संदेश

मई, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

ज्येष्ठ माह के तीसरे मंगलवार के पावन अवसर पर खत्री महिला संगठन की अध्यक्षा श्रीमती रश्मि महेन्द्र और समस्त सदस्यों द्वारा संकटा देवी रोड पर स्थित आर आर एंड सन्स,श्री राम चौराहे पर भव्य प्रसाद वितरण का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ

चित्र
खत्री महिला संगठन द्वारा आयोजित ज्येष्ठ माह के तीसरे बड़े मंगलवार को प्रसाद वितरण का कार्यक्रम आज ज्येष्ठ माह के तीसरे मंगलवार के पावन अवसर पर खत्री महिला संगठन की अध्यक्षा श्रीमती रश्मि महेन्द्र और समस्त सदस्यों द्वारा संकटा देवी रोड पर स्थित आर आर एंड सन्स,श्री राम चौराहे पर भव्य प्रसाद वितरण का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ । इस आयोजन में तप्ती गर्मी में राहगीरों को शीतल जल एवं बूंदी का वितरण कर सेवा भावना का परिचय दिया गया। साथ ही सभी ने श्री हनुमान जी का पाठ एवं पूजा अर्चना हेतु आशीर्वाद प्राप्त कर आध्यात्मिक ऊर्जा का अनुभव किया। हम समस्त सदस्यों एवं सहयोगियों का हृदय से धन्यवाद करते हैं, जिन्होंने इस आयोजन को सफल बनाया। आइए, ऐसे पुण्य कार्यों में हम आगे भी जुड़ते रहें और समाज सेवा की प्रेरणा फैलाते रहें ।

रेल - लाइन पर कार्य करनेवाले सभी रेलकर्मी को जीवन रक्षक यन्त्र दिया जाना चाहिए तथा एक करोड़ के जीवन बीमा का प्रावधान हो।

चित्र
ईस्ट सेन्ट्रल रेलवे इम्प्लांइज यूनियन क़े द्वारा रेलकर्मीगण क़े विभिन्न समस्याओं क़ो लेकर आम -सभा का आयोजन हुआ। समस्याओं का उचित समाधान नहीं होने पर आंदोलन --------           रत्नेश वर्मा आज दिनांक 23 मई 2025 दिन शुक्रवार को ईस्ट सेन्ट्रल रेलवे इम्प्लाईज युनियन क़े द्वारा रेलकर्मियों क़े विभिन्न समस्याओं क़ो लेकर आम -सभा का आयोजन किया गया । मुख्य कार्यक्रम स्थानीय रेलवे स्टेशन क़े नजदीक ईस्ट सेन्ट्रल रेलवे इम्प्लाईज युनियन क़े जोनल जॉइंट सेक्रेटरी श्री रत्नेश वर्मा क़े नेतृत्व मे रक्सौल शाखा क़े बैठक से आरम्भ हुआ ।यूनियन क़े रक्सौल शाखा द्वारा आयोजित आम -सभा में बोलते हुए श्री रत्नेश वर्मा ने  कहा की रेलवे क़े सभी विभागों में रेल मजदूरों क़े साथ दोयम दर्जे का ब्यवहार किया जा रहा है । रेल कर्मचारियों पर निजीकरण / निगमीकरण थोपा जा रहा है। 55/30 क़े सर्विस रिव्यू की पॉलिसी बनाई गयी है।सरकार क़े द्वारा पहले NPS और अब UPS थोपा गया है। उन्होंने केंद्र सरकार से मजदूरों क़े हित में नई श्रम नीति क़ो वापस लेने क़ी मांग क़ी। सभा में सरकार क़ी मजदूर विरोधी नीतियों क़े विरोध मे खूब नार...

पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर कंटेनर में भरे पशु बरामद

चित्र
 *बाराबंकी*   पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर कंटेनर में भरे पशु बरामद  लगभग 40 गौवंशीय जानवर ठूंसकर भरे पाए गए  चालक समेत तीन को पुलिस ने हिरासत में लिया  थाना लोनी कटरा क्षेत्र, पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का मामला

लखनऊ एयरपोर्ट पर मेयर सुषमा खर्कवाल का भव्य स्वागत, AICM महासचिव बनने पर दी बधाइयां

