संदेश

अगस्त, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

ईस्ट सेंट्रल रेलवे इम्प्लाइज यूनियन के द्वारा यू० पी० एस० ( यूनिफाइड पेंशन स्कीम ) के विरोध में प्रदर्शन किया गया ।

चित्र
ईस्ट सेंट्रल रेलवे इम्प्लाइज यूनियन के द्वारा यू० पी० एस० ( यूनिफाइड पेंशन स्कीम ) के विरोध में प्रदर्शन किया गया । आज दिनांक:-31-08-2024 दिन- शनिवार को *"ईस्ट सेंट्रल रेलवे इम्प्लाइज यूनियन "* के द्वारा स्थानीय रेलवे स्टेशन के पास प्रदर्शन किया गया । *ईस्ट सेंट्रल रेलवे इम्प्लाइज यूनियन के जोनल संयुक्त सचिव श्री रत्नेश वर्मा* के नेतृत्व में रेलवे कर्मचारियों ने केंद्र सरकार के द्वारा हाल में लाए गए *यूनिफाइड पेंशन स्कीम यू० पी० एस० के विरोध में नारेवाजी किया।* श्री रत्नेश वर्मा ने बताया कि जब NPS के तरह से हीं UPS में भी कर्मचारियों के वेतन से प्रत्येक माह पेंशन मद की कटौती की हीं जाएगी , तो फिर इसे OPS जैसा कहकर क्यों प्रचारित किया जा रहा है ? OPS में तो मासिक वेतन से पेंशन मद की कोई कटौती नही की जाती है। उन्होंने कहा कि यदि UPS बहुत अच्छा है OPS के जैसा हीं है , तो NPS और UPS को ऑप्शन के रूप में क्यों रखा गया है , एक ऑप्शन OPS का भी दे दीजिए । उन्होंने आगे कहा कि जब केंद्र सरकार यू०पी०एस० को ओ० पी० एस० का विकल्प बता रही है , तो सीधे ओ० पी० एस० ही दे दे ! विकल्प की बात ही...

आज उपखण्ड अधिकारी उपखण्ड हिण्डौन सिटी मंदिर माफी की भूमि का नामान्तकरण नहीं खोले जाने के लिए दिया ज्ञापन

चित्र
आज उपखण्ड अधिकारी उपखण्ड हिण्डौन सिटी मंदिर माफी की भूमि का नामान्तकरण नहीं खोले जाने के लिए दिया ज्ञापन  मूर्ति मंदिर रामलला जी महाराज विराजमान का एक प्राचीन मंदिर जो कि करीब 200-300 वर्ष पुराना है केशवपुरा मढी मौहल्ला, गीता टाकीज के पास हिण्डौन सिटी में स्थित है। उक्त मंदिर माफी की भूमि खसरा नम्बर 112 रकंवा 1.16 हैक्टेयर, खसरा नम्बर 113 रकवा 0.35 हैक्टेयर, खसरा नम्बर 114 रकवा 0.17 हैक्टेयर, खसरा नम्बर 115 रकवा 0.20 हैक्टेयर, खसरा नम्बर 118 रकवा 0.09 हैक्टेयर, व खसरा नम्बर 119 रकवा 0:01 हैक्टेयर, खसरा नम्बर 120 रकवा 0.04 हैक्टेयर, खसरा नम्बर 212 रकवा 0.08 हैक्टेयर, खसरा नम्बर 122 रकवा 0.25 हैक्टेयर, तथा खसरा नम्बर 123 रकवा 0. 27 हैक्टेयर, खसरा नम्बर 124 रकवा 0.88 हैक्टेयर, व खसरा नम्बर 125 रकवा 0.54 हैक्टेयर तथा खसरा नम्बर 126 रकवा 0.13 हैक्टेयर कुल खसरा किता 13 कुल रकवा 3.97. हैक्टेयर स्थित ग्राम फुलवाडा तहसील हिण्डौन में है तथा उक्त भूमि हिण्डौन करौली स्टेट हाइवे के लगवा भूमि है। जो कि काफी वेशकीमती भूमि है किन्तु हिण्डौन के भू माफिया जो कि उच्च राजनैतिक पहुँच वाले है उक्त भूमि ...

भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान 2024 की मण्डल कार्यशाला का आयोजन गुरूवार को गांव खेड़ा में किया गया

चित्र
भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान 2024 की मण्डल कार्यशाला का आयोजन गुरूवार को गांव खेड़ा में किया गया जिसमें मुख्य अतिथि श्री उत्तम सिंह जादौन (सदस्यता अभियान जिला सह संयोजक), श्री ललित शर्मा (जिला उपाध्यक्ष), विशिष्ठ अतिथि श्री सुमेर सिंह (जिला परिषद सदस्य), अध्यक्षता श्रीमती गीता देवी (मण्डल अध्यक्ष) ने की। इस अवसर पर प्रमोद शर्मा एडवोकेट ( सदस्यता अभियान मण्डल संयोजक), नाहर सिंह डागुर, रिंकू मीना (सदस्यता अभियान मण्डल सहसंयोजक), रमेश पाठक, सलीम अली, ओमप्रकाश मीना, किशन सिंह, धर्मेन्द्र मीना, रामदयाल  सैन, देवेन्द्र भारद्वाज, लालसिंह, राजवीर सिंह, अन्नू शुक्ला, मोहन सिंह, लक्ष्मीकांत उपाध्याय, विजय सिंह मीना, मोहन सिंह, मनोज तिवाड़ी, सुनील, अतर सिंह, राजेन्द्र, छोटे लाल, सुरेश सैनी, कैलाश सैनी, शाहिद खान, लखन सिंह आदि अनेक भाजपा कार्यकर्तागण उपस्थित हुए।

सन 1568 को स्थापित ऐतिहासिक पौराणिक तीर्थ स्थल श्री ठाकुर द्वारा पक्का तालाब को नहीं मिल रहा है इंसाफ शासन द्वारा आवंटित धनराशि का भी नहीं हो रहा है उपयोग

चित्र
सन 1568 को स्थापित ऐतिहासिक पौराणिक तीर्थ स्थल श्री ठाकुर द्वारा पक्का तालाब को नहीं मिल रहा है इंसाफ शासन द्वारा आवंटित धनराशि का भी नहीं हो रहा है उपयोग  लखीमपुर जनपद की इस ऐतिहासिक पौराणिक तीर्थ स्थल धरोहर के रूप में श्री ठाकुरद्वारा पक्का तालाब को बचाने और भव्य रूप प्रदान करने हेतु शासन द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय आदर्श नगर पंचायत योजना के अंतर्गत इस वर्ष जनवरी माह में जो धन आवंटित हुआ था उस राशि का कुछ भी उपयोग इसके सौंदर्यकरण हेतु अभी तक नहीं हो पाया है यदि शासन द्वारा आवंटित धनराशि जो इस तालाब के सौंदर्यकरण हेतु आवंटित की गई है उसका उपयोग हो जाए तो सन 1568 ई की यह पौराणिक धरोहर बची रहेगी जोकि जनपद लखीमपुर व कस्बा खिरी टाउन की पहचान श्री ठाकुर द्वारा पक्का तालाब के रूप में रही है । सर्वजन की जानकारी हेतु सन 1568 ईस्वी में परिवार के पूर्वजों द्वारा स्थापित सिद्धि प्राप्त प्रांगण मे आस्था व श्रद्धा के साथ वर्ष के प्रत्येक माह में कोई ना कोई आयोजन प्रभु के श्री चरणों में निरंतर होता रहता है जिसमें काफी दूर दराज से श्रद्धा के साथ भक्तों की लंबी कतार इस प्रांगण में सदैव बनी...

