चुनाव कराए गए। इस अवसर पर जगदीश योगी ढिंढोरा को आम समिति से नाथ समाज का अध्यक्ष चुना गया। बैठक में तहसील क्षेत्र के सभी गांवों से नाथ समाज के प्रतिनिधि मौजूद रहे। राजस्थान नाथ समाज के युवा प्रदेश उपाध्यक्ष दरब सिंह योगी ने बताया कि सभी की सहमति से पूरन सूरौठ को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, ओम प्रकाश जटवाड़ा को उपाध्यक्ष, मिश्रीलाल फौजी रीझवास को सचिव, भूर सिंह खिजूरी को मीडिया प्रभारी, चंदन लाल ताहरपुर को उपसचिव, तस्वीर सिंह हुक्मी खेड़ा को कोषाध्यक्ष एवं सुगर सिंह ताहरपुर को संरक्षक सदस्य चुना गया। निर्विरोध चुनाव संपन्न होने के बाद नवनिर्वाचित तहसील अध्यक्ष जगदीश योगी एवं कार्यकारिणी पदाधिकारियों को राजस्थान नाथ समाज के युवा प्रदेश उपाध्यक्ष दरब सिंह योगी सूरौठ , करौली जिला अध्यक्ष राजेंद्र योगी एवं वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष अमरनाथ योगी ने प्रमाण पत्र भैट कर सम्मानित किया। बैठक मे...

महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से संपन्न किए गए गोद भराई कार्यक्रम

चित्र
 सूरौठ में आंगनवाड़ी केंद्र पर गोद भराई कार्यक्रम आयोजित फोटो  सूरौठ। राज्य सरकार की और से संचालित समेकित बाल विकास सेवा योजना के तहत मंगलवार को सूरौठ तहसील मुख्यालय पर स्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 5 पर गोद भराई कार्यक्रम आयोजित किया गया। महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से संपन्न किए गए गोद भराई कार्यक्रम के दौरान महिला पर्यवेक्षक सुमन लता जैन ने गर्भवती महिला सोना बंसीवाल पत्नी विनोद बंसीवाल की नारियल, बताशे एवं फलों से गोद भरी एवं तिलक लगाकर रस्म अदा की। इस अवसर पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सुनीता मीणा ने गर्भवती महिला सोना बंसीवाल को टीकाकरण, पोषण, अच्छे खानपान एवं प्रसव के बारे में जानकारी दी।

पुलिस जाब्ते पर जानलेवा हमला कर ट्रैक्टर एवं कंप्रेशर मशीन को छुड़ाने के मामले में फरार चल रहे चार इनामी बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार फोटो

चित्र
पुलिस जाब्ते पर जानलेवा हमला कर ट्रैक्टर एवं कंप्रेशर मशीन को छुड़ाने के मामले में फरार चल रहे चार इनामी बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार फोटो सूरौठ। पुलिस जाब्ते पर जानलेवा हमला कर ट्रैक्टर एवं कंप्रेशर मशीन छुड़ाने के मामले में चार माह से फरार चार इनामी बदमाशों को सूरौठ पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता अर्जित की है। गिरफ्तार किए गए चारों खनन माफियाओं पर दो -2 हजार रुपए का इनाम घोषित था। थाना प्रभारी महेश कुमार मीणा ने बताया कि थाना क्षेत्र के गांव आरेनी गुर्जर में अवैध खनन की शिकायत मिलने पर 5 मार्च 2024 को पुलिस ने जब दबिस दी तो डांग क्षेत्र में अवैध खनन कर रहे गांव आरेनी गुर्जर निवासी दीपक उर्फ मित्तल, श्रीमन गुर्जर, कपूर गुर्जर एवं रमेश सिंह गुर्जर ने पुलिस जाब्ते पर जानलेवा हमला बोलकर पुलिस की ओर से पकड़ी गई कंप्रेसर मशीन एवं ट्रैक्टर को छुडा ले गए। इस मामले में चारों आरोपी घटना के बाद से ही फरार चल रहे थे। थाना प्रभारी ने बताया कि हिंडौन नई मंडी थाने के कांस्टेबल निरंजन सिंह को सूचना मिली कि चारों आरोपी जटनंगला बस स्टैंड पर खड़े हुए हैं। इस पर कांस्टेबल निरंजन सिंह एवं सूरौ...

सूचना आयुक्त से मिला ब्राह्मण समाज के पदाधिकारियों का शिष्टमंडल, विभिन्न समस्याओं के संबंध में की परिचर्चा फोटो

चित्र
सूचना आयुक्त से मिला ब्राह्मण समाज के पदाधिकारियों का शिष्टमंडल, विभिन्न समस्याओं के संबंध में की परिचर्चा फोटो सूरौठ। सूरौठ तहसील एवं चौबीसा ब्राह्मण समाज के पदाधिकारियों का शिष्टमंडल राज्य के नवनियुक्त सूचना आयुक्त टीकाराम शर्मा से जयपुर में मिला। ब्राह्मण समाज के लोगों ने विभिन्न समस्याओं के बारे में सूचना आयुक्त शर्मा से परिचर्चा की। इस अवसर पर ब्राह्मण समाज के पदाधिकारियों ने सूचना आयुक्त शर्मा का साफा पहनाकर एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मान किया।चौबीसा ब्राह्मण समाज के प्रवक्ता एवं सूरौठ समाज के सहमंत्री नरेंद्र बाबा ने बताया कि ब्राह्मण समाज के पदाधिकारियों ने जयपुर पहुंचकर राज्य सरकार की ओर से पिछले दिनों नियुक्त किए गए सूचना आयुक्त टीकाराम शर्मा से मुलाकात की। इस अवसर पर ब्राह्मण समाज चौबीसा अध्यक्ष प्रकाश नारायण सहारिया, सूरौठ ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष बालकृष्ण शर्मा, तहसील महामंत्री वेद प्रकाश शर्मा, चौबीसा उपाध्यक्ष कैलाश चंद्र उपाध्याय , महामंत्री हरिश्चंद्र शर्मा,, कोषाध्यक्ष नरोत्तम शर्मा रारा, प्रवक्ता नरेंद्र बाबा, संगठन मंत्री ओमप्रकाश टाइगर, कार्यकारिणी सदस्य मदन म...

5 लाख नहीं मिले तो पत्नी को मार डाला- सूत्र

चित्र
अब तक आपने मेरी 5 लाख रू0 की मांग की पूर्ति नहीं की। जब तक 5 लाख रू० नहीं दोगे तब तक में गोलो को यहाँ से नहीं ले जाउंगा। तब गोलों के माता पिता ने कहा कि हम गरीब आदमी हैं। हम पर आपकी 5 लाख रू० की मांग की पूर्ति नहीं हो सकेगी। आरोपी सतवीर प्रार्थीया की लडकी गोलों को गाँव हाथीपुरा से अपने गाँव पाली ले आया। 24 जुलाई 2024 को समय करीब सुबह 10 बजे छोटी लडकी पूर्ति को रामनिवास का फोन आया। कि गोलो बीमार है हम अस्पताल हिण्डौन लाये हैं। पुत्री पूर्ति ने बातें अपने माता पिता को बतायी। तब गोलो के माता पिता व परिवारजन 24जुलाई 024 को हिण्डौन सरकारी अस्पताल में आये।पुत्री गोलो उर्फ अनीता से मिले तब गोलो के दाहिने कान से खून बह रहा था और उस कान पर रूई का फोहा लग रहा था। ये गोलो के पिता महेश ने देखा है, और गोलो से वार्तालाप करना चाहा तो गोलो बोलचाल करने में असमर्थ थी।  तब इसके बाद गोलों के माता पिता व परिवारजन ने डॉक्टर से बात की तो डाक्टर ने बताया कि इसके शरीर में अन्दरूनी गहरी चोट है।, जिससे कान से खून बह रहा है।तब गोलो को गम्भीर हालत होने के कारण एसएमएस हास्पीटल जयपुर के लिए रैफर कर दिया। 24 जु...

