संदेश

सितंबर, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

युवक युवती परिचय सम्मेलन की तैयारी बैठक में श्री प्रमोद दुबे जी का सम्मान

चित्र
युवक युवती परिचय सम्मेलन की तैयारी बैठक में श्री प्रमोद दुबे जी का सम्मान रायपुर, शनिवार, दिनांक 28-09-2024 को सायं श्री प्रमोद दुबे जी, पूर्व महापौर और वर्तमान सभापति नगर निगम, रायपुर सौजन्य भेट हेतु वर्ल्ड ब्राह्मण फेडरेशन छत्तीसगढ़ एवं सर्व ब्राह्मण परिषद के प्रांतीय कार्यालय, प्रोफेसर कालोनी, रायपुर में पहुंचे. श्री प्रमोद दुबे जी का संगठन के पदाधिकारी और सदस्यों ने शाल श्रीफल से स्वागत किया एवं उनके साथ चाय पर समाजिक विषय पर चर्चा की.  इस अवसर पर रायपुर से वर्ल्ड ब्राह्मण फेडरेशन के प्रदेशाध्यक्ष अरविन्द ओझा, प्रदेश महिला अध्यक्ष श्रीमती नमिता शर्मा, युवा अध्यक्ष अविनय शर्मा, प्रदेश सलाहकार रज्जन अग्निहोत्री, महासचिव सुनील ओझा, संभागीय अध्यक्ष नितिन कुमार झा, सचिव सतीष शर्मा, महिला उपाध्यक्ष मिथिलेश रिछारिया, सांस्कृतिक सचिव प्रीति मिश्रा, राजेश दीक्षित, जितेन्द्र दीक्षित, राकेश नारायण पाण्डेय, रवि शर्मा, उमेश शर्मा, सतीश गोस्वामी, ललित शुक्ला, अंकुर ओझा, विनोद ओझा सहित अन्य सदस्य शामिल रहे. वर्ल्ड ब्राह्मण फेडरेशन के पदाधिकारियों ने 1 दिसम्बर, 2024 को दूधाधारी सत्संग भवन, रायप...

धूमधाम के साथ निकली किरठल गांव में श्रीजी की वार्षिक रथयात्रा

चित्र
 धूमधाम के साथ निकली किरठल गांव में श्रीजी की वार्षिक रथयात्रा बागपत, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन।  जनपद बागपत के प्राचीन दिगम्बर जैन मन्दिरों में शुमार किरठल स्थित प्राचीन श्री दिगम्बर जैन मन्दिर में वार्षिक रथयात्रा को बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ निकाला गया। सर्वप्रथम मंदिर जी मे श्रीजी का अभिषेक किया गया। उसके बाद सकल जैन समाज किरठल की और से रथयात्रा में आने वाले अतिथियों का सम्मान किया गया और रथयात्रा की बोलियां लगाई गई। बोलियों के उपरान्त श्रीजी को रथयात्रा में विराजमान किया गया। रथयात्रा दिगम्बर जैन मन्दिर किरठल से प्रारम्भ होकर गांव के विभिन्न मार्गो से होती हुई पांडुकशिला पर पहुॅंची, जहॉं श्री जी की पूजा अर्चना की गई। रथयात्रा में अनेकों बैंड़-बाजे, भजन मंडलियां और भव्य झांकियां मुख्य आकर्षण का केन्द्र रहे। इसके उपरान्त रथयात्रा फिर से गांव के विभिन्न मार्गो से होती हुई श्री दिगम्बर जैन मन्दिर किरठल पर आकर समाप्त हुई। श्री जी की मूर्ति को फिर से मंदिर में यथा स्थान पर विराजित कर दिया गया। रथयात्रा में दिल्ली एनसीआर से आये सैंकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया। भोजन की व्य...

अन्याय भ्रष्टाचार रिश्वतखोरी महिला शोषण अवैध वसूली के विरुद्ध कार्य करने के दिए निर्देश

चित्र
अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार सुरक्षा फाउंडेशन की प्रदेश स्तरीय बैठक जयपुर में हुई आयोजित अन्याय भ्रष्टाचार रिश्वतखोरी महिला शोषण अवैध वसूली के विरुद्ध कार्य करने के दिए निर्देश फोटो सूरौठ। अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार सुरक्षा फाउंडेशन की प्रदेश स्तरीय बैठक बीते दिवस जयपुर में आयोजित की गई। बैठक में संगठन को मजबूत करने एवं अन्य गतिविधियों पर चर्चा की गई। अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार सुरक्षा फाउंडेशन के सूरौठ तहसील मीडिया प्रभारी प्रमोद तिवाड़ी ने बताया कि बैठक में फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गिर्राज प्रसाद गुप्ता मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे एवं अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष डॉ मयंक अग्रवाल ने की। जयपुर के वैशाली नगर में स्थित जिंदल हॉस्पिटल में हुई इस बैठक का मुख्य उद्देश्य संगठन को बढ़ावा देना, भ्रष्टाचार एवं अन्याय के विरुद्ध बेखौफ होकर बोलना व पीड़ित परिवारों का साथ देना रहा। बैठक में संगठन की राजस्थान राज्य महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष सुनीता देवी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयराज जैन, जयपुर जिले के कार्यकारी अध्यक्ष अजय शर्मा, जिला उपाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार अग्रवाल, चाकसू तहसील अध्यक्ष राज...