चित्र
लखनऊ एयरपोर्ट पर मेयर सुषमा खर्कवाल का भव्य स्वागत, AICM महासचिव बनने पर दी बधाइयां लखनऊ: आज लखनऊ एयरपोर्ट और कैंप कार्यालय पर शहर की मेयर श्रीमती सुषमा खर्कवाल के आगमन पर नगर निगम के माननीय पार्षदगणों एवं वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया। पुष्पगुच्छ, माला और जयघोष के साथ उनका अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर मेयर श्रीमती खर्कवाल ने सभी के प्रति हार्दिक आभार प्रकट किया और इस आत्मीय स्वागत को अपने लिए अत्यंत सम्मानजनक बताया। उल्लेखनीय है कि हाल ही में श्रीमती सुषमा खर्कवाल को ‘ऑल इंडिया काउंसिल ऑफ मेयर्स (AICM)’ का महासचिव नियुक्त किया गया है। यह नियुक्ति न केवल उनके व्यक्तिगत राजनीतिक जीवन में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है, बल्कि लखनऊ नगर निगम और समस्त नगरवासियों के लिए भी गर्व की बात है। माननीय महापौर श्रीमती सुषमा खर्कवाल जी ने कहा, “AICM का महासचिव बनाया जाना मेरे लिए एक बड़ी जिम्मेदारी है। यह पद केवल सम्मान का नहीं, बल्कि पूरे देश के शहरी निकायों की समस्याओं को समझने, उनके समाधान के लिए नीतिगत सुझाव देने और समन्वय स्थापित करने का एक सशक्त माध्यम है। मैं इस अवसर का उपयोग जनता क...

स्पा पार्लर के नाम पर देश के युवा पीढ़ी को बर्बाद किया जा रहा है। क्या होगा देश के होनहारों का भविष्य

चित्र
स्पा पार्लर के नाम पर देश के युवा पीढ़ी को बर्बाद किया जा रहा है। क्या होगा देश के होनहारों का भविष्य बड़ी संख्या में नौकरी दिलाने के नाम पर युवक और युवतियों को देह व्यापार में धकेला जा रहा है जितने भी बॉडी मसाज पार्लर हैं, लगभग सभी में होता है देह व्यापार का कारोबार,पुलिस और प्रशासन खामोश। सूत्रों के अनुसार डायमंड इन होटल में कई सालों से स्पा पार्लर के नाम पर सेक्स रैकेट चलाया जा रहा है। पूरी बिल्डिंग में दो से अधिक स्पा पार्लर संचालित होते हैं। नाम न बता देने की शर्त पर कुछ लोगों ने बताया पूर्व में भी डायमंड इन होटल का कारनामा उजागर हुआ था, पुलिस ने कड़ी कार्यवाही भी की थी। लेकिन अफसोस, कुछ दिनों के बाद, फिर से कारोबार चलने लगा।पूरा मामला आशियाना थाना क्षेत्र के पावर हाउस चौराहे का है। सूत्रों का कहना है जहां पर कई वर्षों से चल रहा है,कारोबार।आज हम सब एक साथ मिलकर आवाज नहीं उठाएंगे तो, कल किसी के भी घर का बच्चा इस दल दल में फंस सकता है।इसमें जिम्मेदार अधिकारियों को गंभीरता से मामले को संज्ञान में लेना चाहिए।ऐसे मामलों को उजागर करने पर तरह तरह से आरोप लगाने की कोशिश भी की जाती है

व्यापारियों एवं अधिवक्ताओं ने आलमबाग चौराहे पर फूँका अखिलेश यादव का पुतला।

चित्र
 व्यापारियों एवं अधिवक्ताओं ने आलमबाग चौराहे पर फूँका अखिलेश यादव का पुतला। आलमबाग। समाजवादी पार्टी मीडिया सेल के *X* अकाउंट से डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के *DNA* को लेकर की गई अभद्र टिप्पणी को लेकर घमासान मचा हुआ है। इसी क्रम में आज सोमवार की शाम आलमबाग चौराहे पर चंदरनगर व्यापार मंडल आलमबाग एवं अधिवक्ता कल्याण समिति की ओर से जोरदार प्रदर्शन कर सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव का पुतला फूँका गया।  आलमबाग चंदरनगर व्यापार मंडल एवं अधिवक्ता कल्याण समिति आलमबाग के बैनर तले अधिवक्ताओं एवं व्यापारियों ने डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के ऊपर अमर्यादित टिप्पणी के विरोध में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के खिलाफ मोर्चा खोला। व्यापारियों एवं अधिवक्ताओं द्वारा आलमबाग में जोरदार प्रदर्शन करते हुए आलमबाग चौराहे पर अखिलेश यादव का पुतला फूँका गया। व्यापारियों एवं अधिवक्ताओं ने सपा प्रमुख कपड़े अखिलेश यादव की निंदा करते हुए सार्वजनिक रूप से माफी मांगे जाने की मांग की। इस प्रदर्शन में चंदर नगर व्यापार मंडल आलमबाग के अध्यक्ष सुमेश मिश्रा, लखनऊ व्यापार मंडल के महामंत्री व रामकुमार वर्मा, पप्प...