आज नाग पंचमी के शुभ अवसर पर, दिनांक 25 जुलाई 2024 गुरुवार में, सुबह 10:00 बजे, जिला करौली,भाजपा जिला अध्यक्ष ,लज्जा रानी अग्रवाल, के साथ, निशा अग्रवाल, रमा सिंगल, सीता गर्ग, लक्ष्मी मसान, हेमलता गर्ग,अरुणा गर्ग, रेनू गर्ग, मंजू गोयल हनुमान टॉकीज, मंजू गोयल जीयाजी शूटिंग, ममता बंसल, सरोज जैतवाल, आशा बंसल, रुक्मिणी देवी, ममता देवी, आशा देवी, अनीता वझेडा, मिनी अग्रवाल, रजनी गुप्ता, रूपाली, छवी गुप्ता, नीरज गुप्ता आदि सभी बहनों ने ,बैठक वाले हनुमान मंदिर,भायलापुरा, हिंडौन सिटी, जिला करौली में, नाग पंचमी महोत्सव पर, विधि विधान से, पूजा अर्चना कर, भजन गीत गाकर, कहानी सुनकर, बबुल के कांटों में ब्रा पोकर ,नाग देवताओं को, दूध पिलाकर ,अपने -अपने परिवार की, खुशाली व लंबी उम्र की कामना की।

चित्र
 आज नाग पंचमी के शुभ अवसर पर, दिनांक 25 जुलाई 2024 गुरुवार में, सुबह 10:00 बजे, जिला करौली,भाजपा जिला अध्यक्ष ,लज्जा रानी अग्रवाल, के साथ, निशा अग्रवाल, रमा सिंगल, सीता गर्ग, लक्ष्मी मसान, हेमलता गर्ग,अरुणा गर्ग, रेनू गर्ग, मंजू गोयल हनुमान टॉकीज, मंजू गोयल जीयाजी शूटिंग, ममता बंसल, सरोज जैतवाल, आशा बंसल, रुक्मिणी देवी, ममता देवी, आशा देवी, अनीता वझेडा, मिनी अग्रवाल, रजनी गुप्ता, रूपाली, छवी गुप्ता, नीरज गुप्ता आदि सभी बहनों ने ,बैठक वाले हनुमान मंदिर,भायलापुरा, हिंडौन सिटी, जिला करौली में, नाग पंचमी महोत्सव पर, विधि विधान से, पूजा अर्चना कर, भजन गीत गाकर, कहानी सुनकर, बबुल के कांटों में ब्रा पोकर ,नाग देवताओं को, दूध पिलाकर ,अपने -अपने परिवार की, खुशहाली व लंबी उम्र की कामना की, जय जय नाग पंचमी जय जय भोलेनाथ।।

बजट रेलकर्मियों के लिए बहुत ही निराशाजनक रतनेश वर्मा, जोनल जॉइंट सेक्रेटरी , ECREU

चित्र
बजट रेलकर्मियों के लिए बहुत हीं निराशाजनक रतनेश वर्मा, जोनल जॉइंट सेक्रेटरी , ECREU केंद्रीय सरकार द्वारा पारित बित्त बजट-2024 के बारे में विचार देते हुए ईस्ट सेंट्रल रेलवे इम्प्लाइज यूनियन के जोनल जॉइंट सेक्रेटरी श्री रतनेश वर्मा ने कहा कि यह बजट रेल-कर्मियों के आशाओं पर पानी फेरने वाला बजट है । *NPS को हटाकर OPS करने वाले माँगो को सरकार ने न केवल नजरअंदाज कर दिया बल्कि अब NPS की कटौती भी 10% से बढ़ाकर 14% कर दी गयी है।* आठवें वेतन आयोग के गठन के बारे में सरकार का नजरिया साफ नहीं है। *जब आठवें वेतन आयोग की सिपारिशें 1 जनवरी 2026 से लागू होनी है,तो अभी तक आयोग का गठन हो जाना चाहिए था ।* कोरोना काल के 18 महीने के लंबित महंगाई भत्ता के भुगतान पर भी सरकार का रवैया सकारात्मक नही है। *अभी महंगाई भत्ता 50% हो जाने के बाद भी नियमानुसार उसे बेसिक में मर्ज नही किया जा रहा है।* रेलवे के ग्रुप-सी तथा डी संवर्ग को मिलनेवाले *बोनस के रकम को सातवे बेतन आयोग के मिनीमम बेसिक के आधार किया जाना चाहिए था।* रेलकर्मी को *पचास लाख का बीमा देने के माँग पर भी सरकार द्वारा कदम नहीं उठाया गया ।* सरकार द्वारा टेक...

भारतीय रेल संघर्ष मोर्चा ने की घोषणा रेलवे हमारी संपत्ति किसी की जागीर नहीं

चित्र
दिनांक 24 जुलाई, 2024 रेल हमारी आपकी, नरेन्द्र मोदी की जागीर नहीं इधर भारतीय रेल स्लीपर श्रेणी एवं सामान्य श्रेणी के डिब्बों में कटौती कर एअर कण्डीशण्ड डिब्बों की संख्या बढ़ा रही है। स्लीपर श्रेणी का किराया सामान्य श्रेणी के किराए से डेढ़ गुना से ज्यादा होता है व ए.सी. तृतीय श्रेणी का किराया स्लीपर श्रेणी से दो गुना से ढाई गुना होता है। आजकल बस कर किराया सामान्य श्रेणी के किराए से से तीन गुना से ज्यादा हो गया और लगभग रेलवे के ए.सी. तृतीय श्रेणी के किराए के बराबर हो गया है। यह सोचने का विषय है कि जिस देश में इंसान सामान्य श्रेणी में जानवरों की तरह सफर करने को तैयार होता है तो उसकी मजबूरी ही होगी कि वह उससे ज्यादा पैसे नहीं खर्च कर सकता। यदि सामान्य श्रेणी और स्लीपर श्रेणी के डिब्बों की संख्या कम की जाएगी तो भारत का आम यात्री कैसे यात्रा करेगा? यदि हमारे संविधान में दिए गए मौलिक अधिकार अनुच्छेद 19 (घ) कि कोई देश में कहीं भी यात्रा कर सकता है का उल्लंघन है क्योंकि रेलवे ही यात्रा करने का सबसे सस्ता साधन है। आज लखनऊ के चारबाग उत्तर रेलवे स्टेशन के बाहर दिन में 11 बजे से 2 बजे तक एक प्रदर्श...