सांड ने बोला वृद्ध पर जानलेवा हमला, बाजार मे मचा हड़कंप फोटो

चित्र
  आवारा सांड ने बोला वृद्ध पर जानलेवा हमला, बाजार मे मचा हड़कंप फोटो  सूरौठ। कस्बे के मुख्य चौराहे के पास आवारा सांड ने एक 75 वर्षीय वृद्ध पर जानलेवा हमला बोल दिया। जिससे वृद्ध गंभीर रूप से घायल हो गया। लहुलुहान हालात में वृद्ध रमेश छीपी को हिंडौन के राजकीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। कस्बा सूरौठ के बाजार में मिठाई की दुकान करने वाला दुकानदार रमेश छीपी शाम 5 बजे के करीब बाजार में ब्राह्मण धर्मशाला के बाहर लगी प्याऊ में पानी पीने गया था। तभी एक आवारा सांड ने अचानक रमेश छिपी पर हमला बोल दिया जिससे बाजार में हड़कंप मच गया। आसपास के दुकानदारों एवं ग्रामीणों ने बड़ी मुश्किल से सांड से वृद्ध को बचाया। हमले से वृद्ध गंभीर रूप से घायल हो गया तथा पेट के नीचे गहरे जख्म हो गए। परिजनों ने वृद्ध को हिंडौन के राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया। कस्बे के लोगों ने प्रशासन से कस्बा वासियों को आवारा सांडों के आतंक से मुक्ति दिलाने की मांग की है। लोगों ने बताया कि पिछले महीने भी सब्जी मंडी चौराहे पर आवारा सांड के हमले से वृद्ध सूका राम सैनी की मृत्यु हो चुकी है। इसके बावजूद भी प्रशासन ने कस्...

राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए बालिका वर्ग की खो-खो टीम रवाना

चित्र
  राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए बालिका वर्ग की खो-खो टीम रवाना  - कोटा के कापरेन में होगी छात्राओं की राज्य स्तरीय खो खो प्रतियोगिता।।   हिंडौन सिटी । 26 सितंबर से बूंदी जिले के कापरेन में आयोजित होने वाली छात्रा वर्ग की राज्य स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता के लिए बुधवार को जिले की टीम रवाना हुई। जिसे भारतीय जनता पार्टी की खेड़ा मंडल अध्यक्ष गीता देवी चौधरी ने शुभकामनाओं के साथ विदाई दी ।  उल्लेखनीय की छात्र वर्ग की तृतीय समूह के अंतर्गत खो खो की प्रतियोगिता बूंदी जिले के कापरेन स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के तत्वावधान में आयोजित की जावेगी। गुरुवार से शुरू होने वाली इससे प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए जिले से चयनित मेधावी खिलाड़ी छात्राओं के 17 एवं 19 वर्ष आयु वर्ग के दोनों दल बुधवार को विभाग की प्रक्रिया संपूर्ण होने के बाद रवाना हुए। इस दौरान 17 एवं 19 वर्ष आयु वर्ग दोनों टीमों की सभी 24 खिलाड़ी छात्राओं को लेकर जिले का प्रतिनिधित्व करने के लिए जा रहे शारीरिक शिक्षक रज्जो धोबी, करण सिंह एवं नेमीचंद को भारतीय जनता पार्टी की खेड़ा मंडल अध्यक्ष गीता देवी च...

अहंकार मनुष्य का सबसे बड़ा शत्रु

चित्र
 अहंकार मनुष्य का सबसे बड़ा शत्रु श्रीमद् भागवत कथा में संत की महिमा का किया विस्तार से वर्णन  सूरौठ। कस्बे के उदासी का बाग मंदिर परिसर में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के दौरान शुक्रवार को आचार्य घनानंद महाराज ने महाभारत काल से जुड़ी कई कथाओं का विस्तार से वर्णन किया। आचार्य ने कहा कि अहंकार मनुष्य का सबसे बड़ा शत्रु है। उन्होंने कहा कि सदाचार का पालन करना ही मनुष्य का सबसे बड़ा धर्म है। भागवत आचार्य घनानंद महाराज ने कहा कि किसी भी जीव को परेशान कर कमायें गए धन में कलयुग का निवास होता है वही मेहनत से कमाए हुए धन में परमात्मा का निवास होता है। उन्होंने कहा कि जहां शराब एवं जुआ खेला जाता है वहां कलयुग का ही निवास होता है। कथा के दौरान आचार्य ने संत की महिमा का भी विस्तार से वर्णन किया। कथा सुनने के लिए पांडाल में काफी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।

तीन दिवसीय सी.बी.एस.ई. क्लस्टर चतुर्थ बॉस्केटबॉल टूर्नामेंट का आज दिनांक 26.9.2024 को अजमानी इंटरनेशनल स्कूल के खेल परिसर में परिणाम घोषणा के साथ रंगारंग समापन हुआ।

चित्र
तीन दिवसीय सी.बी.एस.ई. क्लस्टर चतुर्थ बॉस्केटबॉल टूर्नामेंट 2024-25 का रंगारंग समापन तीन दिवसीय सी.बी.एस.ई. क्लस्टर चतुर्थ बॉस्केटबॉल टूर्नामेंट का आज दिनांक 26.9.2024 को अजमानी इंटरनेशनल स्कूल के खेल परिसर में परिणाम घोषणा के साथ रंगारंग समापन हुआ।  अंडर 14 बालिका वर्ग में विजेता विद्या ज्ञान स्कूल सीतापुर रहा। द्वितीय विजेता जीडी गोयंका पब्लिक स्कूल लखनऊ तथा तृतीय स्थान अजमानी इंटरनेशनल स्कूल लखीमपुर खीरी एवं सेठ एम.आर.जयपुरिया, बहराइच ने प्राप्त किया।  वही अंडर 14 बालक वर्ग में विद्याज्ञान सीतापुर विजेता रहा और द्वितीय स्थान पर एम.आर.जयपुरिया, बाराबंकी तथा तृतीय स्थान जीडी गोयंका पब्लिक स्कूल सीतापुर और जी.डी. गोयंका पब्लिक स्कूल लखनऊ में प्राप्त किया।  इसी श्रृंखला में अंडर 17 बालिका वर्ग में कुंस कैप्स कोलन ने विजय हासिल की। द्वितीय स्थान पर ए.पी.एस. कानपुर कैंट ने अपना परचम लहराया और तृतीय स्थान पर जागरण पब्लिक स्कूल लखनऊ तथा ए.पी.एस., एल.बी.एस. मार्ग लखनऊ ने प्राप्त किया।  अंडर 17 बालक वर्ग के अंतर्गत विजेता ए.पी.एस. कानपुर कैंट की टीम रही। द्वितीय स्थान पर से...