दलितों, वंचितों गरीबों की कॉलोनियां बनें स्मार्ट : डॉ. राजेश्वर सिंह ने सीएम को दिया प्रस्ताव

चित्र
दलितों, वंचितों गरीबों की कॉलोनियां बनें स्मार्ट : डॉ. राजेश्वर सिंह ने सीएम को दिया प्रस्ताव उमा प्रकाश समाचार पत्र ब्यूरो चीफ संदीप शुक्ला निर्बल आय वर्ग कॉलोनियों के रूपांतर के लिए मुख्य सचिव की अध्यक्षता में बनें कमेटी - डॉ. राजेश्वर सिंह काशीराम कॉलोनियों को ‘स्मार्ट कॉलोनी’ में बदलने की दिशा में सार्थक पहल : मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर डॉ. राजेश्वर सिंह ने रखी विस्तृत कार्ययोजना  क्या अब बदलेगी काशीराम कॉलोनियों की तस्वीर? – डॉ. राजेश्वर सिंह ने मुख्यमंत्री को भेजा दूरदर्शी विकास खाका  गरीबों के लिए बनीं कॉलोनियों के पुनरोद्धार के लिए बने उच्चस्तरीय स्थाई समिति – डॉ. राजेश्वर सिंह ने मुख्यमंत्री से की मांग काशीराम कॉलोनियों में आधारभूत विकास के लिए मुख्य सचिव की अध्यक्षता में गठित हो स्थाई समिति - डॉ. राजेश्वर सिंह  लखनऊ। सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने पूर्ववर्ती सरकार में दलितों, वंचितों के लिए बनाई गईं काशीराम कॉलोनियों एवं अन्य निर्बल आय वर्ग की आवासीय योजनाओं को मूलभूत सुविधाओं से समृद्ध ‘स्मार्ट कॉलोनी’ में रूपांतरित करने हेतु एक विस्तृत प्रस्ताव मुख्यमंत्...

ऊर्जा सुधारों के मद्देनज़र विद्युत आपूर्ति व कानून व्यवस्था बनाए रखने को लेकर कलेक्ट्रेट में अहम बैठक

चित्र
 ऊर्जा सुधारों के मद्देनज़र विद्युत आपूर्ति व कानून व्यवस्था बनाए रखने को लेकर कलेक्ट्रेट में अहम बैठक लखीमपुर खीरी, 16 मई। ऊर्जा क्षेत्र में प्रस्तावित सुधारों और संभावित आंदोलनों के मद्देनज़र विद्युत आपूर्ति और कानून व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के उद्देश्य से डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल के निर्देश पर कलेक्ट्रेट में एक अहम बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता एडीएम (न्यायिक)अनिल कुमार रस्तोगी ने की, जबकि संचालन अपर उप जिलाधिकारी अमिता यादव ने किया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए एडीएम अनिल कुमार रस्तोगी ने कहा कि ऊर्जा विभाग के सभी अधिकारी, कर्मचारी एवं संविदा कर्मी अपने कार्यक्षेत्र में विद्युत आपूर्ति एवं उपकरणों की सुरक्षा के लिए पूर्ण रूप से उत्तरदायी होंगे। उन्होंने किसी भी प्रकार की तोड़फोड़ या आपूर्ति बाधित करने के प्रयासों को गंभीरता से लेते हुए तत्काल कानूनी कार्रवाई के निर्देश दिए। बैठक में विद्युत विभाग के अधिकारियों ने भाग लिया और आगामी संभावित कार्य बहिष्कार, आंदोलन एवं अन्य विषम परिस्थितियों से निपटने की तैयारियों पर विस्तार से चर्चा की। बैठक में तय किया गया कि अस्पताल, न्या...

लखनऊ से ब्रेकिंग न्यूज़ है कि शहीद पथ हाईवे पर बनी ट्रैफिक पुलिस चौकी पर पत्रकार के साथ मारपीट की गई

चित्र
लखनऊ से ब्रेकिंग न्यूज़ है कि शहीद पथ हाईवे पर बनी ट्रैफिक पुलिस चौकी पर पत्रकार के साथ मारपीट की गई   मुख्यमंत्री चाहे लाख आदेश कर लें परंतु पत्रकारों के साथ आए दिन अभद्रता होती ही रहती है ताजा घटनाक्रम के अनुसार सुनील सिंह जो पत्रकार हैं, कवरेज कर रहे थे अपने खिलाफ हो रहे कवरेज और स्वयं को फंसता हुआ देखकर पुलिस कर्मी ने मोबाइल छीन कर अभद्र गालियां देते हुए झूठे मुकदमे में फंसाने और कभी इधर ना दिखे जाने की धमकी देते हुए उसे छोड़ दिया गया पत्रकारों का उत्पीड़न तो मानो रोजमर्रा की बात हो गई है और पुलिस कर्मी अपने आगे किसी को भी नहीं समझते हैं उनको लगता है वह स्वयं में अपने आप में सरकार हैं, सूत्रों के अनुसार पत्रकार का नाम सुनील सिंह हैं जो पत्रकार हैं और विधान केसरी पेपर में लिखते हैं  सरोजिनी नगर थाने पर लिखित तहरीर दी गयी है और  पुलिस चौकी प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई करने की गुहार लगाई गयी है, साथी अन्य उच्च अधिकारियों को भी सूचित किया गया है अब देखना यह है पत्रकार के साथ हो रहे अन्य को संज्ञान में लिया जाता है अथवा नहीं क्या पुलिसकर्मी को सिर्फ लाइन हाजिर करके छोड़ दिया ...