आदिवासी हेयर ऑयल में 101 जड़ी-बूटियों का दावा पूरी तरह से झूठा है- डॉ. सिन्हा

चित्र
 नई दिल्ली. हेयर ट्रांसप्लांट विशेषज्ञ डॉ. अशोक सिन्हा ने हाल ही में एक वीडियो में आदिवासी हेयर ऑयल के चमत्कारी दावों पर बड़ा खुलासा किया है। उनके अनुसार, यह hair ऑयल पूरी तरह से धोखा है और इसके दावे पूरी तरह से झूठे हैं। उनके इस वीडियो ने इंटरनेट पर हंगामा मचा दिया है।डॉ. अशोक सिन्हा ने अपने वीडियो में इन दावों की सच्चाई उजागर की। उन्होंने कहा कि आदिवासी हेयर ऑयल में 101 जड़ी-बूटियों का दावा पूरी तरह से झूठा है। डॉ. सिन्हा ने बताया कि उन्होंने इस ऑयल का माइक्रोस्कोपिक एनालिसिस किया, जिसमें केवल 20 से 30 जड़ी-बूटियों के अंश मिले।  डॉ. सिन्हा ने कहा, "यह ऑयल सिर्फ मार्केटिंग का एक झांसा है। इसमें कोई भी विशेष औषधीय गुण नहीं है। इसे बनाने की प्रक्रिया भी आयुर्वेदिक नहीं है, बल्कि यह एक क्रूड तरीका है जिसमें जड़ी-बूटियों को गर्म तेल में फ्राई किया जाता है। इससे औषधीय गुण कम हो जाते हैं और इसका असर नहीं होता।"डॉ. सिन्हा ने आदिवासी हेयर ऑयल बनाने वालों को एक खुली चुनौती दी है। उन्होंने कहा कि यदि यह ऑयल वाकई में चमत्कारी है, तो इसे 50 मरीजों पर साइंटिफिक तरीके से टेस्ट किया जाए। ड...

मानक के अनुरूप संचालित हो स्कूली वाहन, कराए स्कूली वाहनों का फिटनेस : डीएम

चित्र
जिला सड़क सुरक्षा समिति : डीएम ने ली बैठक, दिए निर्देश चालक-परिचालकों के लिए लगवाएं नेत्र परीक्षण शिविर भीड़-भाड़ वाले एरिया में जमीन चिन्हित कर पार्किंग को ईओ बनाए व्यवस्थित मानक के अनुरूप संचालित हो स्कूली वाहन, कराए स्कूली वाहनों का फिटनेस : डीएम जेब्रा क्रॉसिंग के फीके पड़ते रंग को पुनः करवाएं पेंट लखीमपुर खीरी 24 जुलाई। सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाएं जाने, यातायात नियमों के प्रति आमजन को जागरूक करने के उद्देश्य से शुक्रवार को कलेक्ट्रेट में डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक ली। बैठक का संयोजन, संचालन पीडब्ल्यूडी निर्माण खंड (तृतीय) के अधिशाषी अभियंता अनिल कुमार यादव और एआरटीओ अखिलेश द्विवेदी ने संयुक्त रूप से किया।  बैठक की अध्यक्षता करते हुए डीएम ने जिले में घटित दुर्घटनाओ का विश्लेषण करते हुए नए ब्लैक स्पॉट एवं बनरेबल लोकेशन चिन्हित करने के निर्देश दिए। जेब्रा क्रॉसिंग का रंग जहां हल्का पड़ गया, वहा पुनः पेंट करवाएं। परिवहन विभाग ट्रांसपोर्टर के समन्वय से चालक-परिचालकों के लिए नेत्र परीक्षण शिविर लगवाएं। ईओ को निर्देशित किया कि भीड़-भाड़ वाले इलाकों मे...

वांछित अपराधियों की धरपकड़ अभियान के तहत हिण्डौन सिटी पुलिस टीम की प्रभावी कार्यवाही-

चित्र
 वांछित अपराधियों की धरपकड़ अभियान के तहत हिण्डौन सिटी पुलिस टीम की प्रभावी कार्यवाही-  थाना कोतवली हिण्डौनसिटी पर एक व्यक्ति को 185 एमवी एक्ट में व 06 व्यक्तियों को शान्ति भंग में किया गिरफतारः- पुलिस अधीक्षक जिला करौली बृजेश ज्योति आई.पी.एस. द्वारा वांछित अपराधियों की धरपकड हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत सत्येन्द्रपाल सिहं आरपीएस अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिण्डौन सिटी एवं गिरधर सिहं आरपीएस पुलिस उप अधीक्षक  हिण्डौन सिटी के निकटतम सुपरवीजन में थानाधिकारी हरलाल पु०नि० थाना हिण्डौन सिटी के निर्देशन एक व्यक्ति को 185 एमवी एक्ट में व 08 व्यक्तियों को शान्ति भंग करने पर गिरफतार किया गया। शान्ति भंग करने पर आठ व्यक्तियों को किया गिरफतारः- दिनाँक 23.07.2024 को श्री भूरसित भूरसिहं हैड कानि 1670 मय जाप्ता द्वारा दौराने गश्त आम सडक पर शान्ति भंग करने पर 01. धर्मेन्द्र पुत्र विष्णु जाति जाटव उम्र 35 साल निवासी फुलवाड़ा थाना सदर हिण्डौन 02. विष्णु पुत्र लज्जाराम जाति गुर्जर उम्र 40 साल निवासी सूरज कॉलोनी हिण्डौन सिटी बाना हिण्डौन सिटी जिला करौली 03. रजनेश पुत्र केशव जाति धाकड उम्र 37 ...

पानी तेरे रंग हजार कहीं सुकून तो कहीं परेशानी

चित्र
आज हिण्डौन सिटी में हुई मूसलाधार बारिश से शहर हुआ जलमग्न। काफी दिनों से उमस से लोग रहे परेशान लोगो आज बारिश से मिली राहत मौसम हुआ सुहाना लोगो को बारिश से हुई आने जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ा ।शहर के कटरा बाजार में दुकानों मे घुसा पानी दुकानदार हुए परेशान।

हिंडौन सिटी के रेल स्टेशन पर अमृत भारत योजना में साढ़े 19 करोड़ की लागत से चल रहे विभिन्न निर्माण कार्यों का निरीक्षण करते कोटा मंडल के डीआरएम मनीष तिवारी।

चित्र
हिंडौन सिटी के रेल स्टेशन पर अमृत भारत योजना में साढ़े 19 करोड़ की लागत से चल रहे विभिन्न निर्माण कार्यों का निरीक्षण करते कोटा मंडल के डीआरएम मनीष तिवारी।  रेलवे के कई उच्चाधिकारी भी रहे उपस्थित। नगर परिषद के प्रतिपक्ष नेता दिनेश चंद सैनी, विजय पांडेय,विप्र फाउंडेशन के जिला महामंत्री त्रिवेद्र कुमार लाटा आदि ने हिंडौन सिटी में ट्रेनों के ठहराव के लिए डीआरएम को सौंपा ज्ञापन।

हिंडौन सिटी मिल्कीपुरा में घर में करंट दौड़ने से चार झूलसे,वृद्धा को भर्ती कराया..

चित्र
 हिंडौन सिटी  मिल्कीपुरा में घर में करंट दौड़ने से चार झूलसे,वृद्धा को भर्ती कराया... गांव मिल्कीपुर में मंगलवार को दोपहर खेतों पर खरपतवार कर घर आकर पहुंच सफाई करते समय करंट दौड़ने से 60 वर्षीय वृद्धा सहित चार जने झुलस गये, सभी को अस्पताल में लेकर आये। वृद्धा को घायल अवस्था में परिजनों ने राजकीय जिला अस्पताल भर्ती कराया हैं। राजकीय जिला अस्पताल की वरिष्ठ चिकित्सक डॉ आशीष शर्मा ने बताया कि मंगलवार को मिल्कीपुरा मे घर में सफाई पोछा देते समय घर मे करंट दौडने से 60बर्षीय वृद्धा इंदिरा जाटव करंट से झुलस गई।इसके अलावा 25 वर्षीय महिला अंजलि,11 माह का पुत्र आशीष पुत्र विश्वेंद्र, पांच बर्ष की रिंकिता पुत्री अजबसिंह करंट के झटको से झुलस गयी। वृद्धा के पुत्र विश्वेंद्र सिंह ने बताया कि मां इंदिरा जाटव खेतों पर खरपतवार कर घर आयी। और घर में सफाई पौछा कर रही थी। तभी घर में रखे पंखा एवं चारपाई में करंट दौड़ने से मां इंदिरा देवी गंभीर रूप से झुलस गई। इसके अलावा पत्नी अंजलि पुत्र आशीष तथा रिंकिता झूलस गयी। घर में करंट दौड़ने से परिवार में हड़कंप मच गया। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया।मां इंद...