अजमानी इन्टरनेशनल स्कूल में सी.बी.एस.ई. क्लस्टर चतुर्थ बाॅस्केटबाल टूर्नामेन्ट के दूसरे दिन खेले गए मैच में विभिन्न आयु वर्ग के खिलाड़ियों ने अपना जौहर दिखाया

चित्र
 सी.बी.एस.ई. क्लस्टर बाॅस्केटबाॅल चतुर्थ टूर्नांमेन्ट का जलवा बरकरार-   अजमानी इन्टरनेशनल स्कूल में सी.बी.एस.ई. क्लस्टर चतुर्थ बाॅस्केटबाल टूर्नामेन्ट के दूसरे दिन खेले गए मैच में विभिन्न आयु वर्ग के खिलाड़ियों ने अपना जौहर दिखाया। जिसमें अंडर 19 बालिका वर्ग का मुकबला ए.पी.एस. नेहरू रोड और ए.पी.एस. एस.पी. मार्ग के मध्य हुआ। जिसमें ए.पी.एस.स्कूल, एस.पी.मार्ग ने जीत हासिल की। इसी श्रंखला में डी.पी.एस. एलडिको लखनऊ तथा अजमानी इन्टरनेशनल के मध्य मुकाबले में डी.पी.एस.एलडिको ने जीत हासिल की। अंडर 17 बालिका वर्ग के मैच में कुन्स कैप्स कोलन लखनऊ की छात्राओं ने विजय का रंग बिखेरा। इसी प्रकार अंडर 14 बालिका वर्ग के अंतर्गत जी.डी. गोयनका लखनऊ ने जीत हासिल की ।  अंडर 19 बालक वर्ग के अंतर्गत फातिमा स्कूल बलरामपुर, रेड - रोज लखनऊ, एस.आर.ग्लोबल ने अपनी विपक्षी टीम को परास्त कर जीत हासिल की।  अगली श्रंखला अंडर 17 बालक वर्ग में एस.के.डी. लखनऊ, एल.पी.एस. विनम्रखण्ड लखनऊ, ए.पी.एस. कानपुर तथा सेन्ट एक्सवियर बांदा ने विजय का परचम लहराया। जिसमें सेन्ट एक्सवियर बांदा का पार्थ बेस्ट स्कोरर रह...

सूरौठ में भागवत कथा के शुभारंभ पर बैंड बाजे के साथ निकाली कलश यात्रा

चित्र
 हिंडौन सिटी,जिला करौली, ब्यूरो चीफ विजय कुमार पांडेय सूरौठ में भागवत कथा के शुभारंभ पर बैंड बाजे के साथ निकाली कलश यात्रा   फोटो  सूरौठ। यहां बयाना मार्ग स्थित उदासी का बाग मंदिर परिसर में सभी कस्बा वासियों के सहयोग से बुधवार को श्रीमद् भागवत कथा भव्य कलश यात्रा के साथ शुरू हुई। बैंड बाजे के साथ निकाली गई कलश यात्रा में काफी संख्या में महिलाएं एवं धर्म प्रेमी लोग शामिल हुए। भक्त मंडल के सदस्य समय माली एवं प्रमोद तिवाड़ी ने बताया कि कलश यात्रा सुबह साढ़े नौ बजे के करीब उदासी का बाग मंदिर से शुरू हुई तथा बस स्टैंड, स्टेशन रोड, मुख्य चौराहे, बाजार एवं प्रमुख मार्गो से होती हुई कथा स्थल पर पहुंची। कलश यात्रा में भागवत आचार्य घनानंद महाराज को सम्मान के साथ निकाला गया। कलश यात्रा में महिलाओं एवं धर्म प्रेमी लोगों ने धार्मिक धुन पर नृत्य किया। कथा के पहले दिन आचार्य घनानंद महाराज ने कहा कि भागवत भगवान का रूप है। भागवत सुनने से मन को शांति तो मिलती है ही साथ ही मोक्ष का मार्ग प्रशस्त होता है।

मुख्य निर्वाचनअधिकारी ने कहा- मतदाता सूचियों के लंबित आवेदनों का जल्द निपटारा करें

 विधान सभा उपचुनाव की तैयारी मुख्य निर्वाचनअधिकारी ने कहा- मतदाता सूचियों के लंबित आवेदनों का जल्द निपटारा करें अब कभी भी हो सकता है उप चुनावों की तारीखों का एलान ब्यूरो चीफ विजय कुमार पांडेय जयपुर मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन ने प्रदेश के 7 जिलों के निर्वाचन अधिकारियों के साथ आगामी उपचुनाव की तैयारियों के संबंध में बैठक की। बैठक में मतदाता सूचियों से संबंधित लंबित आवेदनों के निस्तारण, अलवर जिले में ईवीएम मशीनों के प्रथम स्तरीय जांच और सहायक मतदान केंद्रों के प्रस्ताव, सेक्टर अधिकारियों की नियुक्ति एवं प्रशिक्षण आदि प्रक्रिया जल्द पूरी करने के निर्देश दिए है। महाजन ने बुधवार को दौसा, झुंझुनू, टोंक, नागौर, उदयपुर, डूंगरपुर और अलवर जिलों की एक-एक रिक्त विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए जिला निर्वाचन अधिकारियों, उप जिला निर्वाचन अधिकारियों, मतदाता रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों और सहायक निर्वाचन अधिकारियों सहित चुनाव प्रक्रिया से जुड़े अधिकारियों के साथ उपचुनाव के लिए तैयारियों की वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से विस्तृत समीक्षा की। इन सीटों पर उपचुनाव के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आगामी ...