उन्नाव: शक, तनाव और अविश्वास ने निगल लिया हंसता-खेलता परिवार—पति ने पत्नी और दो बेटियों की हत्या कर खुद दी जान

चित्र
 उन्नाव: शक, तनाव और अविश्वास ने निगल लिया हंसता-खेलता परिवार—पति ने पत्नी और दो बेटियों की हत्या कर खुद दी जान *उन्नाव, अचलगंज*— जिले के *साहबखेड़ा गांव* में हुई दिल दहला देने वाली घटना ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया है। एक तरफ सोशल मीडिया पर खुशहाल नजर आता परिवार, तो दूसरी ओर घर के भीतर दहशत, शक और तनाव की परतें—आख़िरकार *अमित* ने *शक और अविश्वास के दलदल में डूबकर अपने पूरे परिवार को खत्म कर दिया।* *घर के भीतर से मिलीं चार लाशें—हकीकत ने सबको झकझोरा* सोमवार सुबह गांव के लोगों ने *अमित के घर की खिड़की से झांककर फांसी पर लटका शव* देखा। सूचना मिलते ही छोटा भाई *संदीप छत के रास्ते घर में घुसा* और दरवाजा खोला। अंदर का मंजर दिल दहलाने वाला था—*अमित फांसी के फंदे पर झूल रहा था*, और पास की चारपाई पर *पत्नी गीता (30), बेटियां खुशी (10) और निधि (6)* मृत अवस्था में पड़ी थीं। *सीसीटीवी कैमरों और शक की कहानी* परिजनों और पुलिस जांच में यह बात सामने आई कि *अमित को लंबे समय से पत्नी गीता के चरित्र पर शक था।* रोज-रोज के झगड़े से तंग आकर उसने *तीन महीने पहले घर के बाहर तीन सीसीटीवी कैमरे* लगवाए थे...

अजमानी इंटरनेशनल के बच्चों ने रचा इतिहास

चित्र
  अजमानी इंटरनेशनल के बच्चों ने रचा इतिहास अजमानी इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों ने इसका श्रेय अपने टीचर्स और माता-पिता को दिया

संवेदनहीनता की हद तोड़ता लखीमपुर खीरी का बिजली विभाग

चित्र
संवेदनहीनता की हद तोड़ता लखीमपुर खीरी का बिजली विभाग 22 नवंबर 2021 को घोसियाना रोड स्थित शास्त्री नगर गेट के सामने रह रहे जनता ने अधिकारियों से लगाई गुहार ,प्रार्थना पत्र भी दिया और प्रार्थना पत्र पर अधिकारी के हस्ताक्षर भी है, उसके बाद भी निवासियों का प्रार्थना पत्र कूड़े के देर में डाल दिया गया आज 4 साल होने को आ रहे हैं परंतु बिजली अधिकारी अपना कर्तव्य ही नहीं समझना चाहते, या प्रतीत होता है किसी संभावित दुर्घटना का इंतजार कर रहे हैं  एक विद्युत पोल लग जाए तो वहां के निवासियों को कुछ राहत प्राप्त हो परंतु अधिकारी कुछ सुनना ही नहीं चाहते

अजमानी इंटरनेशनल स्कूल के प्रांगण में ‘मातृ दिवस’ के अवसर पर “नारी एक रूप अनेक” कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

चित्र
 अ डे टू सेलीब्रेट “नारी एक रूप अनेक” ……………………………………............................. आज दिनांक 11 मई 2025 को अजमानी इंटरनेशनल स्कूल के प्रांगण में ‘मातृ दिवस’ के अवसर पर “नारी एक रूप अनेक” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। साथ ही इस कार्यक्रम का थीम ‘रिवाइविंग ड्रीम्स’रखा गया। जिसमें नारी को अपने सपने पुनर्जीवित करने का भरपूर अवसर प्रदान किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ ग्रेड वन के नन्हे मुन्ने बच्चों ने अपने वेलकम डांस से किया। जिसकी मनमोहक प्रस्तुति ने माताओं का दिल जीत लिया। कार्यक्रम में उपस्थित प्रबंध निदेशिका श्रीमती हरविंदर कौर ने सभी माताओं को ‘मातृ दिवस’ की बधाई दी साथ ही एक बच्चे और मां के बीच भावनात्मक संबंध को दृढ़ बताते हुए उनसे गुजारिश की कि वह अपने बच्चों में स्नेह के साथ-साथ भरपूर संस्कार और अनुशासन की कड़ी को भी मजबूत करें। प्रबंध निदेशिका श्रीमती हरविंदर कौर ने माताओं के साथ मिलकर मातृ दिवस के अवसर पर केक कटिंग भी की। जिससे बच्चों में उल्लास और उमंग भर गया। कार्यक्रम की श्रृंखला में किडजी टीचर्स और बच्चों ने मिलकर ‘तू जो है साथ मेरे तो डगर, लगे तो जैसे खूबसूरत पल’ गीत पर धम...