हिंडौन सिटी कीटनाशक दवा की सेवन से युवक की हालत बिगड़ी...

चित्र
हिंडौन सिटी  कीटनाशक दवा की सेवन से युवक की हालत बिगड़ी... गांव महस्वा मे अज्ञात कारणों के चलते एक 25 वर्षीय युवक ने कीटनाशक दवा का सेवन करने से हालात बिगड़ गई,जिससे राजकीय जिला अस्पताल भर्ती कराया है।      राजकीय जिला अस्पताल के वरिष्ठ डॉक्टर डॉक्टर आशीष शर्मा ने बताया कि गांव महस्वा के 25 वर्षीय युवा के राममोहन पुत्र गंगा सहाय मंगलवार को दोपहर में कीटनाशक दवा का सेवन करने से हालत बिगड़ गयी। जिसे परिजनों ने राजकीय जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। युवक कीटनाशक दवा की सेवन करने के कारणों की परिजन जानकारी नही दे पाये हैं।

इनरव्हील क्लब ऑफ नवदिशा ने गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर मुड़िया महंत मंदिर के संस्कृत विद्यालय का दौरा किया और वहां के आचार्य तथा बटुकों का सम्मान किया।

चित्र
इनरव्हील क्लब ऑफ नवदिशा ने गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर मुड़िया महंत मंदिर के संस्कृत विद्यालय का दौरा किया और वहां के आचार्य तथा बटुकों का सम्मान किया।  सभी को अंग वस्त्र (अंगौछा) पहनाकर सम्मानित किया गया। विद्यालय के छात्रों ने मंत्रों का सुरीला उच्चारण कर पूरे वातावरण को भक्ति मय बना दिया। इस अवसर पर क्लब की सदस्याओं ने विद्यालय को खाने-पीने की वस्तुएं भेंट कीं। इस कार्यक्रम में क्लब की चार्टर प्रेसिडेंट कुमकुम गुप्ता, पास्ट प्रेसिडेंट सपना कंकड़, पास्ट प्रेसिडेंट शालिनी गुप्ता, अध्यक्षा गौरी गुप्ता, सचिव गुंजन गुप्ता, सरिता गुप्ता, रत्ना गुप्ता, पूनम चौरसिया और एडिटर प्रीति सिंह आदि मौजूद रहीं।

कारगिल विजय दिवस के अवसर पर सभी विधानसभाओं में मसाल जुलूस वीरांगनाओं का सम्मान शहीद स्थल पर विजय ज्योति जलाकर जिले में विभिन कार्यक्रम आयोजित होगे ।

चित्र
कारगिल विजय दिवस के अवसर पर भारतीय जनता युवा मोर्चा करौली द्वारा आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रम की तैयारी को लेकर हिंडौन सिटी में जिला प्रभारी सुनील शर्मा जी का मार्गदर्शन मिला। बैठक में जिला संयोजक भूपेन्द्र गुर्जर जिला उपाध्यक्ष राकेश डागुर मंडल उपाध्यक्ष सचिन बैंसला दिनेश जटनगला लुकमान राकेश सैन यश जैन आदि प्रमुख कार्यकर्ताओं के साथ आयोजित बैठक में चर्चा की गयी  इस अवसर पर जिला संयोजक भूपेन्द्र गुर्जर ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष अंकित चेची जिला प्रभारी सुनील शर्मा के निर्देशानुसार कारगिल विजय दिवस के अवसर पर सभी विधानसभाओं में मसाल जुलूस वीरांगनाओं का सम्मान शहीद स्थल पर विजय ज्योति जलाकर जिले में विभिन कार्यक्रम आयोजित होगे ।

अज्ञात लोगों के द्वारा भीमसिंह सैनी से की गयी मारपीट

चित्र
अज्ञात लोगों के द्वारा भीमसिंह सैनी की मारपीट  हिंडौन सिटी ररापतीया का पूरा पिपरीवाडा वार्ड नंबर 50 मे भीमसिंह सैनी पुत्र श्री गिल्लीराम सैनी निवासी ररापतीया का पूरा पिपरीवाडा वार्ड नंबर 50 मे आज रात अज्ञात लोगों के द्वारा मारपीट के फाफानंद आश्रम के सामने खोहरा के पास में पटक दिया गया है  जिनको सुबह पता लगने पर परिवारजन एवं दिनेश चन्द सैनी नेता प्रतिपक्ष के द्वारा पुलिस अधीक्षक को सूचना दी गई सूचना देकर एंबुलेंस के द्वारा हिंडौन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया जहां पर पुलिस सदर और कोतवाली के थानाधिकारी हॉस्पिटल पहुंचे और बयान लेने की कोशिश की लेकिन अभी बयान देने की स्थिति में नहीं है इसीलिए बयान नहीं ले पाए

हिंडौन के श्याम भक्तों ने निकाली छप्पन भोग, फूल बंगला झांकी के साथ निशान यात्रा

चित्र
हिंडौन के श्याम भक्तों ने निकाली छप्पन भोग, फूल बंगला झांकी के साथ निशान यात्रा  खाटूश्याम जी में बाबा को लगाया छप्पन भोग, फूल बंगला की सजाई झांकी बड़ी संख्या में श्रद्धालु हुए शामिल हिंडौन के श्याम भक्तों की ओर से सीकर जिले के खाटूश्याम धाम में छप्पन भोग, फूल बंगला झांकी के साथ निशान यात्रा बहुत ही धूमधाम से निकाली गई। जिसमें हिण्डौन से 40 बसों व अन्य साधनों से श्रद्धालु शामिल हुए। वहीं सूत्रों के अनुसार श्याम भजन संध्या का भी आयोजन किया गया।

सौजन्या चौराहे से गुरु गोविंद सिंह चौक होते हुए हीरालाल धर्मशाला तक ट्रीगार्ड्स सहित वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने प्रभागीय वनाधिकारी दक्षिण संजय बिस्वाल के साथ 101वां पौधारोपित करते हुए शुभारंभ किया।

चित्र
शहर में पौधारोपण कार्यक्रम का हुआ भव्य आयोजन, डीएम ने किया शुभारंभ पौधारोपण में यूवी प्रोटेक्टेड, बायोडिग्रेडेबल ट्रीगार्ड का हुआ प्रयोग सौजन्या से गुरु गोविंद चौक, हीरालाल धर्मशाला तक हुआ ट्रीगार्ड्स सहित पौधारोपण लखीमपुर खीरी 18 जुलाई। नगर पालिका परिषद, पर्यावरण मित्र समूह, वन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में गुरुवार को शहर में "वृहद पौधारोपण अभियान" कार्यक्रम हुआ। सौजन्या चौराहे से गुरु गोविंद सिंह चौक होते हुए हीरालाल धर्मशाला तक ट्रीगार्ड्स सहित वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने प्रभागीय वनाधिकारी दक्षिण संजय बिस्वाल के साथ 101वां पौधारोपित करते हुए शुभारंभ किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने कहा कि "एक पेड़ मां के नाम" लगाने की योजना के साथ साथ यहां तो स्वयं मातृ शक्ति पौध लगा रहीं और पर्यावरण मित्र समूह ने निःसंदेह एक अद्भुत कार्य किया है। पर्यावरण मित्र समूह के कार्यों की सराहना करते हुए पर्यावरण मित्र समूह को 'प्लांटेशन मेक सस्टेनेबिलिटी' टैग लाइन दी।  डीएम ने दिया "एक पेड़ मां के नाम पर" ल...