अजमानी इंटरनेशनल स्कूल में सीबीएसई क्लस्टर चतुर्थ बास्केटबॉल का उत्साह

चित्र
अजमानी इंटरनेशनल स्कूल में सीबीएसई क्लस्टर चतुर्थ बास्केटबॉल का उत्साह – अजमानी इंटरनेशनल स्कूल में 24 सितंबर 2024, को आरंभ हुए क्लस्टर चतुर्थ बास्केटबॉल में समस्त खिलाड़ियों के मध्य गजब का उत्साह और जोश नजर आया। विभिन्न स्कूलों से आए छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।  जिसमें कोर्ट नंबर 3 पर हुए संघर्ष पूर्ण मैच में  ए. आर. जयपुरिया लखनऊ अंडर-19 बालिका वर्ग की टीम ने जी. डी. गोयनका पब्लिक स्कूल लखनऊ को (18 – 12) अंकों से पराजित कर अगले राउंड में प्रवेश किया। जयपुरिया की नित्या ने अपनी टीम के लिए 10 अंक हासिल किए। अगली श्रृंखला में कोर्ट नंबर 2 में डी. पी. एस. रायबरेली रोड लखनऊ अंडर 17 बालक वर्ग में एल. पी. सी. गोमती नगर को (20-14) अंकों से हराया। कोर्ट नंबर 2 पर अंडर-19 बालक वर्ग ने सेठ आनंद राम लखनऊ ने सेंट जॉन्स गोला खीरी को (22-5) से हराया।  कोर्ट नंबर 2 में अंडर 14 बालक वर्ग विद्याज्ञान सीतापुर ने गुरु कृपा डिवाइन ग्रेस पब्लिक स्कूल बहराइच को (18-0) से हराया । संपूर्ण क्लस्टर बास्केटबॉल खेल बनारस के पर्यवेक्षक श्री विक्रांत सिंह के देखरेख में संपन्न हुआ। इस अवस...

बिजली आउटसोर्सिंग के आउटसोर्स कर्मचारियों का स्थानांतरण न करने, कर्मचारियों को मानक के अनुरूप सुरक्षा उपकरण देने,ई पहचान पत्र देने, परिचय पत्र देने, कार्य से हटाए गए पुष्पेंद्र कुमार मितौली को कार्य पर वापस लेने,आदि बिंदुओं पर सहमति बनी

चित्र
अधीक्षण अभियंता विद्युत वितरण मण्डल लखीमपुर /गोला व उत्तर प्रदेश पावर कार्पोरेशन निविदा/संविदा कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों के बीच सौहार्दपूर्ण वातावरण में वार्ता सम्पन्न हुई  जिसमें बिजली आउटसोर्सिंग के आउटसोर्स कर्मचारियों का स्थानांतरण न करने, कर्मचारियों को मानक के अनुरूप सुरक्षा उपकरण देने,ई पहचान पत्र देने, परिचय पत्र देने, कार्य से हटाए गए पुष्पेंद्र कुमार मितौली को कार्य पर वापस लेने,आदि  बिंदुओं पर सहमति बनी। वार्ता में विभाग के तरफ से अधीक्षण अभियंता लखीमपुर/गोला,अधिशाषी अभियंता मितौली/लखीमपुर प्रथम तथा संगठन की तरफ से हरीश चंद्र यादव प्रदेश संगठन मंत्री,प्रेमपाल प्रजापति मध्यांचल उपाध्यक्ष, ध्रुवकुमार मिश्र जिलाध्यक्ष, अमित कुमार मिश्र जिला महामंत्री ,पंकज कुमार अवस्थी जिला उपाध्यक्ष ,प्रदीप दीक्षित जिला उपाध्यक्ष ,जिला मीडिया प्रभारी विक्रम चन्द्र गांँधी,अतुल खरे मंडल अध्यक्ष गोला आदि पदाधिकारी गण मौजूद रहे।

हर्षोल्लास के साथ जेसीआई लखीमपुर ने मनाया अपना 50वां स्थापना दिवस...

चित्र
हर्षोल्लास के साथ जेसीआई लखीमपुर ने मनाया अपना 50वां स्थापना दिवस... अन्तर्राष्ट्रीय व्यक्तित्व विकास एवं समाजसेवी संगठन जेसीआई लखीमपुर खीरी ने अपना 50वां स्थापना दिवस होटल एलीट इन के सभागार में मनाया। संस्थाध्यक्ष कुमार उत्कर्ष के नेतृत्व, कुशाग्र अग्रवाल एवं सचिन अग्रवाल के निर्देशन तथा मीता गर्ग के मार्गदर्शन व संचालन में आयोजित इस भव्य आयोजन में ढ़ोल बाजे के साथ संस्था के पूर्वाध्यक्षों का स्वागत किया गया। संस्था के संस्थापक सर हेनरी गिसिन्वियर के चित्र पर माल्यार्पण व चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित करके व केक काट कर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। उपस्थित पूर्वाध्यक्षों के व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला गया। माल्यार्पण कर उन्हें स्मृति उपहार वितरित किए गए। ज्ञातव्य है कि जेसीआई लखीमपुर की स्थापना 23सितम्बर 1975 को हुयी थी।49वर्षों के स्वर्णिम सफर को तय करते हुते संस्था ने 50वें वर्ष में प्रवेश किया। इस अवसर पर कार्यक्रम में संस्थापक सदस्य केवल कृष्ण, अशोक गुप्ता से लेकर वर्तमान अध्यक्ष कुमार उत्कर्ष तक सम्मिलित हुये। अपने उद्वोधन में पूर्वाध्यक्षों ने इस लम्बे सफ़र के वृतांत सुनात...

वर्ल्ड ब्राह्मण फेडरेशन द्वारा 1 दिसम्बर, 2024 को रायपुर में सर्व ब्राह्मण युवक युवती सम्मेलन का आयोजन

चित्र
वर्ल्ड ब्राह्मण फेडरेशन द्वारा 1 दिसम्बर, 2024 को रायपुर में सर्व ब्राह्मण युवक युवती सम्मेलन का आयोजन रायपुर. वर्ल्ड ब्राह्मण फेडरेशन छत्तीसगढ़ एवम् सर्व युवा ब्राह्मण परिषद छत्तीसगढ़ द्वारा 1 दिसम्बर को श्री दूधाधारी सत्संग भवन में युवक-युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है. कार्यक्रम को सफल बनाने संगठन के प्रमुख पदाधिकारी बिलासपुर प्रवास पर गये, वहां विप्र प्रतिनिधियों ने उनका बड़ी आत्मीयता से स्वागत किया. प्रदेश अध्यक्ष अरविंद ओझा, कार्यक्रम संयोजक एवम् संभागीय अध्यक्ष नितिन कुमार झा, सलाहकार एवम् सम्पादक रज्जन अग्निहोत्री, महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष श्रीमती नमिता शर्मा, संभागीय सचिव सतीश शर्मा सर्वप्रथम बिलासपुर के लोखण्डी स्थित कान्यकुब्ज ब्राम्हण समाज के नवनिर्मित आशीर्वाद भवन प्रात: 11 बजे पहुंचकर वहां स्थित भगवान श्री परशुराम जी प्रतिमा की आरती में शामिल हुए. तत्पश्चात बैठक में शामिल होकर कार्यक्रम की रुपरेखा के संबंध में चर्चा करते हुए बताये कि परिचय सम्मेलन हेतु युवक-युवतियों के प्राप्त बॉयोडाटा को पत्रिका मिलन-2024 में प्रकाशित कर उस दिन विमोचन पश्चात वितरित किया जायेगा. ...