एक ऐसा रिश्वतखोर टी टी जिसके लिए देश की रक्षा करने वाले जवान से ज्यादा महत्वपूर्ण रिश्वत थी

जहां देश के जवान देश की रक्षा सुरक्षा के लिए अपनी जान दाव पर लगा रहे हैं वहीं पर कुछ लोग ऐसे भी है जो प्रतिदिन रिश्वतखोरी के नित्य नए कीर्तिमान गढ़ रहे हैं ऐसे ही एक किस्सा और वीडियो सामने आया है जिसमें रेलवे के एक टिकट चेक करने जवान जो वापस कश्मीर अपनी ड्यूटी पर लौट रहे थे उनसे डेढ़ सौ रुपए की रिश्वत ली सूत्रों के अनुसार मालवा एक्सप्रेस का है पूरा मामला   साथ ही मामले की जांच रेलवे की तरफ से की जा रही है। मामला हरियाणा के सोनीपत का बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक ग्वालियर के रहने वाले सूबेदार विनोद कुमार दुबे और अग्निवीर जहीर खान ने अपने एक और साथी के साथ मालवा एक्स्प्रेस 12919 में बोर्डिंग की थी। दरअसल ये जवान छुट्टियों पर अपने घर आए थे और यहां पाकिस्तान के खिलाफ छिड़ी जंग के चलते तत्काल कश्मीर वापस बुला लिया गया। इसके बाद ये तीनों फौजी ट्रेन में चढ़े और जनरल का टिकट भी साथ रख लिया। लेकिन तीनों रिजर्वेशन के डिब्बे में चढ़ गए। ट्रेन जब सोनीपत के आस-पास पहुंची तो रेलवे के टिकट चेकर उसके पास आए और टिकट की मांग की। सेना के जवानों ने अपने आईडीकार्ड दिखाए और जनरल का टिकट भी दिखाया।...

ब्रहोस्त मिशाईल निर्माण इकाई का भव्य उदघाटन हुआ

चित्र
ब्रहोस्त मिशाईल निर्माण इकाई का भव्य उदघाटन हुआ  सरोजनी नगर लखनऊ के भटगाँव कार्यक्रम में वर्चुअल के माध्यम से रक्षा मंत्री ने किया और बताया रक्षा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर भारत मजबूत भारत बन रहा है,और माननीय मोदी जी व रक्षा मंत्री  राजनाथ एवं योगी आदित्यनाथ के नेत्रत्व में कल्पना से ऊपर काम हो रहे हैं और मुख्यमंत्री योगी ने कहा अब वो दिन दूर नही जब भारत भी दुनिया का सबसे शक्तिशाली सुपर पावर देश कहलायेगा,और आदरणीय विकास पुरुष विधायक राजेस्वर सिंह के नेतृत्व में विकास के पथ पर तेजी से बढ़ता सरोजनी नगर जहाँ नयें नये रोजगार मिल रहे हैं, कार्यक्रम में उपस्थित योगी जी,ब्रजेश पाठक जी केशव मौर्या जी, नन्द गोपल नंदी जी श्री रामचंद्र प्रधान mlc विधायक श्री राजेस्वर शिंह जी चेयरमैन प्रतिनिधि रंजीत रावत,राजेश सिंह चौहान अखिलेश संदीप कुमार आदि लोग मौजुद रहे l

पति-पत्नी और बच्चे का शव बरामद हुआ

चित्र
बांदा जनपद के अतर्रा थाने में यह सूचना प्राप्त हुई कि एक घर में बन्द कमरे से दुर्गन्ध आ रही है।  सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस , पुलिस द्वारा दरवाजा तोड़कर अन्दर देखा गया तो पति-पत्नी और बच्चे का शव बरामद हुआ। पुलिस अधीक्षक के अनुसार प्रथम दृष्टया संज्ञान में आया है कि पति-पत्नी के बीच विवाद था जिसके कारण पति द्वारा पहले पत्नी व बच्चे की हत्या की गई है उसके बाद स्वयं फांसी लगाकर आत्महत्या की गई है।  पुलिस द्वारा तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम हेतु भेजा गया। फॉरेंसिक टीम व फील्ड यूनिट द्वारा गहनता से साक्ष्य संकलन किया जा रहा है और पुलिस के द्वारा अन्य आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को अयोध्या पहुंचे।

चित्र
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को अयोध्या पहुंचे। इस मौके पर महापौर गिरीश पति त्रिपाठी सहित भाजपा के नेताओं व अधिकारियों ने उनकी अगवानी की। यहां से मुख्यमंत्री योगी का काफिला सीधे हनुमानगढ़ी पहुंचा। जहां मुख्यमंत्री ने आराध्य का दर्शन पूजन कर उनकी आरती उतारी। इस दौरान गद्दी नशीन महंत प्रेम दास व अन्य, डा. महेश दास सहित अन्य संतों ने उनका स्वागत किया। इसके पहले पुजारी राजू दास, पुजारी हेमंत दास, पुजारी रमेश दास व महंत बलराम दास ने उनकी अगवानी की।