आओ धारा सजाए ..इस अभियान के अंतर्गत पर्यावरण मित्र समूह के द्वारा भारतीय योग संस्थान की अध्यक्षा श्रीमती अर्चना श्रीवास्तव के नेतृत्व में कुछ फलदार ,कुछ छायादार, कुछ चिकित्सकीय पौधे प्रदान किए गए

चित्र
लखीमपुर खीरी में चारों ओर वृक्षारोपण की सक्रियता पर्यावरण मित्र समूह के द्वारा की जा रही है जिसमें सभी संस्थान बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं और भारतीय योग संस्थान के अध्यक्षता में श्रीमती अर्चना श्रीवास्तव ने बहुत ही अनूठा कार्य किया है जिसमें उन्होंने कुछ चिकित्सा से संबंधित पौधे भी वृक्षारोपण के लिए दिए हैं जिससे कि आने वाले समय में सभी के लिए सहायक सिद्ध हो आओ धारा सजाए ..इस अभियान के अंतर्गत पर्यावरण मित्र समूह के द्वारा भारतीय योग संस्थान की अध्यक्षा श्रीमती अर्चना श्रीवास्तव के नेतृत्व में कुछ फलदार ,कुछ छायादार, कुछ चिकित्सकीय पौधे जेलर हरवंश पांडे जी को दिए गए.....पांडे जी की वृक्षारोपण के प्रति सक्रियता सराहनीय है।

रेलवे में अब से वेटिंग लिस्ट का झंझट खत्म और भी कई हुए हैं परिवर्तन

चित्र
 रेलवे सूचना ======================= 1 जुलाई 2024 से रेलवे के ये 10 नियम बदल गए.... ======================= 1) वेटिंग लिस्ट का झंझट खत्म होगा। रेलवे द्वारा चलाई जाने वाली सुविधा ट्रेनों में यात्रियों को कंफर्म टिकट की सुविधा दी जाएगी. ................................... 2) 1 जुलाई से तत्काल टिकट कैंसिल कराने पर 50 फीसदी राशि वापस की जाएगी. ................................... 3) एक जुलाई से तत्काल टिकट के नियमों में बदलाव किया गया है। एसी कोच के लिए सुबह 10 बजे से 11 बजे तक जबकि स्लीपर कोच की बुकिंग सुबह 11 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगी। ................................... 4) 1 जुलाई से राजधानी और शताब्दी ट्रेनों में पेपरलेस टिकटिंग की सुविधा शुरू की जा रही है। इस सुविधा के बाद शताब्दी और राजधानी ट्रेनों में पेपर टिकट नहीं मिलेगा, बल्कि आपके मोबाइल पर टिकट भेज दिया जाएगा। ........................ 5) जल्द ही अलग-अलग भाषाओं में रेलवे टिकटिंग की सुविधा शुरू होने जा रही है. अभी तक रेलवे में हिंदी और अंग्रेजी में टिकट मिलते थे, लेकिन नई वेबसाइट के बाद अब अलग-अलग भाषाओं में टिकट की बुकिंग क...

वर्ल्ड ब्राह्मण फेडरेशन सोशल एक्टीविटी ग्रुप - बैठक में तीज महोत्सव आयोजन का निर्णय

चित्र
वर्ल्ड ब्राह्मण फेडरेशन सोशल एक्टीविटी ग्रुप - बैठक में तीज महोत्सव आयोजन का निर्णय रायपुर, वर्ल्ड ब्राह्मण फेडरेशन छ.ग. सोशल एक्टीविटी ग्रुप की बैठक श्री जगन्नाथ मन्दिर परिसर, रायपुर में श्री पुरिंदर मिश्रा जी, श्री जगन्नाथ मंदिर ट्रस्टी एवं विधायक रायपुर उत्तर के मुख्य आतिथ्य एवं श्री अरविन्द ओझा, प्रदेश अध्यक्ष की अध्यक्षता में संपन्न हुई. माननीय अतिथि श्री पुरन्दर मिश्रा जी का सभी सदस्यों ने पुष्पगुच्छ एवं शाल द्वारा सम्मान किया एवं भगवान श्री जगन्नाथ रथ यात्रा की शुभकामनाएं दी.  बैठक में प्रदेश अध्यक्ष अरविन्द ओझा ने संगठन के आगामी कार्यक्रम सावन माह में भगवान शंकर का अभिषेक एवं महिलाओं हेतु तीज महोत्सव के आयोजन के विषय में सभी सदस्यों को अवगत कराया. महिला अध्यक्ष नमिता शर्मा ने तीज महोत्सव अवसर पर छत्तीसगढ़ स्तरीय महिलाओं की नृत्य प्रतियोगिता के विषय में विस्तार से बताते हुए सहभागिता की अपील की एवं सांस्कृतिक सचिव प्रीति मिश्रा नृत्य प्रतियोगिता के नियम व शर्तो की जानकारी प्रदान की. सभी की उपस्थित सदस्यों ने तीज महोत्सव कार्यक्रम की समय सारणी व संयोजक सह संयोजक चयन पर सहमति ...

डीएम ने लिया ख़बर का संज्ञान, पीडब्ल्यूडी ने कराई ओवरब्रिज की सड़क की मरम्मत

चित्र
डीएम ने लिया ख़बर का संज्ञान, पीडब्ल्यूडी ने कराई ओवरब्रिज की सड़क की मरम्मत लखीमपुर खीरी 16 जुलाई। "संभल कर चलिए, ये है शहर का ओवर ब्रिज" नामक शीर्षक से प्रकाशित खबर का डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने संज्ञान लेकर लोक निर्माण विभाग से इसकी रिपोर्ट तलब की। डीएम के निर्देश मिलते ही लोक निर्माण विभाग हरकत में आ गया। पीडब्लूडी निर्माण खंड-प्रथम अधिशासी अभियंता केके झा ने बताया कि वर्तमान में अत्याधिक वर्षा के कारण बिलरायां-पनवारी मार्ग के किमी 56 में पैच विकसित हो गये थे, जिसे तत्काल मरम्मत कराकर यातायात के लिए सुगम बना दिया गया है।

खीरी मे बाढ़ के बाद आक्रामक हो गए सांप, वैक्सीन की कमी" का डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने संज्ञान लिया- जिले में एन्टी स्नैक वीनम की पर्याप्त उपलब्धता : सीएमओ

चित्र
जिले में एन्टी स्नैक वीनम की पर्याप्त उपलब्धता : सीएमओ लखीमपुर खीरी 16 जुलाई। समाचार शीर्षक “खीरी मे बाढ़ के बाद आक्रामक हो गए सांप, वैक्सीन की कमी" का डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने संज्ञान लिया।  डीएम के निर्देश पर संबंधित समाचार के संबंध में वास्तविक तथ्यों से अवगत कराते हुए सीएमओ डॉ संतोष गुप्ता ने बताया कि जनपद के जिला चिकित्सालय, समस्त सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर एन्टी स्नैक वीनम की पर्याप्त उपलब्धता है तथा निरंतर उपलब्धता सुनिश्चित किये जाने के लिए जनपदीय नोडल अधिकारी द्वारा इसका पर्यवेक्षण किया जा रहा है। वर्तमान में सामुदायिक/प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर कुल 1158 ए०एस०वी० वायल तथा 1685 ए0एस0वी0 वायल जनपदीय केन्द्रीय औषधि भण्डार में उपलब्ध है तथा बाढ़ प्रभावित विकास खण्डों में अतिरिक्त वायल उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है।