नागदा -लेन्सैस उधोग में काम करने वाले ठेका श्रमिक की हार्टअटैक आने से हुई मौत।

चित्र
नागदा -लेन्सैस उधोग में काम करने वाले ठेका श्रमिक की हार्टअटैक आने से हुई मौत। ऐकर-नागदा लेंक्सैस उधोग में काम करने वाले ठेका श्रमिक दोपहर भोजन करने जा रहा था ।तभी अचानक चक्कर आकर बेहोश हो गये।जहां से उन्हें उधोग के स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। लेकिन हालत ज्यादा खराब होने से उसे नीजि हास्पिटल रेफर किया गया लेकिन वही हास्पिटल में उसकी मौत हो गयी ।जिसको लेकर परिजनो ने उधोग से उसकी मुआवजा राशि व परिवार के एक सदस्य को स्थाई नोकरी के लिए हास्पिटल के बाहर ही प्रदर्शन किया जिसमें उधोग कि युनियन के नेता व प्रबंध के बीच परिवार को समझा कर मृतक के परिजन को सात लाख रुपए व एक व्यक्ति को ठेकेदारी में नोकरी का आश्वासन दिया तब जाकर हंगामा शांत हुआ । नागदा से महेश कछावा की रिपोर्ट।

आज भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष शिव कुमार जी सैनी के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष के पहली बार भाजपा मंडल नादौती आगमन पर अध्यक्ष सुमरन सिह खटाना की अगुवाई मे जोरदार स्वागत सत्कार किया

चित्र
आज भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष  शिव कुमार जी सैनी के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष के पहली बार भाजपा मंडल नादौती आगमन पर अध्यक्ष सुमरन सिह खटाना की अगुवाई मे जोरदार स्वागत सत्कार किया  इसी अवसर पर पूर्व विधायक टोडाभीम रमेश चन्द जी मीना पूर्व जिला अध्यक्ष महेन्द्र जी मीना प्रधान बहादुर सिंह जी खटाना अल्पसंख्यक मोर्चा जिला अध्यक्ष अल्लानुर जी एव शहर संरपच सरपंच राजेन्द्र सिंह जी राजपूत गुढाचन्द्रजी सरपंच  धर्मेन्द्र सिंह राजपूत उधमसिंह जी डागुर आदि का माला एवं साफा पहनाकर स्वागत किया इसी अवसर पर पूर्व मंडल अध्यक्ष देवेन्द्र सिह राजपूत एससी मोर्चा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य टीकाराम जी चेतीवाल पूर्व जिला मंत्री राजबहादुर खटाना भाजपा मंडल महामंत्री एवं सदस्यता अभियान के मंडल सयोजक सुनील दत्त उपाध्याय खैमराज चौहान  होडीलाल मीना  गोपाल शास्त्री श्री गोपाल बौहरा बृजराज सिह राजपूत  राहुल सिह राजपूत भाजयुमो मंडल अध्यक्ष शमशेर सिह राजपूत धीरेन्द्र सिह हिगोनिया मनीष जैन  शिवदयाल सिह राजपूत बिष्णु अवस्थी शिवदयाल सिह राजपूत श्री वासुदेव मीना श्री रविन्द्र मीना श्री रु...

अजमानी इंटरनेशनल स्कूल में सी.बी.एस.ई. क्लस्टर IV बास्केटबॉल टूर्नामेंट 2024.-25 का भव्य आयोजन-

चित्र
अजमानी इंटरनेशनल स्कूल में सी.बी.एस.ई. क्लस्टर IV बास्केटबॉल टूर्नामेंट 2024.-25 का भव्य आयोजन- आज दिनांक 24 सितंबर 2024, को अजमानी इंटरनेशनल स्कूल में सी.बी.एस.ई. क्लस्टर IV बास्केटबॉल टूर्नामेंट 2024-25 का उद्घाटन समारोह हर्षोल्लासपूर्वक शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद श्री उत्कर्ष वर्मा जी तथा समाज सेविका तृप्ति अवस्थी जी को आमंत्रित किया गया। इस अवसर पर प्रबंधनिर्देशिका श्रीमती हरविंदर कौर, अध्यक्ष महोदय श्री जसमीत सिंह अजमानी, प्रबंधक श्री ब्रह्मजीत सिंह अजमानी एवं संरक्षक श्री सेवक सिंह अजमानी तथा प्रधानाचार्य श्री प्रिंस सलूजा जी, ने सभी का स्वागत व अभिनंदन कर आभार प्रकट किया। कार्यक्रम का शुभारंभ सी.बी.एस.ई. क्लस्टर IV बास्केटबॉल टूर्नामेंट के परिचय से हुआ। इसके उपरांत अध्यक्ष महोदय श्री जसमीत सिंह अजमानी, प्रबंधक श्री ब्रह्मजीत सिंह अजमानी तथा मुख्य अतिथि श्री उत्कर्ष वर्मा तथा तृप्ति अवस्थी ने दीप प्रज्वलन कर मां सरस्वती का वंदन किया। साथ ही संगीत शिक्षिकाओं ने सरस्वती वंदना गाकर मां सरस्वती से आशीर्वाद बनाए रखने की प्रार्थना की। अध्यक्ष महोदय श्र...