बिजली आउटसोर्स कर्मचारियों द्वारा उत्तर प्रदेश पावर कार्पोरेशन निविदा/संविदा कर्मचारी संघ लखनऊ के तत्वाधान में मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड 4 ए गोखले मार्ग लखनऊ के कार्यालय के समक्ष 6 मई 2025 से हो रहा है सत्याग्रह

चित्र
उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन एवं इसके सहयोगी निगमों द्वारा आउटसोर्सिंग के माध्यम से कार्य कर रहे कर्मचारियों का लेबर का अनुबंध कर लाइनमैन, उपकेन्द्र परिचालन आदि जैसे घातक व तकनीकी कार्य कराया जा रहा है वेतन भुगतान में भेदभाव करते हुए सैनिक कल्याण निगम से तैनात कर्मचारियों का अनुबन्ध लगभग 30,000/- (तीस हजार) का जबकि संविदाकारों के माध्यम समान पदों पर तैनात कर्मचारियों का अनुबन्ध लगभग 13000/- (तेरह हजार) का किया जा रहा है,पावर कार्पोरेशन प्रबन्धन द्वारा स्वयं के आदेश दिनांक 15-5-2017 का उलंघन कर 33/11 के वी विद्युत उपकेन्द्र के परिचालन एवं अनुरक्षण कार्य हेतु ग्रामीण विद्युत उपकेंद्रों पर 20 कर्मचारियों के स्थान पर 12.5 कर्मचारियों को तथा शहरी विद्युत उपकेंद्रों पर 36 कर्मचारियों के स्थान पर 18.5 कर्मचारियों को तैनात कर शेष कर्मचारियों कि छंटनी किया जा रहा है एवं स्वयं पर पड़ने वाले भार को रुपया 9000/- वेतन पाने वाले कर्मचारियों पर डालकर फेशियल अटेंडेंस लगाने का दबाव बनाया जा रहा है,55 वर्ष का हवाला देकर बकाए वेतन का भुगतान किए बगैर कार्य से हटाया जा रहा है,बिजली कि चपेट में आकर या खम्भे ...

भारत के एयरस्ट्राइक "आपरेशन सिन्दूर" सफलता पर वर्ल्ड ब्राम्हण फेडरेशन ने आतिशबाजी एवं मिठाई वितरण कर खुशी मनायी

चित्र
भारत के एयरस्ट्राइक "आपरेशन सिन्दूर" सफलता पर वर्ल्ड ब्राम्हण फेडरेशन ने आतिशबाजी एवं मिठाई वितरण कर खुशी मनायी रायपुर, वर्ल्ड ब्राम्हण फेडरेशन एवं सर्व युवा ब्राह्मण परिषद छ ग द्वारा पाकिस्तान पर हुए एयर स्ट्राइक "आपरेशन सिन्दूर" के सफल अभियान के उपलक्ष्य में रायपुर के हृदय स्थल जय स्तम्भ चौक में रात्रि 8.00 बजे आतिशबाजी करके एवं मिठाई खिलाकर उत्सव मनाते हुए खुशी व्यक्त की गयी. भारतीय सेना द्वारा उठाये गये कदम की सराहना करते हुए नारेबाजी की गयी. इस अवसर पर प्रमुख रूप से प्रदेश अध्यक्ष - अरविंद ओझा, युवा अध्यक्ष - अविनय दुबे, महिला अध्यक्ष - नमिता शर्मा, राष्ट्रीय युवा सचिव - अमित शर्मा, राघवेन्द्र पाठक, रवि शर्मा, उमेश शर्मा, राजेश शर्मा, सोनल शर्मा, मिहिर शर्मा, सत्येन्द्र शुक्ला, बी. के. शुक्ला (पप्पू), महेंद्र प्रसाद शुक्ला, तरूण शर्मा, कमलेश दुबे सहित अनेक विप्रजन उपस्थित थे. प्रेषक - अरविन्द ओझा, प्रदेश अध्यक्ष  वर्ल्ड ब्राह्मण फेडरेशन छत्तीसगढ़ 

एचपीसीएल डिपो लखनऊ से निकलने वाले ऑयल टैंकरों से तेल की चोरी कर उसमें कैमिकल मिलाने वाले गिरोह का किया गया पर्दाफाश।गिरोह के 05 शातिर अभियुक्तो को किया गया गिरफ्तार।

