ईस्ट सेंट्रल रेलवे इम्प्लाइज यूनियन के द्वारा यू० पी० एस० ( यूनिफाइड पेंशन स्कीम ) के विरोध में प्रदर्शन किया गया ।

ईस्ट सेंट्रल रेलवे इम्प्लाइज यूनियन के द्वारा यू० पी० एस० ( यूनिफाइड पेंशन स्कीम ) के विरोध में प्रदर्शन किया गया । आज दिनांक:-31-08-2024 दिन- शनिवार को *"ईस्ट सेंट्रल रेलवे इम्प्लाइज यूनियन "* के द्वारा स्थानीय रेलवे स्टेशन के पास प्रदर्शन किया गया । *ईस्ट सेंट्रल रेलवे इम्प्लाइज यूनियन के जोनल संयुक्त सचिव श्री रत्नेश वर्मा* के नेतृत्व में रेलवे कर्मचारियों ने केंद्र सरकार के द्वारा हाल में लाए गए *यूनिफाइड पेंशन स्कीम यू० पी० एस० के विरोध में नारेवाजी किया।* श्री रत्नेश वर्मा ने बताया कि जब NPS के तरह से हीं UPS में भी कर्मचारियों के वेतन से प्रत्येक माह पेंशन मद की कटौती की हीं जाएगी , तो फिर इसे OPS जैसा कहकर क्यों प्रचारित किया जा रहा है ? OPS में तो मासिक वेतन से पेंशन मद की कोई कटौती नही की जाती है। उन्होंने कहा कि यदि UPS बहुत अच्छा है OPS के जैसा हीं है , तो NPS और UPS को ऑप्शन के रूप में क्यों रखा गया है , एक ऑप्शन OPS का भी दे दीजिए । उन्होंने आगे कहा कि जब केंद्र सरकार यू०पी०एस० को ओ० पी० एस० का विकल्प बता रही है , तो सीधे ओ० पी० एस० ही दे दे ! विकल्प की बात ही...