आजीवन सदस्या खत्राणी वंदना मेहरोत्रा जी के द्वारा आज न्यू रेज़ लाइब्रेरी में बहुत सी किताबें बच्चों के लिए दी गई जोकि उनके भविष्य निर्माण में सहयोगी हैं।

चित्र
आप सभी को बताते हुए बहुत ही हर्ष हो रहा है कि हमारी *आजीवन सदस्या खत्राणी वंदना मेहरोत्रा जी के द्वारा आज न्यू रेज़ लाइब्रेरी में बहुत सी किताबें बच्चों के लिए दी गई जोकि उनके भविष्य निर्माण में सहयोगी* हैं। हम सभी उनके इस कार्य के लिए उनका आभार व्यक्त करते हैं और आप सभी सदस्यों से भी ऐसे ही कार्य जोकि सर्वहित के लिए लाभकारी है उसकी उम्मीद करते हैं। आज के इस *कार्य में अध्यक्षा खत्राणी रश्मि महेन्द्र जी  उपाध्यक्ष खत्राणी स्मिता मेहरोत्रा सचिव खत्राणी कविता शेखर ने भी अपना महत्वपूर्ण समय का योगदान* दिया। -*खत्री महिला संगठन*

हॉकी 14 वर्ष में राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल सूरौठ की टीम बनी चैंपियन, खिलाड़ियों का किया सम्मान फोटो

चित्र
हॉकी 14 वर्ष में राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल सूरौठ की टीम बनी चैंपियन, खिलाड़ियों का किया सम्मान  सूरौठ। हॉकी 14 वर्ष छात्र एवं छात्रा वर्ग की जिला स्तरीय खेेलकूद प्रतियोगिता में कस्बा सूरौठ के राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल की टीम चैंपियन रही है। विजेता बनने पर राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल में विद्यालय स्टाफ एवं कस्बा वासियों ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों का सम्मान किया। स्कूल के प्रधानाचार्य सोहन सिंह मीणा एवं वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक वीरेंद्र सिंह राजावत ने बताया कि महू के एक निजी विधालय में राज्य सरकार की ओर से जिला स्तरीय हॉकी 14 वर्ष खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। हॉकी 14 वर्ष छात्र वर्ग का फाइनल मुकाबला राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल सूरौठ एवं विवेकानंद विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल सूरौठ के बीच खेला गया जिसमें राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल की टीम 3-0 से विजयी रही‌। इसी तरह हॉकी 14 वर्ष छात्रा वर्ग के फाइनल मैच में राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल सूरौठ की छात्रा टीम ने विवेकानंद उच्च माध्यमिक स्कूल सूरौठ की छात्रा टीम को 2-0 से शिकस्त देकर खिताब अपने नाम किया। विजेता बनने पर राजकीय ...

सूरौठ। राजस्थान सार्वजनिक प्रन्यास मंडल की बैठक 23 सितंबर को देवस्थान विभाग के कार्यालय जयपुर में आयोजित होगी।

चित्र
देवस्थान विभाग बोर्ड की बैठक आज जयपुर में सूरौठ। राजस्थान सार्वजनिक प्रन्यास मंडल की बैठक 23 सितंबर को देवस्थान विभाग के कार्यालय जयपुर में आयोजित होगी।                                             ब्यूरो चीफ विजय कुमार पांडे                                            हिंडौन सिटी, करौली राजस्थान  जिसकी अध्यक्षता प्रन्यास मंडल के सभापति सूरौठ। राजस्थान सार्वजनिक प्रन्यास मंडल की बैठक 23 सितंबर को देवस्थान विभाग के कार्यालय जयपुर में आयोजित होगी। पुजारी सालासर करेंगे। देवस्थान बोर्ड के सदस्य राजीव शुक्ला ने बताया कि बैठक 23 सितंबर को सुबह 11:00 बजे जयपुर में पुरानी विधानसभा भवन के सामने श्रीरामचंद्र जी के मंदिर के पास स्थित देवस्थान विभाग के कार्यालय में होगी। बैठक में देवस्थान विभाग के अधीन मंदिरों में यात्रियों की सुविधाएं बढ़ाने, 60 वर्ष से अधिक वृद्ध जनों को निशुल्...

सेवा पखवाड़ा/सदस्यता बालाघाट टोडाभीम करौली

चित्र
  सेवा पखवाड़ा/सदस्यता बालाघाट टोडाभीम करौली टोडाभीम/बालाघाट* *यशश्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी जन्मदिन के अवसर पर सेवा पखवाड़ा एवं सदस्यता अभियान के निमित्त टोडाभीम विधानसभा के बालघाट भाजपा मंडल में भाजपा नेता रविना प्रेमराज ने बतौर सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम की जिला सहसंयोजक एवं बालाघाट मंडल सदस्यता प्रभारी निमित्त प्रवास कर सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम तहत मोदी जी का जन्मदिन मनाया और सदस्यता ग्रहण करवाई। अभियान के दौरान पधारे भाजपा जिला प्रभारी श्री प्रेमप्रकाश शर्मा जी ने कार्यक्रमों की विस्तार से जानकारी दी संत आश्रम उरदैन श्री बालाजी महाराज के मंदिर परिसर में मंडल अध्यक्ष आदरणीय जनकसिह गुर्जर जी की अगुवाई में साफ सफाई का कार्य संपन्न हुआ तत्पश्चात सैकड़ों लोगों को मिसकाल से भाजपा की सदस्यता दिलावाई गई कार्यकर्ताओं को बुथ वाइज सदस्यता और सेवा पखवाड़ा कार्यक्रमो की जिम्मेदारी सौंपी गई कार्यक्रम में प्रमुख रूप से कंजौली सरपंच बहादुर सिंह जी,सिंघानिया सरपंच समयसिह जी, महामंत्री हरिसिंह जी बैरवा, मुकेश जी महस्वा, हरगुण सिंह जी राजकुमार जी पैचला, रामकेश जी मेड़िया, रामकिशोर जी,कौशल ...