गर्लफ्रेंड की ब्लैकमेलिंग से तंग आकर लखीमपुर खीरी के कारोबारी ने खुद को गोली मारकर किया सुसाइड

चित्र
गर्लफ्रेंड की ब्लैकमेलिंग से तंग आकर लखीमपुर खीरी के कारोबारी ने खुद को गोली मारकर किया सुसाइड  लखनऊ के सैरपुर थाना इलाके के होटल ड्रिप इन में एक कारोबारी ने अपनी गर्लफ्रेंड द्वारा ब्लैकमेलिंग किए जाने से तंग आकर खुद को गोली मारकर सुसाइड कर लिया. पुलिस को मौके से सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है, जिसमें कारोबारी ने लिखा है कि अगर मौत के बाद भी इंसाफ नहीं मिला तो आत्मा को शांति नहीं मिलेगी. सूत्रों के अनुसार, लखीमपुर के रहने वाले मनोज सोनी पेशे से व्यवसायी थे. उनकी लखीमपुर में दुकान थी, जहां उनकी जान पहचान एक युवती से हुई जोकि सीतापुर की रहने वाली है. युवती ने मनोज का नंबर लिया और उसे नंबर पर कॉल करने लगी. इसके बाद धीरे-धीरे युवती ने मनोज सोनी को अपने प्रेम जाल में फंसा लिया और दोनों आपस में करीब आ गए. धीरे-धीरे युवती मनोज से पैसे की मांग करने लगी और पैसा न मिलने पर उसे जेल भिजवाने की धमकी देती थी. इतना ही नहीं उसने एक बार रेप के आरोप में मनोज को जेल भी भिजवा दिया था. गर्लफ्रेंड की ब्लैकमेलिंग से तंग आकर मनोज लखीमपुर से सीतापुर चला आया था, लेकिन गर्लफ्रेंड ने उसे डराना धमकाना नहीं छोड़ा, ...

कहीं आप भी तो इंटरनेट बैंकिंग का गलत प्रयोग नहीं कर रहे

चित्र
अगर UPI या इंटरनेट बैंकिंग से पेमेंट करते समय आपका पैसा गलती से किसी दूसरे के अकाउंट में चला जाए तो आरबीआई द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार आप तुरंत टोल फ्री नंबर 18001201740 पर शिकायत दर्ज कराए। आपका पैसा वापस आपके अकाउंट में आ जाएगा। ध्यान रहे कि यूपीआई और नेट बैंकिंग से गलत खाता नंबर पर पेमेंट हो जाए तो सबसे पहले उपरोक्त नंबर पर इसकी शिकायत दर्ज कारें एवं इसके बाद संबंधित बैंक जाएं और फार्म भरकर इसकी जानकारी दें। अगर बैंक मदद करने से आनाकानी करे या मदद करने से मना करे तो उपरोक्त बैंक के खिलाफ bankingombudsman.rbi.org.in पर शिकायत करें। विदित हो कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की गाइडलाइन के अनुसार, ऑनलाइन पेमेंट के दौरान गलती से किसी ग्राहक के खाते की रकम किसी और के पास चली जाती है तो बैंक की जिम्मेदारी है कि वह शिकायत पर गौर करके 48 घंटे के भीतर रिफंड करे। याद रखें हमेशा यूपीआई और नेट बैंकिंग से पेमेंट करने के बाद फोन पर मिलने वाले मैसेज को डिलीट नहीं करें। इस मैसेज में PPBL नंबर होता है, जिसकी शिकायत के समय जरूरत पड़ती है। गलत ऑनलाइन पेमेंट होने पर बैंक में कॉल कर सारी जानकारी के साथ PPBL ...

जनपदवासियों के सहयोग के लिए जिला प्रशासन 24 घंटे तत्पर : डीएम

चित्र
जनपदवासियों के सहयोग के लिए जिला प्रशासन 24 घंटे तत्पर :  डीएम दैवीय आपदा की स्थितियों में सरल जानकारियो का रखें विशेष ध्यान लखीमपुर खीरी 16 जुलाई। जनपद खीरी के निवासियों से आग्रह करते हुए डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने कहा कि यदि किसी भी प्रकार की दैवीय आपदा जैसे : बिजली गिरना, सांप काटना या बाढ़ आना। ऐसी स्थितियों में कुछ सरल जानकारियो का विशेष ध्यान रखें। प्रशासन 24 घंटे जनपदवासियों के सहयोग के लिए तत्पर है। खुद को बचाएं और नजदीकी लोगों को भी इन जानकारियो के बारे में बताएं। डीएम की अपील, बाढ़ के पानी में बच्चों को खेलने, तैरने न दें डीएम ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि अपने बच्चों को अकेले तालाब व नदी में नहाने व खेलने न दें, परिवार का कोई बड़ा सदस्य बच्चों के साथ अवश्य जाये। आगामी वर्षा के मौसम में तालाबों में जलस्तर बढ़ने से दुर्घटना की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। कृपया सभी विशेष ध्यान रखें। यदि आपके क्षेत्र में बाढ़ आ जाती है तो कृपया ध्यान रखें कि बाढ़ के पानी से दूरी बनाए रखें। बच्चों को बाढ़ के पानी में खेलने, तैरने न दें। बाढ़ के पानी के संपर्क में आए खाने-पीने की वस्तुओं का ...

भारत विकास परिषद, नैमिष प्रान्त की संस्कृति शाखा, लखीमपुर खीरी ने अपना संकल्पित लक्ष्य पूरा किया...

चित्र
भारत विकास परिषद, नैमिष प्रान्त की संस्कृति शाखा, लखीमपुर खीरी ने अपना संकल्पित लक्ष्य पूरा किया... लखीमपुर, भा०वि०प० संस्कृति शाखा लखीमपुर खीरी द्वारा इस सत्र के प्रारम्भ में और फिर स्थापना दिवस के अवसर पर संपन्न हुई साधारण सभा में शाखाध्यक्ष एडवोकेट आर्येन्द्र सिंह ने संस्कृति शाखा की तरफ से 1100 पौधारोपण कर धरा श्रंगार का संकल्प लिया था। इस संकल्प को पूरा करने के लिए मैनीपुरवा गांव के पास स्थित सिंह फॉर्म हाउस में विगत 12 जुलाई से शाखा सदस्य, अन्य पर्यावरण प्रेमी लगातार प्रयासरत रहे। तेज बारिश के बाद धूप एवं छिटपुट बूंदाबादी से बढ़ी बेतहाशा उमस भरी गर्मी की परवाह न करते हुये अपने 1100पौधों को रोपित करने के लक्ष्य के सापेक्ष 1172 छायादार, औषधीय एवं फलदार पौधों का रोपण कर कार्य पूर्ण किया गया। इस मुहिम का पूरा व्यय स्वयं शाखा अध्यक्ष श्री सिंह ने वहन किया। कार्यक्रम विगत चार दिनों से अनवरत जारी रहा और समापन दिवस पर कार्यक्रम में भारत विकास परिषद के क्षेत्रीय सचिव (पर्यावरण) राजवीर सिंह इस मुहिम में शामिल होने के लिए ग्रामसभा सिसौना स्थित सिंह फार्महाउस पहुंचे और शाखा अध्यक्ष आर्येन्द्...