चित्र
धाना सरोजनीनगर एवं सर्विलास सेल जोन दक्षिणी की संयुक्त पुलिस टीम की सफलता। उमा प्रकाश समाचार पत्र ब्यूरो चीफ लखनऊ संदीप शुक्ला दक्षिणी/थाना सरोजनीनगर एचपीसीएल डिपो लखनऊ से निकलने वाले ऑयल टैंकरों से तेल की चोरी कर उसमें कैमिकल मिलाने वाले गिरोह का किया गया पर्दाफाश।गिरोह के 05 शातिर अभियुक्तो को किया गया गिरफ्तार। 01 अदद टैंकर क्षमता 20 हजार लीटर, 01 अदद काले रंग की स्कार्पियों कार, 01 अदद महिन्द्रा पिकअप, 01 अदद सुपर स्पेलेन्डर मोटरसाइकिल, 38 नीले रंग के ड्रम केमिकल से भरे, 50 लीटर पेट्रोल से भरा 01 ड्रम, 04 अदद पाइप प्लास्टिक पाइप, । अदद मोटरयुक्त फिलर मशीन, 01 अदद जनरेटर, 01 अदद टीन की कीप इत्यादि बरामद। कार्यवाही- थाना सरोजनीनगर व सर्विलांस टीम जोन दक्षिणी की संयुक्त टीम द्वारा ऑयल डिपो से निकलने वाले टैंकरों से डीजल चोरी करने वालें गिरोह का पर्दाफाश करते हुए गिरोह के 05 शातिर अभियुक्तों 01. अजय यादव पुत्र रघुवीर प्रसाद निवासी ग्राम अनौरा थाना सरोजनीनगर जनपद लखनऊ उम्र करीब 38 वर्ष, 02. ओमप्रकाश यादव पुत्र राम भजन यादव निवासी ग्राम अनौरा थाना सरोजनीनगर जनपद लखनऊ उम्र करीब 30 वर्ष, 0...

कार्य कराने के बावजूद भी वेतन का भुगतान न करने और वेतन का भुगतान किए बगैर कार्य से हटाने के पीछे कहीं घोटाला तो नहीं

 अपने ही आदेश को पावर कार्पोरेशन प्रबन्धन नहीं मानता । कार्य कराने के बावजूद भी वेतन का भुगतान न करने और वेतन का भुगतान किए बगैर कार्य से हटाने के पीछे कहीं घोटाला तो नहीं -?। प्रदेश के भिन्न-भिन्न जनपदों में ज्ञापन के माध्यम से उक्त समस्याओं से जनप्रतिनिधियों को अवगत कराया गया। आज दिनांक 4 मई 2025 को उत्तर प्रदेश पावर कार्पोरेशन निविदा/संविदा कर्मचारी संघ लखनऊ के बैनर तले प्रदेश के भिन्न-भिन्न जनपदों में ज्ञापन के माध्यम से जनप्रतिनिधियों को अवगत कराया गया कि उत्तर प्रदेश पावर कार्पोरेशन एवं इसके सहयोगी निगमों द्वारा लेबर का अनुबंध कर लाइनमैन का कार्य कराया जा रहा है, वेतन भुगतान में भेदभाव किया जा रहा है। पावर कार्पोरेशन प्रबन्धन द्वारा अपने स्वयं के आदेश दिनांक 15 मई 2017 का उलंघन कर जिसमें 33/11 के वी विद्युत उपकेन्द्रो के परिचालन व अनुरक्षण कार्य हेतु ग्रामीण विद्युत उपकेंद्रों पर 20 कर्मचारियों के स्थान पर 12.5 कर्मचारियों को तथा शहरी विद्युत उपकेंद्रों पर 36 कर्मचारियों के स्थान पर 18.5 कर्मचारियों को तैनात किया जा रहा है तथा शेष कर्मचारियों कि छंटनी किया जा रहा है,जबकि वर्...

त्रिभुवन शर्मा ब्राह्मण महासंघ के प्रदेश उपाध्यक्ष नियुक्त

चित्र
 त्रिभुवन शर्मा ब्राह्मण महासंघ के प्रदेश उपाध्यक्ष नियुक्त ब्राह्मण समाज के लोगों ने हर्ष व्यक्त कर प्रदेश अध्यक्ष का जताया आभार। हिण्डौन सिटी जिला करौली, रिपोर्टर विजय कुमार पांडेय, सूरौठ। ब्राह्मण महासंघ युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष दीपक निर्झरना ने संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष पद पर करौली जिले के श्री महावीर जी निवासी त्रिभुवन शर्मा को नियुक्त किया है। ब्राह्मण महासंघ राजस्थान के युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश महामंत्री गजेंद्र झाला ने बताया कि त्रिभुवन शर्मा की यह नियुक्ति ब्राह्मण महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष वेद प्रकाश उपाध्याय उर्फ बंटू नेता की सहमति से की गई है। नवनियुक्त प्रदेश उपाध्यक्ष शर्मा को संगठित में कार्य करने के निर्देश दिए हैं। त्रिभुवन शर्मा को प्रदेश उपाध्यक्ष बनाए जाने पर हिंडौन तहसील ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष अशोक शर्मा, शहर अध्यक्ष वासुदेव शर्मा, अठाईसा ब्राह्मण समाज के पूर्व अध्यक्ष रमेश चंद्र चतुर्वेदी लहचौडा, अखिल भारतीय ब्राह्मण परिषद के जिला अध्यक्ष राम पंडा, जिला संरक्षक भागीरथ शर्मा हुक्मी खेड़ा, चौबीसा ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष पूर्व सरपंच प्रकाश नारायण सहारिया...