संगठन द्वारा 23 सितंबर 2024 का कार्यक्रम स्थगित उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन निविदा/संविदा कर्मचारी संघ लखनऊ व ऊर्जा मंत्री जी के बीच हुई वार्ता

चित्र
संगठन द्वारा 23 सितंबर 2024 का कार्यक्रम स्थगित उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन निविदा/संविदा कर्मचारी संघ लखनऊ व ऊर्जा मंत्री जी के बीच हुई वार्ता  आज दिनांक 21 सितंबर 2024 को उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन निविदा/संविदा कर्मचारी संघ लखनऊ व ऊर्जा मंत्री जी के बीच वार्ता हुई  जिसमें विक्रम चन्द्र गाँधी  जिला मीडिया प्रभारी  लखीमपुर खीरी उत्तर प्रदेश!!ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन निविदा संविदा कर्मचारी संघ लखनऊ उत्तर प्रदेश जिसमें संगठन द्वारा आउटसोर्सिंग के माध्यम से कार्य कर रहे संविदा कर्मचारियों का कार्य के अनुरूप अनुबंध करने,वेतन रुपया 18000 निर्धारित करने,मार्च 2023 में हुए उत्पीड़नात्मक कार्रवाइयों को वापस करने, कर्मचारियों का स्थानांतरण न करने, पूर्व से कार्य कर रहे सं विदा उपकेंद्र परिचालकों के स्थान पर सैनिक कल्याण निगम से कर्मचारियों को तैनात न करने, घायल कर्मचारियों का कैशलेस उपचार कराने, घायल कर्मचारियों द्वारा उपचार में व्यय की गई धनराशि को संविदाकारों के बिल से काट कर भुगतान करने,विकलांग कर्मचारियों को  क्षतिपूर्ति द...

नरसिम्हा पब्लिक माध्यमिक विद्यालय महूइब्राहिमपुर में 68वी जिला स्तरीय कीडा प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह का आयोजन हुआ

चित्र
नरसिम्हा पब्लिक माध्यमिक विद्यालय महूइब्राहिमपुर में 68वी जिला स्तरीय कीडा प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह का आयोजन हुआ  समारोह के मुख्य अतिथि मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कैलाश चंद मीना रहे व अध्यक्षता जिला परिषद सदस्य भूपेंद्र सोलंकी ने की और विशिष्ठ अतिथि प्रतियोगिता के प्रभारी राजेश मीना , प्रधानाचार्य दयाल सोलंकी , शिवसिंह सोलंकी , युवा जाट महासभा करौली जिलाध्यक्ष करतार सिंह चौधरी धंधावली सीताराम सोलंकी , योगेश शास्त्री , पिन्टू सोलंकी , सुरेन्द्र सोलंकी , जगपाल सोलंकी , बहादुर सोलंकी आदि रहे।

महान दिवस के साथ जेसीआई जन सम्पर्क सप्ताह का हुआ रंगारंग समापन...

चित्र
महान दिवस के साथ जेसीआई जन सम्पर्क सप्ताह का हुआ रंगारंग समापन... लखीमपुर, जेसीआई लखीमपुर खीरी द्वारा आयोजित जेसी जन-संपर्क सप्ताह-2024 का रंगारंग समापन शिवशक्ति मैरिज हाॅल में हुआ। कार्यक्रम डाॅ०मुदित मेहरोत्रा व मुदिता अग्निहोत्री के निर्देशन तथा राजेश पटेल के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ। महिला विंग द्वारा नृत्य नाटिका व रोचक प्रस्तुतियों ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। बच्चों के द्वारा फैन्सी ड्रेस शो और गायन, नृत्य के साथ गिटार व आर्गन के माध्यम से रोचक प्रस्तुतियां दी गईं। कार्यक्रम का संचालन डॉ०मुदित व मुक्ति अग्रवाल द्वारा किया गया। जेसी प्रतिभा प्रदर्शन सचिन अग्रवाल व सौरभ गुप्ता द्वारा किया गया। संप्ताह संयोजक अमित अग्रवाल ने सप्ताह पर्यन्त सहयोग हेतु जेसी साथियों को सम्मानित किया। मेधावी बच्चों को पूर्व चेयरपर्सन मंजू बरनवाल द्वारा पुरस्कृत किया गया कार्यक्रम में मुख्य रूप से संस्थाध्यक्ष कुमार उत्कर्ष, ऋतिक साह, अमित अग्रवाल, सौरभ वर्मा, कुलदीप गुप्ता, कनिष्क बरनवाल, अमर सिंह, आर्येन्द्र पाल सिंह, अमित मिश्रा, विशाल सेठ, राममोहन गुप्ता, अर्जित अग्रवाल, सौरभ गुप्ता, दिनेश गुप्ता...

धूमधाम के साथ निकाली गई भगवान श्री कृष्ण की रथयात्रा

चित्र
 धूमधाम के साथ निकाली गई भगवान श्री कृष्ण की रथयात्रा  बागपत, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन। नगर के श्री राधा-कृष्ण दामोदर चंद महाराज ठाकुरद्वारा मंदिर से भगवान श्री कृष्ण की रथयात्रा धूमधाम के साथ निकाली गई। रथयात्रा का जगह-जगह लोगों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। रथयात्रा ठाकुरद्वारा मंदिर से शुरू हुई और सर्राफा बाजार, पक्का घाट मंदिर, कोर्ट रोड, नगर पालिका, बड़ा बाजार आदि स्थानों से आकर मंदिर पर आकर संपन्न हुई। रथयात्रा में कई मनमोहक झांकियां थी जो सभी के बीच आकर्षण का केंद्र बनी हुई थी। इसके अलावा कीर्तन मंडलियों द्वारा भगवान श्री कृष्ण का गुणगान किया जा रहा था। राधा-कृष्ण की पोशाक पहने कलाकार भजनों पर नृत्य करते हुए चल रहे थे। समाजसेवी लोगों ने जगह ठंडाई की प्याऊ लगाई हुई थी और काफी लोगों ने खाने-पीने के व्यंजनो का भी वितरण किया। पंडित कृष्णानंद शास्त्री ने विधि-विधान के साथ पूजन कार्य संपन्न कराया। इस मौके पर अग्रवाल समाज के अध्यक्ष विशाल गुप्ता, सचिव अजितेश गुप्ता, कोषाध्यक्ष गौरव गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष कपिल गुप्ता उर्फ कन्हैया, रोहित अग्रवाल, मास्टर राकेश मोहन गर्ग, विशाल गु...