सन 1568 ईस्वी में शेखर परिवार के पूर्वजों द्वारा लखीमपुर के कस्बा खीरी टाउन में स्थापित श्री ठाकुरद्वारा पक्का तालाब प्रांगण में श्री राघवेंद्र सरकार एवं श्री गोपेश्वर महादेव सरकार के मंदिर में धूमधाम से मनाया गया कृष्ण जन्माष्टमी का त्यौहार

चित्र
सन 1568 ईस्वी में शेखर परिवार के पूर्वजों  द्वारा लखीमपुर के कस्बा खीरी टाउन  में स्थापित  श्री ठाकुरद्वारा पक्का तालाब प्रांगण में श्री राघवेंद्र सरकार एवं श्री गोपेश्वर महादेव सरकार के मंदिर में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी प्रभु श्री कृष्ण का जन्म उत्सव मंदिर कमेटी के संरक्षक रामगोपाल शेखर, अध्यक्ष  रजत शेखर, मार्गदर्शक मंडल के विष्णु गोपाल शेखर, शत्रुघ्न शेखर, राम जी शेखर राजकुमार शेखर, शंभू नाथ शेखर, चेतन शेखर , उपाध्यक्ष  बाल गोविंद शेखर  राम जी शेखर ,अरविंद शेखर लोकेश शेखर ,धीरज शेखर, रमन शेखर, गौरव शेखर, महामंत्री  श्याम जी शेखर संयुक्त मंत्री  रोहित शेखर कुशाग्र शेखर ,कोषाध्यक्ष श्रीमती सरिता शेखर सांस्कृतिक मंत्री शुभम शेखर प्रज्वल शेखर ,मीडिया प्रभारी युवराज शेखर के कुशल मार्गदर्शन में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुनील सिंह अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी लखीमपुर के द्वारा प्रभु श्री कृष्ण जन्माष्टमी कार्यक्रम का शुभारंभ अपने महत्वपूर्ण संबोधन  के साथ  *आर के म्यूजिकल ग्रुप की अति सुंदर प्रस्तुतियां ,भजन, प्रभु की मनमोहक झांकियां...

अंतरराष्ट्रीय खत्री महासभा ग्रुप ने अपनी मेंटर सविता चोपड़ा जी के मार्गनिर्देशन में अध्यक्ष सपना कक्कड़ के द्वारा अपने सत्र की समाप्ति पर सभी को धन्यवाद देने के लिए और नए अध्यक्ष के स्वागत के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया।

चित्र
 अंतरराष्ट्रीय खत्री महासभा ग्रुप ने अपनी मेंटर सविता चोपड़ा जी के मार्गनिर्देशन में अध्यक्ष सपना कक्कड़ के द्वारा अपने सत्र की समाप्ति पर सभी को धन्यवाद देने के लिए और नए अध्यक्ष के स्वागत के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया। इस  कार्यक्रम का संचालन अनामिका सेठ जी के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में खत्री सभा के अध्यक्ष आदरणीय श्री कमल मेहरोत्रा जी अतिथि और खत्री सभा के पूर्व अध्यक्ष और प्रांत में सरक्षक आदरणीय श्री महेश पुरी जी मुख्य अतिथि रहे।कार्यक्रम में आए अतिथियों का स्वागत तिलक लगाकर पूनम पुरी  और संगीता महेंद्र द्वारा किया गया। सम्मानित अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर के कार्यक्रम की शुरुवात की गई।इस के पश्चात जातिगान किया गया। अध्या  सेठ की सरस्वती वंदना के साथ  कार्यक्रम की  शुरुवात की गई कार्यक्रम में संस्था की टीम मेंबर रुचि खन्ना, प्रियंका खन्नाऔर उनकी प्यारी नन्ही सी बेटी ख्याति खन्ना के द्वारा बहुत सुंदर प्रस्तुति की गई। बच्ची के डांस ने सब का दिल मोह लिया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण हमारे समान्नित सदस्य आदरणीय डॉ प्रदीप टंडन जी और रजनी टंडन जी ...

युवक पर जानलेवा हमला करने के मामले में 8 माह से फरार चल रहा इनामी बदमाश गिरफ्तार

चित्र
युवक पर जानलेवा हमला करने के मामले में 8 माह से फरार चल रहा इनामी बदमाश गिरफ्तार    सूरौठ। कस्बे में तहसील रोड पर एक युवक पर जानलेवा हमला बोलने के मामले में 8 माह से फरार चल रहे एक हजार रुपए के इनामी  बदमाश को सूरौठ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की गिरफ्तारी पर करौली जिला पुलिस अधीक्षक ने एक हजार रुपए का इनाम घोषित कर रखा था। थाना प्रभारी महेश कुमार मीणा ने बताया कि अमर सिंह पुत्र हरमन जाति गुर्जर निवासी कपूरा मलूका थाना सदर बयाना जिला भरतपुर ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि 21 दिसंबर 2023 को उसका भतीजा राहुल गुर्जर अपनी मोटरसाइकिल पर अपने साथियों के साथ सवार होकर गांव से सूरौठ आया था। सूरौठ में बूडन्दे बाबा मंदिर से आगे तहसील सूरौठ की तरफ आम सडक पर सुदामा पुत्र लक्ष्मण जाति गुर्जर निवासी रसेरी, मोनू पुत्र महेन्द्र जाति गुर्जर निवासी अडडा, देवेन्द्र उर्फ देवा गुर्जर पुत्र दुर्योधन निवासी गरगरा नंगला थाना सदर बयाना, राजवीर जाति कोली निवासी भावली गुर्जर थाना मासलपुर सहित कई लोगों ने घेर लिया तथा लाठी डंडों एवं हथियारों से राहुल पर जानलेवा हमला बोल दिया। आरोपियों ने मोटरसाइ...

आंगनबाड़ी केंद्र पर महिला चौपाल कार्यक्रम आयोजित, गर्भवती व धात्री महिलाओं को पोषाहार की दी जानकारी फोटो

चित्र
आंगनबाड़ी केंद्र पर महिला चौपाल कार्यक्रम आयोजित, गर्भवती व धात्री महिलाओं को पोषाहार की दी जानकारी  सूरौठ। सेक्टर सूरोठ के आंगनबाड़ी केंद्र बाई जट्ट पर मंगलवार को महिला चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम के दौरान महिला पर्यवेक्षक सुमन लता , आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सावित्री देवी, सीएमएफ संस्थान से विवेक शर्मा व वात्सल्य संस्थान के ब्लॉक समन्वयक जितेंद्र सिंह ने गांव की गर्भवती एवं धात्री महिलाओं को पोषाहार के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर आंगनबाड़ी केंद्र में नीति आयोग की ओर से संपूर्णता अभियान के तहत् गर्भवती महिला व धात्री माताओं को पूरक पोषाहार, पोषाहार से विभिन्न प्रकार की रैसिपी तैयार करने के बारे में बताया गया। कार्यक्रम के दौरान धात्री माताओं को नवजात शिशुओं को शत प्रतिशत टीकाकरण करवाने,जन्म के एक घंटे में गाढ़ा पीला दूध बच्चे को जरूर पिलाना ,6 माह तक बच्चे को सिर्फ मां का ही दूध पिलाने , 6 माह बाद बच्चे को अर्द्ध ठोस ऊपरी आहार शुरू करने और उम्र के अनुसार भोजन की मात्रा बढ़ाने, 2 साल तक बच्चे को मां दूध पिलाने की जानकारी दी गई। साथ ही अम्मा कार्यक्रम ...

उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन निविदा/संविदा कर्मचारी संघ देंगे शोषण के खिलाफ जिलाधिकारी को ज्ञापन

चित्र
उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन निविदा/संविदा कर्मचारी संघ देंगे शोषण के खिलाफ जिलाधिकारी को ज्ञापन  अवगत कराना है कि हम सब प्रार्थी गण विद्युत वितरण मंडल लखीमपुर खीरी के अंतर्गत आने वाले भिन्न-भिन्न विद्युत उपकेन्द्रो पर मेसर्स विद्युत मजदूर कल्याण समिति (VMKS) के अंतर्गत संविदा श्रमिक के रूप में कार्य करते हैं। मेसर्स विद्युत मजदूर कल्याण समिति द्वारा 8 घंटे 26 दिन के वेतन का भुगतान किया जाता है जबकि अवर अभियंताओं द्वारा 12 घंटे 30 दिन कार्य लिया जाता है, अतिरिक्त कार्य का अतिरिक्त वेतन नहीं दिया जाता है, अतिरिक्त कार्य का अतिरिक्त वेतन मांगने पर अधिकारियों द्वारा कार्य से हटाने की धमकी दी जाती है। विद्युत मजदूर कल्याण समिति द्वारा सुरक्षा उपकरण नहीं दिया गया है जिसके कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। आउटसोर्स कर्मचारियों को ई एस आई सी का लाभ नहीं दिया जा रहा है जिससे दुर्घटनाग्रस्त कर्मचारियों को उपचार कराने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। अधीक्षण अभियंता विद्युत वितरण मंडल लखीमपुर व गोला गोकर्णनाथ लखीमपुर खीरी द्वारा माननीय उच्च न्यायालय के आदेश दिनांक 4-.9-.2018 का उल्लंघन क...

उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन निविदा/संविदा कर्मचारी संघ ने दिया ज्ञापन

चित्र
उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन निविदा/संविदा कर्मचारी संघ ने दिया ज्ञापन

फ्रेंड्स महिला क्लब ने मनाया सावन लहरिया उत्सव , परंपरागत राजस्थानी गीतों पर

चित्र
 महिला ने मनाया सावन लहरिया उत्सव  परंपरागत राजस्थानी गीतों पर फ्रेंड्स महिला क्लब की (संस्थापिका) अध्यक्ष व अंतर्राष्ट्रीय अग्रवाल चेतना शक्ति सम्मेलन की राष्ट्रीय अध्यक्ष सपना गोयल के सयुक्त में महिलाओ द्वारा सावन के महीने में लहरिया उत्सव बड़े ही धूम धाम से मनाया  सपना गोयल ने बताया कि पौराणिक कथाओं के अनुसार, सावन के महीने में जगत जननी माता पार्वती ने भगवान शंकर को पति के रूप में पाने के लिए सोमवार के व्रत रखे थे और उन्होंने इसी महीने में घोर तपस्या भी की थी इस तपस्या के कारण ही भगवान शिव ने माता पार्वती को अपनी अर्धांगिनी के रूप से स्वीकार किया था  कार्यक्रम में सभी महिलाएं लहरिया पहनकर परंपरागत राजस्थानी गीतों पर नृत्य किया साथ ही कई प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया  जिसने लहरिया क्वीन की विजेता रही सुशीला बंसल  चश्मे की दिवानी की विजेता नीलम कौर रही  छाते की रानी की विजेता रुचि जैन रही  लक्की ड्रा की विजेता उमा कुशवाह रही सभी विजेताओं को क्लब की तरफ से गिफ्ट दिए गए साथ ही सावन स्पेशल ऑनलाइन प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें मीन...

सूरौठ में सांसद ने सुनी जन समस्याएं, शोक संतृप्त परिवार को बंधाया ढांढस फोटो

चित्र
 सूरौठ में सांसद ने सुनी जन समस्याएं, शोक संतृप्त परिवार को बंधाया ढांढस फोटो  सूरौठ। करौली धौलपुर सांसद भजनलाल जाटव ने बुधवार को कस्बा सूरौठ में जन समस्याएं सुनी। सांसद जाटव ने उप सरपंच श्यामसुंदर सैनी के पिता सूका राम सैनी की आवारा सांड के हमले से मृत्यु होने पर शोक संतृप्त परिवार को ढांढस बंधाया। हिंडौन देहात ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता प्रमोद तिवाड़ी ने बताया कि क्षेत्रीय सांसद भजनलाल जाटव ने सब्जी मंडी चौराहे के पास स्थित उप सरपंच श्याम सुंदर सैनी के निवास पर पहुंच कर ढांढस बंधाया। इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शिवराज मीणा, रामचरण खुरसटपुरा, झम्मन मेंबर, कांग्रेस के ब्लॉक प्रवक्ता प्रमोद तिवाड़ी, केदार मीणा, श्री मोहन मीणा, कल्ला खान, पुरुषोत्तम जाटव, रिंकू मीणा मंजर, राहुल मीणा, शिवकेश मीणा, अजय मावई, बृजेश भारद्वाज, मोहर सिंह जाटव, गोपाल सैनी, गौरीशंकर सैनी सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे। इसके पश्चात सांसद जाटव ने कस्बे के लोगों की जन समस्याएं सुनी। लोगों ने सूरौठ की बाबडी पट्टी से मदनपुर को जाने वाले रास्ते को सांसद से खुलवाने की मांग की। लोग...

सूरौठ में भारत बंद का मिला जुला असर, एससी एसटी वर्ग के लोगों ने सभा आयोजित कर नायब तहसीलदार को सोंपा ज्ञापन फोटो

चित्र
 सूरौठ में भारत बंद का मिला जुला असर, एससी एसटी वर्ग के लोगों ने सभा आयोजित कर नायब तहसीलदार को सोंपा ज्ञापन फोटो  सूरौठ। सुप्रीम कोर्ट की ओर से एससी एसटी वर्ग के आरक्षण में कोटे में कोटा देने एवं क्रीमी लेयर लागू करने के फैसले के विरोध में किए गए भारत बंद के आह्वान का कस्बा सूरौठ में मिला जुला असर देखने को मिला। कस्बे के बस स्टैंड, जाटव बस्ती एवं मस्जिद के पास के बाजार जहां पूरी तरह बंद रहे वहीं मुख्य बाजार एवं स्टेशन रोड पर कुछ दुकानें बंद रही तथा कुछ दुकानें खुली रही। एससी एसटी वर्ग के लोगों ने सूरौठ तहसील मुख्यालय पर स्थित बाबा साहब भीमराव अंबेडकर आश्रम में सभा आयोजित की। इस दौरान एससी एसटी संयुक्त संघर्ष समिति ने सूरौठ नायब तहसीलदार संतोष कुमार गुप्ता को आरक्षण के वर्गीकरण के विरोध में राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। अंबेडकर आश्रम में आयोजित सभा में एससी एसटी वर्ग के लोगों ने सुप्रीम कोर्ट की ओर से आरक्षण के वर्गीकरण एवं क्रीमीलेयर लागू करने के फैसले को गलत बताते हुए केंद्र सरकार से इस फैसले को पलटने की मांग की। मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदार संतोष कुमार गुप्ता एवं सूरौ...

हिंडौन में आज भारत बंद का आयोजन शांतिपूर्ण संपन्न रहा

चित्र
हिंडौन में आज भारत बंद का आयोजन शांतिपूर्ण संपन्न रहा आंदोलनकारीयों, और जनता के सहयोगात्मक रवैये और प्रशासन खास तौर से पुलिस के सख्त रवैये के चलते कहीं से किसी भी अप्रिय घटना का समाचार नहीं है. बयाना मोड़ से sdm कोर्ट तक के रास्ते को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया.. चारों तरफ पुलिस ही पुलिस सुरक्षा व्यवस्था में नजर आई.. जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक सहित कई आला अधिकारी भी यहाँ मौजूद रहे .डिप्टी एस पी गिरधर सिंह भी आज विशेष एक्शन मोड में नजर आये...