लखनऊ के सरोजनी नगर में 14 अप्रैल की रात हुई अंग्रेजी शराब दुकान की चोरी का पुलिस ने किया खुलासा

चित्र
 लखनऊ:-  ब्रेकिंग सरोजनी नगर सरोजनी नगर में शराब दुकान से चोरी का खुलासा। लखनऊ के सरोजनी नगर में 14 अप्रैल की रात हुई अंग्रेजी शराब दुकान की चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया। सरोजनी नगर प्रभारी के मुताबिक मुखबीर की सूचना पर चारों आरोपियों को  एफसीआई गोदाम के पास से पकड़ा गया। आरोपियों की पहचान दानिश उर्फ बबलू उर्फ टम्बर इनामुल हक, अरमान और नीलोफर उर्फ गिट्टी के रूप में हुई है। चोरों ने नादरगंज अमौसी रेलवे स्टेशन रोड पर गिंदनखेड़ा के पास स्थित करमजीत सिंह की शराब दुकान का शटर तोड़कर चोरी की थी। दुकान से 30 हजार रुपए एक टीवी और करीब 25 हजार रुपए की शराब चुराई गई थी। पुलिस ने आरोपियों के पास से 24 कैन बियर 5 बोतल विदेशी शराब, दो जोड़ी सफेद धातु और दो अपाचे मोटरसाइकिल बरामद की है। इनके खिलाफ बाजार खाला, तालकटोरा, मलिहाबाद, बहराइच, कोतवाली देहात, दरगाह शरीफ, कृष्णानगर और सहादतगंज थानों में कई मुकदमे दर्ज हैं।

कोई भी अवसर हो पर्यावरण मित्र समूह बिना वृक्षारोपण किये जाने नहीं देते

चित्र
कोई भी अवसर हो पर्यावरण मित्र समूह बिना वृक्षारोपण किये जाने नहीं देते अक्षय तृतीया के खास अवसर पर पर्यावरण मित्र समूह के सदस्यों ने फलदार,छायादार पौधों से किया वृक्षारोपण, यह वृक्षारोपण विलोबी मेमोरियल हाल में सुबह 7 बजे समूह के सभी सदस्यों की मौजूदगी में संपन्न हुआ, इस खास अवसर पर संस्था के सम्मानित सदस्य श्री राम मोहन गुप्ता जी ने बताया कि भीषण गर्मी को देखते हुए पिछले वर्ष 2024 में पर्यावरण मित्र समूह के प्रत्येक सदस्य ने अपने शहर और जनपद को हरा भरा बनाने का संकल्प लिया था और उसी के निमित्त पिछले वर्ष से अनवरत आज तक शहर के विभिन्न स्थानों पर हम सभी लोग हजारों की संख्या में वृक्षारोपण कर चुके है और आगे भी इसी तरह अनवरत करते रहेंगे, आज के कार्यक्रम में विशाल सेठ जी, राम मोहन गुप्ता जी, संजय गुप्ता जी, मयूरी नागर जी, तृप्ती अवस्थी जी, रश्मी महिंद्रा जी, कुमकुम जी, सीमा गुप्ता जी आदि सदस्य मौजूद रहे।

स्मार्ट संस्था* के संयुक्त तत्वावधान में *सेहत सही लाभ कई* के अंतर्गत सलाम नमस्ते सामुदायिक रेडियो द्वारा गांव बहलोलपुर के *आंगनवाड़ी* केंद्र में पोषण जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया I

चित्र
  सेहत सही लाभ कई में पोषण जागरूकता स्मार्ट संस्था* के संयुक्त तत्वावधान में *सेहत सही लाभ कई* के अंतर्गत सलाम नमस्ते सामुदायिक रेडियो द्वारा गांव बहलोलपुर के *आंगनवाड़ी* केंद्र में पोषण जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया I इस कार्यक्रम में प्रौद्योगिकी एवं परंपरा के मिश्रण से बच्चों और महिलाओं के बीच स्वस्थ और पौष्टिक आहार को बढ़ावा देना ,मातृ एवं शिशु पोषण और बाल्यावस्था मोटापा नियंत्रण, पोषण ट्रैकर के लाभार्थी मॉड्यूल के प्रभावी उपयोग और जीवन के पहले 1000 दिनों के पोषण की महत्ता पर भी विचार व्यक्त किए।  कार्यक्रम में स्वस्थ्य बालक एवं बालिका को पुरस्कृत किया गया I सलाम नमस्ते सामुदायिक रेडियो का प्रयास है की पोषण जागरूकता अभियान के अंतर्गत जिले की आंगनबाड़ी केंद्रों और आशा कार्यकर्ताओं के माध्यम से महिलाओं और युवाओं को स्वास्थ्य और पोषण के प्रति जागरूक किया जा रहा है।