यूपी में राशन कार्ड को लेकर आ गई बड़ी खबर, निरस्त होंगे इतने हजार लोगों के कार्ड; शासन ने आदेश किए जारी

चित्र
यूपी में राशन कार्ड को लेकर आ गई बड़ी खबर, निरस्त होंगे इतने हजार लोगों के कार्ड; शासन ने आदेश किए जारी फिलहाल शासन से जिन आयकर दाताओं की रिपोर्ट जिला पूर्ति कार्यालय को मिली है उसमें दोनों शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के आय करदाता शामिल हैं। डीएसओ अंजनी सिंह का कहना है कि शासन से रिपोर्ट आई है जिसकी जांच ग्राम स्तर पर लेखपाल और ग्राम पंचायत अधिकारी से कराई जाएगी। सत्यापन रिपोर्ट मिलने के बाद सक्षम लोगों का राशनकार्ड काटकर जरूरतमंदों के बनाए जाएंगे अगर आप आयकर दाता हैं, लेकिन सरकारी गल्ले की दुकान से हर माह राशन ले रहे हैं। शासन की पड़ताल में खीरी जिले में पात्र गृहस्थी के 5024 ऐसे राशन कार्डधारक मिले हैं, जो आयकर दाता होते हुए भी हर महीने प्रति यूनिट पांच किलोग्राम गेहूं व चावल ले रहे हैं। इनमें शहरी और ग्रामीण क्षेत्र दोनों जगहों के कार्डधारक हैं।शासन ने भेजी है सूची  ग्रामीण क्षेत्रों में तो करीब 20 हजार ऐसे कार्डधारक हैं, जो अपने खेतों में उत्पादित गेहूं सरकार को बेचते हैं, लेकिन कोटे की दुकान से वह राशन भी ले रहे हैं। शासन ने जिला पूर्ति अधिकारी अंजनी कुमार सिंह को आयकर दाताओं की स...

राष्ट्रीय गौरव अवार्ड 2024 से अलंकृत हुए बागपत के विपुल जैन

चित्र
राष्ट्रीय गौरव अवार्ड 2024 से अलंकृत हुए बागपत के विपुल जैन - ईमानदारी, कर्तव्यनिष्ठा, समाजसेवी कार्यो, राष्ट्रहित में किये जा रहे कार्यो के लिए विपुल जैन को किया गया राष्ट्रीय गौरव अवार्ड 2024 से पुरस्कृत व सम्मानित - मेरी इस उपलब्धि में मेरे माता-पिता, गुरूजन, शुभचिंतक, पत्रकार साथी सहित वे सभी लोग शामिल है जिन्होंने मेरी गंभीर बीमारी में मद्द कर मुझको नवजीवन प्रदान किया - विपुल जैन मेरठ, उत्तर प्रदेश।  मेरठ की सीसीएस यूनिवर्सिटी में राष्ट्रीय गौरव अवार्ड 2024 का भव्य आयोजन किया गया। अवार्ड समारोह में देशभर के विभिन्न राज्यों की जानी-मानी हस्तियों ने शिरकत की। समारोह में नेशनल अवार्डी, गोल्ड़ मेड़लिस्ट व उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सम्मानित वरिष्ठ पत्रकार विपुल जैन बागपत को राष्ट्रीय गौरव अवार्ड 2024 से अलंकृत किया गया। विपुल जैन को यह पुरस्कार देश के 28 राज्यों में कार्य करने वाली और सेन्ट्रल विजिलेंस कमिशन और राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग से सम्बद्ध संस्था एंटी करप्शन मूवमेंट भारत द्वारा प्रदान किया गया। एंटी करप्शन मूवमेंट भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष डाक्टर ओमकार गुप्ता ने बताया कि विप...

भारत विकास परिषद, नैमिष प्रान्त की संस्कृति शाखा ने किया वृहद पौधारोपण...

चित्र
भारत विकास परिषद, नैमिष प्रान्त की संस्कृति शाखा ने किया वृहद पौधारोपण... भारत विकास परिषद संस्कृति शाखा ने अपने वृहद वृक्षारोपण को पूरा करते हुए आज यहां मैनीपुरवा गांव स्थित सिंह फॉर्म हाउस में पौधारोपण कर पर्यावरणीय संदेश दिया। इस वृक्षारोपण कार्यक्रम का संयोजन शाखाध्यक्ष एडवोकेट आर्येन्द्र पाल सिंह ने किया। गौरतलब है की विगत 10 जुलाई को भारत विकास परिषद के संस्थापना दिवस के अवसर पर आशीर्वाद होटल सभागार में शाखा द्वारा संपन्न हुई साधारण सभा में शाखाध्यक्ष एडवोकेट सिंह ने संस्कृति शाखा की तरफ से 1100 पौधारोपण कर धरा श्रंगार का संकल्प लिया था। इस संकल्प को पूरा करने के लिए मैनीपुरवा गांव के सिंह फॉर्म हाउस में विगत 12 जुलाई से शाखा सदस्य , अन्य पर्यावरण प्रेमी लगातार प्रयासरत हैं। समाचार लिखे जाने तक यहां 800 पौधे रोपे जा चुके हैं।  गत सप्ताह तेज बारिश के बाद धूप एवम् छिटपुट बूंदाबादी से बढ़ी बेतहाशा उमस भरी गर्मी के बीच आज शुरू हुए इस वृक्षारोपण कार्यक्रम की शुरुआत भारत माता एवम् स्वामी विवेकानंद को श्रद्धा नमन कर हुई। छायादार, फलदार एवम् औषधीय वृक्षों के पौध रोप कर संस्कृति शाखा ...

इनरव्हील क्लब ऑफ लखीमपुर नवदीशा सत्र 2024-25 का पद ग्रहण समारोह कुंवर खुशवत राय विद्यालय में संपन हुआ

चित्र
 इनरव्हील क्लब ऑफ लखीमपुर नवदीशा सत्र 2024-25 का पद ग्रहण समारोह कुंवर खुशवत राय विद्यालय में संपन हुआ जिसमे पूर्व अध्यक्ष कुमकुम गुप्ता जी ने 2024-25 की अध्यक्षा गौरी गुप्ता जी को कॉलर पहनाया और पिन लगाई साथ ही क्लब का चार्टर उनको सौंपा। अध्यक्षा गौरी गुप्ता जी ने अपनी टीम का सदन से परिचय कराया 2024-25 आई पी पी कुमकुम गुप्ता, सचिव गुंजन गुप्ता, उपाध्यक्ष दीपाली गुप्ता , कोषाध्यक्ष नीतू अग्रवाल, आई एस ओ कनक बरनवाल व एडिटर का कार्यभार प्रीति सिंह ने संभाला इस अवसर पर पी डी जी सरोज गुप्ता जी व छाया गुप्ता जी मौजूद रहीं और सभा की शोभा बढ़ाई । कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलित व इनरहील प्रार्थना से हुई । गणेश वंदना कौशीवी टंडन ने प्रस्तुत की। संस्था की तरफ से चैरिटी स्वरूप दो बालिकाओं को शिक्षा हेतु स्कूल फीस प्रदान की गई। सत्र 2023-24 की अध्यक्षा कुमकुम गुप्ता जी ने वर्ष भर विषेष सहयोग देने वाले सदस्यों को स्मृति चिन्ह एवं उपहार देकर सम्मानित किया और डिस्ट्रिक्ट से क्लब को मिले हुए स्मृति चिन्ह के बारे मैं जानकारी दी । अतिथियों के रूप में रोटरी क्लब से पधारे रो. संदीप गुप्ता, रो. ...