जिला अपराध निरोधक कमेटी लखीमपुर द्वारा जिला कारागार में रक्षाबंधन का त्यौहार मनाने के क्रम में निरुद्ध बंदियों की माता और बहनों के बैठने व जलपान कराने का कार्यक्रम आयोजित किया गया

चित्र
जिला अपराध निरोधक कमेटी लखीमपुर के जिला सचिव सरोज कुमार मिश्रा एडवोकेट की अगुवाई में समिति के अध्यक्ष के निर्देशानुसार जिला कारागार में रक्षाबंधन का त्यौहार मनाने के क्रम में निरुद्ध बंदियों की माता और बहनों के बैठने व जलपान करने को निर्देशित किया गया था जो आज लखीमपुर कमेटी द्वारा कार्यक्रम किया गया । इस मौके पर जेल अधीक्षक पी०डी० सालोनिया जी व जेलर हरिवंश पांडे के द्वारा पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस कार्यक्रम में कमेटी के प्रांतीय प्रतिनिधि गौरव गुप्ता, सलाहकार समिति अध्यक्ष राम प्रकाश मिश्र, जिला उपाध्यक्ष रजत शेखर ,एडवोकेट जिला संगठन सचिव अनूप कुमार चौहान जिला प्रचार प्रसार सचिव लक्ष्मी नारायण, विधि संयोजक अनुराग बाजपेई एड, जिला उप सचिव सिद्धार्थ वाजपेई एड,सदर तहसील सचिव शांतनु बाजपेई, संतोष कुमार मिश्रा एड,मितौली तहसील संयोजक मुन्नालाल सोनी, मालती मौर्य, शिवानी, रामेश्वर दयाल, प्रांजल गुप्ता, सिद्धांत राठौर, किशोर मौर्य,अवधेश चौहान,आकाश कुमार, अरविंद कुमार, सूरज कुमार, मिथिलेश, मोहित, तेज नारायण, बिहारी लाल, कमलेश कुमार, सोमनाथ रस्तोगी, अनिल कुमार,अमन अवस्थी,अजी...

बिजली के झूलते तारों से हादसे की आशंका

चित्र
बिजली के झूलते तारों से हादसे की आशंका  सूरौठ। कस्बे में बंडा का पुरा को जाने वाले रास्ते में बिजली निगम के झूलते तारों से हादसा घटित होने की आशंका बनी हुई है। कस्बे के लोगों ने बिजली निगम के अधिकारियों से बिजली लाइन को दुरुस्त करवा कर समस्या का समाधान करवाने की मांग की है। लोगों ने बताया कि स्टेशन रोड से बंडा का पुरा को जाने वाले रास्ते में बिजली निगम की लाइन बहुत नीचे हो गई हैं जिससे कभी भी हादसा घटित हो सकता है। इसी रास्ते से फतेह सिंह पुरा रेलवे स्टेशन भी जुड़ा हुआ है।

सूरौठ के लोकेश शर्मा प्रदेश स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित

चित्र
सूरौठ के लोकेश शर्मा प्रदेश स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित  सूरौठ। चिकित्सा के क्षेत्र में उत्कृष्ट उपलब्धियां अर्जित करने पर कस्बा सूरौठ निवासी नर्सिंग ऑफिसर लोकेश शर्मा को जयपुर में चिकित्सा विभाग की ओर से प्रदेश स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। जयपुर के आरयूएचएस अस्पताल परिसर में आयोजित हुए प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम में सूरौठ के फतेह सिंह पुरा रेलवे स्टेशन के पास निवास करने वाले नर्सिंग ऑफिसर लोकेश शर्मा पुत्र हरिराम शर्मा को चिकित्सा अधीक्षक एवं विभाग के उच्च अधिकारियों ने प्रशस्ति पत्र व पुरस्कार सामग्री भेंट कर सम्मानित किया है। शर्मा वर्तमान में जयपुर एसएमएस अस्पताल के आर यू एच एस हॉस्पिटल में नर्सिंग ऑफिसर के पद पर कार्यरत है। शर्मा ने अपनी उपलब्धि का श्रेय पिता हरिराम शर्मा, मां चंद्रकला शर्मा एवं परिजनों को दिया है। शर्मा को चिकित्सा विभाग की ओर से प्रदेश स्तरीय पुरस्कार से नवाजे जाने पर सूरौठ कस्बे के लोगों ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए उन्हें शाबाशी दी है।

रिमझिम फुहारों के बीच मानवता की सेवा व पर्यावरण संरक्षण को समर्पित भारत विकास परिषद की संस्कृति शाखा का संस्कृति सप्ताह 2024 का समापन कुष्ठ आश्रम में खाद्य सामग्री बांट कर सम्पन्न हुआ...

चित्र
रिमझिम फुहारों के बीच मानवता की सेवा व पर्यावरण संरक्षण को समर्पित भारत विकास परिषद की संस्कृति शाखा का संस्कृति सप्ताह 2024 का समापन कुष्ठ आश्रम में खाद्य सामग्री बांट कर सम्पन्न हुआ लखीमपुर, भारत विकास परिषद, नैमिष प्रान्त की संस्कृति शाखा, लखीमपुर खीरी द्वारा आयोजित संस्कृति सप्ताह 2024 का भव्यतापूर्वक समापन हुआ। सप्तम दिवस पर शाखा द्वारा बारिश की रिमझिम फुहारों के बीच शाखाध्यक्ष एडवोकेट आर्येन्द्र पाल सिंह के नेतृत्व में लायन्स उपकार नेत्र चिकित्सालय परिसर में औषधीय पादप सहजन (मोरिंगा) के पौधों का रोपण किया गया, इस अवसर पर शाखाध्यक्ष आर्येन्द्र पाल सिंह के साथ आज क्षेत्रीय सचिव पर्यावरण राजवीर सिंह, शाखा कोषाध्यक्ष राजशेखर, सहसचिव शिशिर अवस्थी कार्यक्रम में सम्मिलित रहे। पौधारोपण के उपरांत बारिश में भीगने की चिंता न करते हुये शाखा दायित्वधारियों द्वारा लखीमपुर स्थित कुष्ठ आश्रम में रोगियों, उनके तीमारदारों व परिवार जनों को खाद्य सामग्री बांटने का सिलसिला शुरू हुआ जो देर तक चलता रहा। मानव सेवा की इस छोटी सी मुहिम के साथ सात दिनों से लगातार विविध समाजसेवी गतिविधियों को अंजाम देते हु...

अनकही अनसुनी प्रतिभाओं के सम्मान से संस्कृति शाखा के संस्कृति सप्ताह में भावनाओं का उमड़ा सैलाब....