एलन गंज पहुंचे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और शोक संतप्त परिवार को ढाढस दिया व ₹ 50 हजार की धनराशि का चेक आथिर्क सहायता के रूप में प्रदान की।

चित्र
 एलन गंज पहुंचे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष  ==================== लखीमपुर खीरी । शिवानी का शव कन्धे पर ले जाने का विडिओ वायरल होने का संज्ञान लेते हुए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष माननीय श्री अजय राय जी ने आज दिनांक 14 जुलाई को एलन गंज का दौरा किया। श्री राय अपने काफिले के साथ परिवार से मिले। परिवार को मिलकर शोक संतप्त परिवार को ढाढस दिया व ₹ 50 हजार की धनराशि का चेक आथिर्क सहायता के रूप में प्रदान की। श्री राय का काफिला दोपहर करीब 2 बजे एलन गंज पहुंचा। साथ में श्री संजीव पान्डे जी राय बरेली , जिलाध्यक्ष श्री प्रह्लाद पटेल जी, जिला उपाध्यक्ष श्री रईस अहमद उस्मानी जी, पूर्व सांसद श्री रवि प्रकाश वर्मा जी, रवि गोस्वामी, संजय गोस्वामी, मोहन उत्प्रेती, दीपक बाजपेई, लतीफ, नवाज, एवं पूर्व जिलाध्यक्ष श्री इकबाल अहमद खान आदि मौजूद रहे।

सोशल मीडिया पर जिला लखीमपुर खीरी निवासी शहजाद अंसारी का तमंचे के साथ फोटो खिंचवानी पड़ी भारी

चित्र
थाना खीरी पुलिस द्वारा, सोशल मीडिया पर प्रसारित तमंचे के साथ फोटो प्रकरण में अभियुक्त मो0 शहजाद अंसारी पुत्र सत्तार को अवैध तमंचा के साथ गिरफ्तार किया गया दिनांक 13.07.2024 को थाना खीरी पुलिस द्वारा सोशल मीडिया पर प्रसारित तमंचे के साथ फोटो प्रकरण में अभियुक्त मो0 शहजाद अंसारी पुत्र सत्तार नि0 ग्राम दीनपुरवा थाना कोतवाली सदर जिला खीरी को 01 अदद तमंचा 315 बोर के साथ ग्राम दीनपुरवा से गिरफ्तार किया गया। मु0अ0सं0 312/24 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना व जिला खीरी    

इनर व्हील क्लब लखीमपुर खीरी ने नव दिशा द्वार कुंवर खुशवंत राय बालिका इंटर कॉलेज में एक महत्वपूर्ण पहल की शुरुआत की।

चित्र
इनर व्हील क्लब लखीमपुर खीरी ने नव दिशा द्वार कुंवर खुशवंत राय बालिका इंटर कॉलेज में एक महत्वपूर्ण पहल की शुरुआत की।  इस कार्यक्रम में बच्चों को पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता के महत्व के बारे में जानकारी दी गई। नवदिशा की सदास्याओं ने बच्चों को पेपर से पेपर बैग बनाना सिखाया, जो एक सराहनीय प्रयास था। इन बैगों को बच्चों ने अपने आस-पास के फल और सब्जी विक्रेताओं को बांटा। इस पहल का मुख्य उद्देश्य पॉलिथीन के उपयोग को कम करना और उसके दुष्प्रभावों से बचाव करना था। पॉलिथीन के बैग न केवल पर्यावरण को नुकसान पहुंचाते हैं, बल्कि उन्हें जानवरों द्वारा निगल जाने पर उनकी जान के लिए खतरा भी बन जाते हैं। नव दिशा की इस छोटी सी कोशिश का उद्देश्य न केवल पॉलिथीन पर रोक लगाना था, बल्कि समाज में जागरूकता फैलाना भी था कि हम सभी को मिलकर पर्यावरण की रक्षा के लिए कदम उठाने चाहिए। इस पहल ने बच्चों में रचनात्मकता और सामाजिक जिम्मेदारी का भी विकास किया। इस अवसर पर इनर व्हील क्लब ऑफ नवदिशा की अध्यक्षा और अन्य सदस्यों ने बच्चों की प्रशंसा की और उन्हें प्रोत्साहित किया कि वे आगे भी ऐसे प्रयास करते रहें। कार्यक्रम के...

उत्तर प्रदेश के शिक्षकों के प्रदर्शन के बाद विभाग ने दिखाई नरमी-

चित्र
उत्तर प्रदेश के शिक्षकों के प्रदर्शन के बाद विभाग ने दिखाई नरमी- महानिदेशक स्कूल शिक्षा ने आदेश जारी किया जहां तकनीकी समस्या वहां दिन में एक बार हाजिरी शिक्षक पूरे स्कूल समय में एक बार हाजिरी लगा सकेंगे कल 1 फीसदी शिक्षकों ने ही ऑनलाइन हाजिरी लगाई जिलों में संकुल शिक्षक सामूहिक इस्तीफा देने लगे थे 28 जिलों में 10 से कम शिक्षकों ने लगाई ऑनलाइन हाजिरी जनपद एटा, बरेली, मैनपुरी में शिक्षकों ने सामूहिक इस्तीफा दिया कई जगह एप्लिकेशन सुबह 8.30 के बाद खुलता ही नहीं अफसरों को दी गई ऑनलाइन हाजिरी लगवाने की जिम्मेदारी स्कूल पहुंचकर अफसर ऑनलाइन हाजिरी लगवाने में लगे

बिजली विभाग में होने वाला है बड़ा बदलाव,लंबे समय से विद्युत उपकेंद्रों में तैनात संविदाकर्मियों का हो सकता है स्थानांतरण

चित्र
बिजली विभाग में होने वाला है बड़ा बदलाव,लंबे समय से विद्युत उपकेंद्रों में तैनात संविदाकर्मियों का हो सकता है स्थानांतरण लखनऊ। उत्तर प्रदेश में बिजली विभाग में बड़ा बदलाव होने वाला है।लंबे समय से विद्युत उपकेंद्रों पर तैनात संविदाकर्मी और टेक्निकल ग्रेड-2 का तबादला किया जाएगा।नौ जुलाई को पावर कारपोरेशन की बैठक में दिए गए निर्देश के बाद सभी विद्युत वितरण निगमों की ओर से इस संबंध में अधीक्षण अभियंताओं को निर्देश जारी किए गए हैं। निर्देश में स्पष्ट कहा गया है कि एक ही उपकेंद्र पर तीन वर्ष से अधिक समय से तैनात संविदाकर्मी और पांच वर्ष से अधिक समय से तैनात टेक्निकल ग्रेड-2 को तबादला किया जाए। यह भी कहा गया है कि संविदाकर्मी और टीजी-2 को उस उपकेंद्र में न तैनात किया जाए जिसके अंतर्गत उसका निवास हो।

स्मृति ईरानी के खिलाफ न करें अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल

चित्र
स्मृति ईरानी के खिलाफ न करें अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता स्मृति ईरानी ने लुटियंस दिल्ली में अपना सरकारी बंगला खाली कर दिया है। उनके बंगला खाली किए जाने और ट्रोल होने पर कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने बड़ी बात कही है। उन्होंने कहा कि जीवन में हार-जीत लगी रहती है। स्मृति ईरानी के लिए कोई भी किसी भी तरह की अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल नहीं करे। राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि हार जीत जीवन का एक हिस्सा है और यह लगा रहता है। राहुल गांधी ने कहा मैं सभी से आग्रह करता हूं कि वे स्मृति ईरानी जी या किसी अन्य नेता के प्रति अपमानजनक भाषा का प्रयोग करने और बुरा व्यवहार करने से बचें। उन्होंने आगे कहा कि लोगों को नीचा दिखाना और अपमान करना कमजोरी की निशानी है, ताकत की नहीं। दरअसल, अमेठी से चुनाव हारने के बाद सोशल मीडिया पर स्मृति ईरानी को लगातार ट्रोल किया जा रहा था। इसी को देखते हुए राहुल गांधी ने सभी से अनुरोध करते हुए यह अपील की है।