चित्र
अनकही अनसुनी प्रतिभाओं के सम्मान से संस्कृति शाखा के संस्कृति सप्ताह में भावनाओं का उमड़ा सैलाब.... लखीमपुर, भारत विकास परिषद, नैमिष प्रान्त की संस्कृति शाखा, लखीमपुर खीरी द्वारा संस्कृति सप्ताह के षष्ठं दिवस अनकही अनसुनी प्रतिभाओं के सम्मान का कार्यक्रम 'सैल्यूट टू अनसंग हीरोज़' के नाम से आयोजित किया। इस कार्यक्रम में लखीमपुर शहर की ऐसी 10 विशिष्ट प्रतिभाओं को सम्मानित किया जिन्होंने निस्वार्थ भाव से अपना सम्पूर्ण जीवन मानव सेवा के लिए समर्पित कर दिया। कोविड काल की विभीषिका में भी वे डट कर खड़े रहे और मानवता को जीवंत करते रहे। उक्त कार्यक्रम गुरुद्वारा श्री सिंह सभा, लखीमपुर में आयोजित किया गया। शाखाध्यक्ष एडवोकेट आर्येन्द्र पाल सिंह के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में ज्ञानी सुरजीत सिंह, कमलेश कुमार जुनेजा 'मिट्ठू जी', सरदार सतनाम सिंह, सरदार सुबेग सिंह, जितेन्द्र सिंह, सतपाल सिंह 'पाली', हरिओम भल्ला, गुरमेल सिंह को तिरंगा पट्टिका, अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। इन विभूतियों का जनमानस के लिए अविस्मरणीय योगदान रहता है। मौसम, स्वास्थ्य ...

भारत विकास परिषद के संस्कृति सप्ताह 2024 के अन्तर्गत पांचवे दिन संस्कृति शाखा द्वारा "स्वच्छता कर्मी सम्मान समारोह" आयोजित किया गया...

चित्र
भारत विकास परिषद के संस्कृति सप्ताह 2024 के अन्तर्गत पांचवे दिन संस्कृति शाखा द्वारा "स्वच्छता कर्मी सम्मान समारोह" आयोजित किया गया... 16 अगस्त, लखीमपुर। भारत विकास परिषद, नैमिष प्रांत की संस्कृति शाखा द्वारा आयोजित संस्कृति सप्ताह 2024 की आयोजनमाला के क्रम में आज पांचवे दिन नौरंगाबाद मोहल्ला स्थित चंदेल लान में स्वच्छता कर्मी सम्मान समारोह का आयोजन कर स्वच्छता कर्मियों को सम्मानित कर ऊर्जित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता शाखाध्यक्ष एडवोकेट आर्येन्द्र पाल सिंह ने की। मुख्य अतिथि के रूप में जिला अधिवक्ता संघ अध्यक्ष एडवोकेट अवधेश कुमार सिंह एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में जर्मन होम्यो रिसर्च सेंटर के संस्थापक डॉक्टर बी०वी०धुरिया उपस्थित रहे। आज स्वतंत्रता दिवस के उपरांत पहली सुबह को भारत माता एवं स्वामी विवेकानंद के चित्रों पर पुष्प अर्चन के साथ शुरू हुए इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए जिला अधिवक्ता संघ, लखीमपुर के अध्यक्ष एडवोकेट अवधेश कुमार सिंह ने कहा कि स्वच्छता कर्मी सम्मान संस्कृति शाखा की प्रेरणादाई पहल है और ऐसे आयोजन सभी जगहों पर होते रहने चाहिए। उन्ह...

SLVD public school में 15 अगस्त के शुभ अवसर पर हुआ भव्य कार्यक्रम

चित्र
 SLVD public school में 15 अगस्त के शुभ अवसर पर हुआ भव्य कार्यक्रम जहां पर छात्र-छात्राओं के साथ अध्यापक एवं अध्यापिकाओं ने भी जोर-शोर से हिस्सा लिया

*संस्कृति सप्ताह 2024 का चतुर्थ दिवस राष्ट्र भक्ति को समर्पित रहा...*

चित्र
संस्कृति सप्ताह 2024 का चतुर्थ दिवस राष्ट्र भक्ति को समर्पित रहा... भारत विकास परिषद के नैमिष प्रान्त की संस्कृति शाखा, लखीमपुर खीरी द्वारा संस्कृति सप्ताह 2024 के अन्तर्गत चतुर्थ दिवस स्वतंत्रता दिवस समारोह को समर्पित रहा। 15अगस्त 2024 को 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ज्ञान दायिनी शिशु विद्यालय, जोड़ी बंगला, लखीमपुर में ध्वजारोहण के उपरांत स्कूली बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गये। देशभक्ति के रंगों से सजे विविध रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम बच्चों द्वारा प्रस्तुत किये गये। संस्कृति शाखा द्वारा सभी बच्चों को पुरस्कृत किया गया व उपहार दिये गये। बच्चों की बहुरंगी प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया व राष्ट्र प्रेम की अविरल धारा में सभी सराबोर हुये। कार्यक्रम में शाखा अध्यक्ष एडवोकेट आर्येन्द्र पाल सिंह ने उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए भारत विकास परिषद के विषय में भी जानकारी दी। इस अवसर पर शाखाध्यक्ष श्री सिंह के अतिरिक्त शाखा के संरक्षक एडवोकेट भानुप्रताप सिंह, संयुक्त सचिव शिशिर अवस्थी, माला शास्त्री, नीलम गुप्ता, दुर्गेश गुप्ता, विद्यालय प्रबन्धक आचार्य संजय मिश्रा...

पशु प्रेम प्रदर्शित करने के साथ संस्कृति सप्ताह के तीसरे दिन बच्चों में जगाई गयी देशभक्ति की अलख...

चित्र
  पशु प्रेम प्रदर्शित करने के साथ संस्कृति सप्ताह के तीसरे दिन बच्चों में जगाई गयी देशभक्ति की अलख...  भारत विकास परिषद, नैमिष प्रान्त की संस्कृति शाखा, लखीमपुर खीरी "संस्कृति सप्ताह 2024" के अंतर्गत लगातार कर रही है विविध कार्यक्रमों का आयोजन... 14 अगस्त 2024, लखीमपुर। भारत विकास परिषद संस्कृति शाखा लखीमपुर खीरी द्वारा मनाए जा रहे "संस्कृति सप्ताह 2024" के तीसरे दिन शाखा पदाधिकारियों ने बेहजम रोड स्थित आर०डी०पब्लिक स्कूल पहुंचकर ज्ञानवर्धक रोचक प्रतियोगिताओं का आयोजन कर विद्यार्थियों को राष्ट्र के महापुरुषों के व्यक्तित्व एवम् कृतित्व से परिचित करवाया। प्रतियोगिता में प्रतिभागी सभी बच्चों को पुरस्कृत कर उन्हे उत्साहित व ऊर्जित भी किया गया। शाखाध्यक्ष एडवोकेट आर्येन्द्र पाल सिंह के नेतृत्व में शाखा द्वारा चलाए जा रहे संस्कृति सप्ताह के अंतर्गत यह कार्यक्रम शाखा की वरिष्ठ सदस्या एवम् प्रकल्प संयोजिका पूर्णिमा इन्द्र एवं नारायण प्रकाश सक्सेना के संयोजन में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इससे पूर्व संस्कृति सप्ताह के तृतीय दिवस की शुरुआत "एक सुबह पशु सेवा के नाम" का...

राहुल गांधी करने जा रहे हैं विवाह

चित्र
दिसंबर में शादी के बंधन में बंधने जा रहें हैं कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष विपक्ष के नेता राहुल गांधी.... सूत्रों के अनुसार  महाराष्ट्र के सोला पुर से 3 बार की विधायक और मौजूदा सांसद (दलित)प्रणीति सिंदे से करेगें शादी.... सूत्र

वर्ल्ड ब्राह्मण फेडरेशन एवं सर्व युवा ब्राह्मण परिषद के सोशल एक्टीविटी ग्रुप की बैठक होटल रूफटॉप, रायपुर में अरविन्द ओझा, प्रदेश अध्यक्ष एवं नमिता शर्मा, महिला अध्यक्ष की अध्यक्षता में संपन्न हुई.

चित्र
वर्ल्ड ब्राह्मण फेडरेशन द्वारा सावन उत्सव का आयोजन  रायपुर, वर्ल्ड ब्राह्मण फेडरेशन एवं सर्व युवा ब्राह्मण परिषद के सोशल एक्टीविटी ग्रुप की बैठक होटल रूफटॉप, रायपुर में अरविन्द ओझा, प्रदेश अध्यक्ष एवं नमिता शर्मा, महिला अध्यक्ष की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक के शुभारंभ में प्रदेश अध्यक्ष अरविन्द ओझा के जन्म दिवस अवसर पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष गुणानिधि मिश्रा द्वारा लाया केक काटकर सेलीब्रेट किया गया एवं सभी ने शुभकामनाएं दी. इस बैठक के साथ आयोजित सावन उत्सव में अंताक्षरी, गायन, नृत्य और सावन सुन्दरी, रैम्पवाक जैसी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, इन प्रतियोगिता में सभी सदस्यों ने हर्षोल्लास के साथ भाग लेकर सफल बनाया. गायन में निकिता तिवारी, अनिता राव, सुनील ओझा, नृत्य में अर्चना तिवारी, सुरभी शर्मा, सावन सुन्दरी रैम्फवाक में अभिलाषा दुबे, कल्पना मिश्रा विजेता रहे. साथ ही महिलाओं में मिथिलेश रिछारिया, वीणा मिश्रा, विद्या भट्ट एवं पुरुषों में भानुप्रपकाश पाण्डेय ने विशिष्ट स्थान प्राप्त किया. अंत में निर्णायकों द्वारा सभी विजेताओं को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया।   ...

हिण्डौनसिटी. खटीक पाड़ा से शव की अर्थी को मोटर बोट में रख जलभराव क्षेत्र से बाहर लेकर आती एसडीआरएफ की टीम

चित्र
हिण्डौनसिटी. खटीक पाड़ा से शव की अर्थी को मोटर बोट में रख जलभराव क्षेत्र से बाहर लेकर आती एसडीआरएफ की टीम मोटर बोट में रख निकाली अर्थी इधर प्रभावित खटीक पाड़ा में रविवार सुबह पून्याराम खतोलिया की मृत्यु हो गई। लेकिन जलभराव से होने से परिजन शव को घर से बाहर नहीं निकाल सके। ऐसे में नगर परिषद में प्रतिपक्ष नेता दिनेश सैनी पार्षद दीपक धाकड़ गज्जूसिंह जाट लक्ष्मण सैनी आदि स्थानीय अधिकारियों एसडीआरएफ की टीम लेकर पहुंचे। इसे बाद अर्थी को मोटर बोट में रख जलभराव वाले क्षेत्र से बाहर लाया गया। जहां से शव को मोटर बोट में रख मोक्षधाम पहुंचाय और अंतिम संस्कार किया। अंतिम संस्कार में लोग पानी में होकर निकालकर मोक्षधाम पहुंचे और शामिल हुए

ईस्ट सेन्ट्रल रेलवे इम्प्लाईज युनियन ECREU के नरकटियागंज शाखा का अधिवेशन तथा पुरानी पेंशन बहाली हेतु जन कंवेशन स्थानीय SC/ST कार्यालय के पीछे नरकटियागंज में संपन्न हुआ।

चित्र
ईस्ट सेन्ट्रल रेलवे इम्प्लाईज युनियन पंजीयन संख्या -4065 आज दिनांक 11 अगस्त 2024 दिन रविवार को ईस्ट सेन्ट्रल रेलवे इम्प्लाईज युनियन ECREU के नरकटियागंज शाखा का अधिवेशन तथा पुरानी पेंशन बहाली हेतु जन कंवेशन स्थानीय SC/ST कार्यालय के पीछे नरकटियागंज में संपन्न हुआ। सभा का उद्घघाटन श्री ए एन पटेल, सलाहकार ECREU के द्वारा हुआ। सभा की अध्यक्षता कॉ मिथिलेश ठाकुर मंडल अध्यक्ष ECREU के द्वारा किया गया एवं सभा मंच का संचालन कॉ रतनेश कुमार वर्मा किए। सभी उपस्थित अतिथिगण का स्वागत कॉ अविनाश कुमार कॉ चंदन कुमार यादव कॉ राहुल प्रसाद कॉ राकेश कुमार कॉ अजय गुप्ता तथा कॉ उत्कर्ष गिरी के द्वारा किया गया। श्री ए एन पटेल जी के द्वारा सभा को संबोधित करते हुए ECREU के गठन एवं पिछले पंद्रह वर्षों से ECREU के द्वारा किए गए विभिन्न आंदोलन एवं संघर्ष करके कराए गए कार्यों के बारे में बताया गया। अपने उद्घघाटन भाषण में ECREU के मंडल सचिव कॉ संजीव कुमार मिश्र जी के द्वारा कहा गया कि ECREU के 90% पद एवं सभी मुख्य पदों पर रेलवे के कार्यरत कर्मचारी हीं हैं। दूसरे सभी युनियन ‌के मुख्य पदधारी रिटायर कर्मचारी हैं, जो रे...

इनर व्हील क्लब ऑफ लखीमपुर नवदिशा की होटल आरआर ग्रैंड में डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन श्रीमती अग्रवाल जी नें बनारस से आकर ऑफिशियल विजिट की

चित्र
 आज इनर व्हील क्लब ऑफ लखीमपुर नवदिशा की होटल आरआर ग्रैंड में डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन श्रीमती अग्रवाल जी जो बनारस से आयी बहुत धूम धाम से ऑफिशियल विजिट संपन्न हुई।  सर्वप्रथम जिला अध्यक्ष का स्वागत टीका व पिन लगाकर, बुके देकर स्वागत किया गया । इस अवसर पर पी डी सी छाया गुप्ता, सरोज गुप्ता, और माधुरी निगम  और रोटेरियन चंद्रशेखर जी और इनरव्हील लखीमपुर खीरी की अध्यक्ष नीरू बरनवाल और सचिव ने आकर इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से किया गया। उसके बाद  क्लब सदस्य पूनम चौरसिया द्वारा गणेश वंदना की प्रस्तुति की गई। मंच का कार्यभार सुरभि चोपड़ा और दीप्ति निगम ने किया। कार्यक्रम में कई प्रोजेक्ट भी किए गए। जिसमें रोशनी और सरिता नाम की जरूरत मंद को दो साइकिल दिया गया। जिससे उन्हें आने-जाने में सुविधा हो सके । दो जरूरतमंद व्यक्ति को प्रेस भी दिया गया, जिससे वह अपने परिवार का  जीवन का यापन कर सके। साथ ही स्कूल के बच्चों को 25स्कूल बैग दिए गए ।एक सब्जी वाले को  बड़ा छाता दिया गया जिससे बारिश और धूप में उसे बचाव मिल सके और वह अपना काम कर आसानी से कर स...

विजयपुरा के राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल में हरियालो राजस्थान कार्यक्रम आयोजित

चित्र
 विजयपुरा के राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल में हरियालो राजस्थान कार्यक्रम आयोजित  सूरौठ। गांव विजय पुरा के पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल में हरियालो राजस्थान कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के तहत विद्यालय परिसर एवं सार्वजनिक स्थलों पर काफी पौधे लगाए गए। स्कूल की प्रधानाचार्य साधना मित्तल ने बताया कि वृक्षारोपण कार्यक्रम प्रभारी बृजेंद्र सिंह मीणा के सानिध्य में सभी अध्यापकों एवं विद्यार्थियों ने कई स्थानों पर पौधारोपण किया।

ग्राम सेवा सहकारी समिति परिसर में पौधारोपण कार्यक्रम का किया शुभारंभ

चित्र
ग्राम सेवा सहकारी समिति परिसर में पौधारोपण कार्यक्रम का किया शुभारंभ सूरौठ। कस्बे के लोगों ने यहां बयाना मार्ग पर स्थित ग्राम सेवा सहकारी समिति परिसर में पौधारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर ग्राम सेवक सहकारी समिति परिसर में कई पौधे लगाए गए। हरियाला राजस्थान कार्यक्रम के उपलक्ष्य में सूरौठ ग्राम सेवा सहकारी समिति के मैनेजर मिथिलेश मीणा, राम सिंह सैनी, उदय सैनी, राजेश, राजीव, भरतू, महेश आदि ने पौधारोपण में सहयोग किया।

राजकीय महाविद्यालय में बी ए पार्ट प्रथम की रिक्त सीटों पर पुनः प्रवेश प्रक्रिया शुरू

चित्र
राजकीय महाविद्यालय में बी ए पार्ट प्रथम की रिक्त सीटों पर पुनः प्रवेश प्रक्रिया शुरू सूरौठ। कस्बे के राजकीय महाविद्यालय में बीए पार्ट प्रथम में रिक्त रही सीटों पर कॉलेज शिक्षा आयुक्तालय ने पुन प्रवेश प्रक्रिया शुरू की है। महाविद्यालय के नोडल प्राचार्य डॉ पप्पू राम कोली ने बताया कि सत्र 2024 -25 में बीए पार्ट प्रथम में सभी वर्गों में रिक्त स्थान रहने के कारण आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा राजस्थान ने दिनांक 8 अगस्त से 16 अगस्त 2024 तक प्रवेश हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किए हैं । नोडल प्राचार्य कोली ने बताया कि जो छात्र पहले प्रवेश से वंचित हो गए हैं, वे राजकीय महाविद्यालय में प्रवेश लेने हेतु ई मित्र पर जाकर अपना आवेदन कर सकते हैं। बीए पार्ट प्रथम में सामान्य ,एसटी, एससी ,ओबीसी, एमबीसी ,ईडब्ल्यूएस सभी वर्गों में प्रवेश हेतु आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। नोडल प्राचार्य प्रोफेसर पप्पू राम कोली ने बताया कि रिक्त स्थान पर प्रवेश के लिए अंतिम अवसर है। जिन छात्रों का महाविद्यालय में प्रवेश हो गया है। उनकी बीए पार्ट प्रथम की कक्षाएं 10 अगस्त से प्रारंभ हो जाएंगी।

सोरोंजी से गंगा जल लाकर कांवड़ियों ने शिवालय में किया जलाभिषेक कार्यक्रम, भंडारा आयोजित फोटो

चित्र
सोरोंजी से गंगा जल लाकर कांवड़ियों ने शिवालय में किया जलाभिषेक कार्यक्रम, भंडारा आयोजित फोटो  सूरौठ। कस्बा निवासी 50 से अधिक कांवड़ियों ने सोरोजी से गंगाजल लाकर यहां उदासी का बाग स्थित शिवालय में जलाभिषेक कार्यक्रम आयोजित किया। इस अवसर पर मंदिर परिसर में भंडारे का आयोजन भी किया गया जिसमें काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसादी जीमी। उदासी का बाग शिव भक्त मंडल के सदस्य वेद प्रकाश सैनी, राजेश जिंदल, मुकेश सैनी ने बताया कि कस्बा सूरौठ से 50 से अधिक कांवडिया शिव जी के महाभिषेक के लिए गंगाजल लाने हेतु पिछले दिनों सोरोजीं के लिए रवाना हुए थे। सोरोजी से गंगाजल लेकर जब सभी कावड़िया सूरौठ लौटे तो कस्बा वासियों ने पुष्प वर्षा कर उनका सम्मान किया। इसके पश्चात उदासी का बाग परिसर में स्थित शिवालय में सोरों जी से लाए गए गंगाजल से भोलेनाथ का जलाभिषेक किया गया। मंदिर के महंत राघव दास बाबा के सानिध्य में पंडित रामनिवास शर्मा ब्राह्मणों के नंगला वालों ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ जलाभिषेक कार्यक्रम संपन्न करवाया। इसके पश्चात मंदिर परिसर में आयोजित किए गए भंडारे में काफी लोगों ने पंगत प्रसादी जीमी।...

करौली /नई दिल्ली पूर्व विधायक रोहिणी कुमारी "करौली" ने अपने पुत्र महाराज कुमार विवश्वतपाल को साथ लेकर प्रधानमंत्री मोदी जी से भेंट कर करौली सहित सम्पूर्ण पूर्वी राजस्थान के विकास और राजनैतिक परिस्थितियों पर किया गम्भीर मन्थन।

चित्र
  करौली /नई दिल्ली  पूर्व विधायक रोहिणी कुमारी "करौली" ने अपने पुत्र महाराज कुमार विवश्वतपाल को साथ लेकर प्रधानमंत्री मोदी जी से भेंट कर करौली सहित सम्पूर्ण पूर्वी राजस्थान के विकास और राजनैतिक परिस्थितियों पर किया गम्भीर मन्थन। ज्ञातव्य है कि करौली जिले सहित सम्पूर्ण पूर्वी राजस्थान में चिकित्सा, शिक्षा और रोजगार के घटते हुए संसाधन यहां के विकास में सबसे बड़ी चुनौती बने हुए हैं और जब तक इन मूलभूत सुविधाओं का सम्यक विकास नहीं होगा क्षेत्र के विकास की कल्पना थोरी कल्पना ही बनी रहेगी। जबकि भारत वर्ष के उत्तर प्रदेश और मध्यप्रदेश से जुड़ा पूर्वी राजस्थान का यह भू-भाग अपने आपमें प्राकृतिक, आध्यात्मिक विविधताओं के साथ विकास की विपुल संभावनाओं को समाहित किए हुए हैं इन सबका संरक्षण, संवर्धन और सम्यक विकास न केवल राजस्थान अपितु सम्पूर्ण भारत और विश्व स्तरीय प्राकृतिक, आध्यात्मिक और वन्य जीव प्रेमी पर्यटकों की अभिरुचि का महत्वपूर्ण केन्द्र विकसित हो सकता है। जिससे स्थानीय युवाओं को रोजगार का सृजन तो होगा ही साथ ही पर्यावरण संरक्षण, प्राकृतिक, वन्यजीव और आध्यात्मिक पर्यटन को भी भारी प...

राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री भजनलाल जी शर्मा बृक्षारौपण कार्यक्रम के तहत भारतीय जनता पार्टी मंडल नादौती पर मंडल महामंत्री सुनील दत्त उपाध्याय बृक्षारौपण किया

चित्र
हरीयाली तीज हरीयालो राजस्थान एक पेड मां के नाम  राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री भजनलाल जी शर्मा बृक्षारौपण कार्यक्रम के तहत भारतीय जनता पार्टी मंडल नादौती पर मंडल महामंत्री सुनील दत्त उपाध्याय बृक्षारौपण किया

विनेश फोगाट को भारत रत्न देने या फिर राज्यसभा का मनोनीत सांसद बनाने की मांग

चित्र
भारतीय महिला रेसलर विनेश फोगाट के अधिक वजन के कारण पेरिस ओलंपिक के महिला कुश्ती के फाइनल मुकाबले से पहले अयोग्य घोषित कर दिया गया था। विनेश फोगाट के अयोग्य घोषित होने पर पूरे देश में मानो भूचाल आ गया है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर विपक्ष के तमाम नेता अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं इसी बीच तृणमूल कांग्रेस सांसद और ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने रेसलर विनेश फोगाट को भारत रत्न देने या फिर राज्यसभा का मनोनीत सांसद बनाने की मांग कर डाली। टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ”सरकार और विपक्ष को आम सहमति बनाने का रास्ता खोजना चाहिए और या तो विनेश फोगाट को भारत रत्न से सम्मानित करना चाहिए या उनके द्वारा प्रदर्शित असाधारण साहस को स्वीकार करते हुए उन्हें राष्ट्रपति द्वारा नामित राज्यसभा सीट के लिए मनोनीत करना चाहिए। अभिषेक बनर्जी ने आगे लिखा, “उनके द्वारा प्रदर्शित असाधारण साहस को स्वीकार करते हुए हम कम से कम यह विनेश फोगाट के लिए कर सकते हैं, उन्होंने कितना संघर्ष किया है। कोई भी पदक उनकी असली क्षमता को पूरी तरह से नहीं दर्शा सकता है। पेरिस ओलंपिक के 50 ...

महिला तैराक को सिर्फ इसलिए वापस घर भेज दिया गया, क्योंकि वह बेहद खूबसूरत थीं और उनकी सुंदरता टीम के दूसरे खिलाडिय़ों के लिए ध्यान भटकाने वाली थी

चित्र
खूबसूरती के चलते पेरिस ओलंपिक से घर लौटाईं तैराक लुआना अलोंसो  पेरिस में जारी ओलंपिक खेलों से खबर आई कि पराग्वे की महिला तैराक को सिर्फ इसलिए वापस घर भेज दिया गया, क्योंकि वह बेहद खूबसूरत थीं और उनकी सुंदरता टीम के दूसरे खिलाडिय़ों के लिए ध्यान भटकाने वाली थी। इस युवा महिला परागुआयन तैराक का नाम लुआना अलोंसो है। रिपोर्ट के अनुसार, लुआना अलोंसो इतनी हॉट थीं कि टीम के खिलाड़ी अपने गोल पर फोकस नहीं कर पा रहे थे। उनकी लुभावनी सुंदरता टीम के खिलाडिय़ों का ध्यान भटका रही थी। ब्लास्ट की एक रिपोर्ट के अनुसार, अलोंसो ने अपनी सुंदरता के कारण पेरिस ओलंपिक में कई लोगों का दिल जीता था। ज्यादातर पेरिस ओलंपिक के एथलीटों का और यह उनके लिए काफी महंगा साबित हुआ, क्योंकि उनके साथी उनकी सुंदरता को संभाल नहीं सके। पराग्वे लौटने के बाद, अलोंसो ने तैराकी से संन्यास की घोषणा करके सभी को चौंका दिया।

आधार कार्ड में जन्मतिथि और नाम बदलवाना हुआ बेहद मुश्किल

चित्र
अब आधार कार्ड में जन्मतिथि और नाम बदलवाना आसान नहीं... ये प्रमाणपत्र हुए जरूरी; UIDAI ने बदले नियम ~~~~~~~~~~~ अब आधार कार्ड में जन्मतिथि और नाम बदलवाना आसान नहीं रहा। यूनीक आईडेंटिटीफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (यूआईडीएआई) के बदले नियमों से आवेदक परेशान हैं। जन्मतिथि में संशोधन के लिए जन्म प्रमाणपत्र और हाईस्कूल की मार्कशीट को आवश्यक कर दिया गया है।  वहीं, पूरा नाम बदलने पर भारत सरकार की गजट प्रक्रिया से गुजरना पड़ रहा है। 60 फीसदी संशोधन इन्हीं के हैं। अभी तक प्रधान, विधायक या किसी पीसीएस अधिकारी से प्रमाणित किए हुए पत्र के माध्यम से बदलाव हो जाता था।  इसके साथ ही जन्मतिथि में संशोधन के लिए एक व नाम के संशोधन में महज दो अवसर दिए जा रहे हैं। भारत सरकार ने निजी कंपनियों ने आधार कार्ड बनाने वालों ने नाम की स्पेलिंग, पता और जन्मतिथि की फीडिंग गलत कर दी।  कई ग्रामीणों के पते ही बदल दिए। जब आधार एक पहचान बना तो सरकार ने सरकारी योजनाओं से लेकर बैंक खाता, मोबाइल, पैन कार्ड इत्यादि को लिंक करा दिया। इसके बाद गड़बड़ी का पता चला। लोग आधार सेवा केंद्र में नाम और जन्मतिथि में संशोधन करा...

श्याम बाबा की हरियाली झांकी सजाई...फोटो

चित्र
  श्याम बाबा की हरियाली झांकी सजाई...फोटो हिंंडौनसिटी... शहर की प्रसिद्ध आस्था धाम खाटू श्याम बाबा के मंदिर में हरियाली तीज के अवसर पर समय को खाटू श्याम बाबा, राधा कृष्ण, गोवर्धन धाम की हरियाली झांकी सजाई, हजारों महिला पुरुषों ने हरियाली झांकी की महा आरती के दर्शन किये।     मंदिर समिति के सदस्यों ने बताया कि श्रावण मास की हरियाली तीज पर बुधवार को शहर के प्रसिद्ध आस्था धाम खाटू श्याम बाबा राधा कृष्ण गोवर्धन धारी की हरियाली झांकी सजाई गई इस अवसर पर हरियाली झांकी का दर्शन करने के लिए शहर के महिला पुरुषों का जन सैलाब उमड पड़ा। सभी ने महा आरती में जयकारों के साथ खुशहाली की कामना की।

मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महा अभियान हरियालो राजस्थान

चित्र

बुनकर दिवस/ हथ करघा दिवस के उपलक्ष्य मेंभाजपा शीर्ष नेतृत्व का आभार एवं धन्यवाद

चित्र
 जिला करौली, जिला अध्यक्ष, लज्जा रानी अग्रवाल ने बताया, की आज 7 अगस्त 2024 बुनकर दिवस/ हथ करघा दिवस के, उपलक्ष्य में, भाजपा शीर्ष नेतृत्व का आभार एवं धन्यवाद देते हुए, नवनियुक्त राजस्थान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष माननीय श्रीमान मदन राठौड़ जी को, तहे दिल हृदय से, बहुत-बहुत बधाई एवं ढेर सारी शुभकामनाऔ के साथ, एवं प्रदेश अध्यक्ष माननीया श्रीमती डॉक्टर रक्षा भंडारी जी के, प्रदेश नेतृत्व आदेश पर, भाजपा प्रदेश मंत्री व प्रदेश प्रभारी माननीया श्रीमती आरती सिंह जी एवं प्रदेश मंत्री व सह प्रभारी एवं करौली जिला प्रभारी माननीया श्रीमती मूर्ति मीणा जी के, मार्गदर्शन पर, बुनकर दिवस/हाथ करघा दिवस के,शुभ अवसर पर, समूह की दो महिला बहनों को,सम्मानित करने की 1-संयोजिका श्रीमती रीना सोलंकी पार्लर फुलवारा से दायित्व जिला कार्यकारी सदस्य ने, जिला करौली विधानसभा करौली, गांव फुलवारा से, गणेश महिमा समूह की बहन 1अनीता सोलंकी 2 वैष्णवी दामो का स्वागत सम्मान किया।। 2-सहसंयोजीका श्रीमती माहेश्वरी जाट खेड़ा से, दायित्व खेड़ा मंडल महामंत्री ने, जिला करौली विधानसभा करौली, गांव खेड़ा से, समूह की महिला बहन 1 दागुनी देव...