बागपत के प्रसिद्ध तीर्थ स्थलों में शुमार है बरवाला का गोगाजी धाम

चित्र
बागपत के प्रसिद्ध तीर्थ स्थलों में शुमार है बरवाला का गोगाजी धाम - धाम में देव जाहरवीर गोगाजी, गुरू गोरखनाथ जी, नर्मदेश्वर महादेव जी, माता भद्रकाली जी, बटुक भैरव जी, भगवान शिव, भगवान शनिदेव के दर्शनों से होती है श्रद्धालुओं की सभी मनोकामना पूर्ण - धाम की महंत और आध्यात्मिक गुरू बिन्दुनाथ जी उर्फ सिद्धेश्वरी नाथ जी और धाम के ईष्ट देव जाहरवीर गोगाजी के आशीर्वाद से होता है श्रद्धालुओं के असाध्य रोगों का निवारण बागपत, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन। बरवाला का देव जाहरवीर गोगाजी धाम जनपद बागपत के प्रसिद्ध तीर्थ स्थलों में शुमार है। हर वर्ष हजारो लोग अपने असाध्य रोगों के ईलाज और मनोकामना पूर्ण करने के लिए देव जाहरवीर गोगाजी मेडी, गुरू गोरखनाथ जी, नर्मदेश्वर महादेव जी, माता भद्रकाली जी, बटुक भैरव जी, भगवान शिव, भगवान शनिदेव की चमत्कारी मूर्तियों की पूजा अर्चना करते है। मान्यता है कि इस धाम में आने वाला व्यक्ति कभी खाली हाथ नही जाता। धाम की महंत और आध्यात्मिक गुरू बिन्दुनाथ जी उर्फ सिद्धेश्वरी नाथ जी और धाम के ईष्ट देव जाहरवीर गोगाजी के आशीर्वाद से श्रद्धालुओं की सभी समस्याओं और उनके असाध्य रोगों का ...

जेसीआई मि०रीजन बाॅडी बिल्डिंग चैंपियनशिप का भव्य आयोजन...

चित्र
जेसीआई मि०रीजन बाॅडी बिल्डिंग चैंपियनशिप का भव्य आयोजन... बाराबंकी के उत्कर्ष वर्मा बने मि०रीजन.. लखीमपुर, जेसीआई लखीमपुर खीरी द्वारा आयोजित जेसी जनसंपर्क सप्ताह के षष्ठं दिवस जेसीआई मि०रीजन बाॅडी बिल्डिंग चैंपियनशिप का भव्य आयोजन हुआ। अनेक जनपदों से लगभग 56 प्रतिभागियों ने इसमें सहभाग किया। 8 भार वर्गों में प्रतियोगिता हुयी। सभी वर्गों में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। कड़े मुकाबले और अपने सुडौल शरीर के बलबूते पर बाराबंकी के उत्कर्ष वर्मा ने मि०रीजन का खिताब अपने नाम किया। बेस्ट मैन फिज़िक का खिताब लखनऊ के नदीम अहमद के नाम रहा। लखनऊ की ही स्मिता सिंह को बेस्ट वुमन फीज़िक खिताब से नवाजा गया। इस प्रतियोगिता में आर०एस० फिटनेस जिम के राहुल शर्मा मि०लखीमपुर चुने गये। अमनप्रीत सिंह ने शानदार प्रदर्शन करते हुये बेस्ट अतिथि पोजर प्रस्तुत कर सभी दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। प्रतियोगिता कुमार उत्कर्ष की अध्यक्षता, अमित अग्रवाल के संयोजन, राहुल अग्रवाल व रजत शेखर के निर्देशन व अमित मिश्रा के कुशल मार्गदर्शन में सम्पादित हुयी। मुख्य अतिथि के र...

कुंवर भवानी गर्ल्स इण्टर कॉलेज की शिक्षिकाओं एवं मेधावी छात्राओं को सम्मानित कर संस्कृति शाखा ने गुरु वंदन-छात्र अभिनंदन कार्यक्रम के साथ हिन्दी दिवस पर निबंध प्रतियोगिता व परिचर्चा आयोजित की ..

चित्र
कुंवर भवानी गर्ल्स इण्टर कॉलेज की शिक्षिकाओं एवं मेधावी छात्राओं को सम्मानित कर संस्कृति शाखा ने गुरु वंदन-छात्र अभिनंदन कार्यक्रम के साथ हिन्दी दिवस पर निबंध प्रतियोगिता व परिचर्चा आयोजित की .. लखीमपुर।  भारत विकास परिषद संस्कृति शाखा लखीमपुर खीरी द्वारा संस्कार एवं शैक्षिक उन्नयन के उद्देश्य से चलाए जा रहे कार्यक्रम श्रंखला "गुरु वंदन - छात्र अभिनंदन" की श्रंखला में कुंवर भवानी गर्ल्स इंटर कॉलेज में गुरु वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता शाखाध्यक्ष एडवोकेट आर्येन्द्र पाल सिंह ने की एवं संचालन शाखा सचिव एडवोकेट रुपाली शुक्ला ने किया। भारत माता, मां सरस्वती एवं स्वामी विवेकानंद के चित्रों पर पुष्प अर्चन तदुपरांत वन्देमातरम के साथ शुरू हुए इस कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्यशैली एवं शिक्षण पद्धति हेतु विद्यालय की शिक्षिका श्रीमती पद्मा सिंह व सुश्री रजनी वर्मा को आदर्श शिक्षक सम्मान से नवाजा गया। इसी क्रम में विद्यालय की छात्रा जोया जाफरीन, प्रीति यादव, यूसरा, ज़हीन व अंजली को मेधावी छात्र सम्मान से अलंकृत किया गया। चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी नीलम मि...

करौली जिला संयोजक विद्या वैष्णव महिला मोर्चा

चित्र
करौली जिला संयोजक विद्या वैष्णव महिला मोर्चा ने बताया कि  2 सितंबर 2024 के दिन राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष माननीय श्री मदन राठौड़ जी एवं महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष श्री मति रक्षा भंडारी जी के निर्देशन में हरियाणा प्रवास प्रभारी एवं प्रदेश महामंत्री श्रीमती राधा भारद्वाज जी सह प्रभारी प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती सुनीता जी के नेतृत्व में आई 50 बहनों में हिसार जिले की प्रभारी मीना बनर्जी प्रदेश कार्यालय मंत्री के सानिध्य में आज हिसार जिले के आदमपुर विधानसभा में प्रवास रहा। जिसमें कई बैठक की और मोदी जी की योजनाओं को एवं हरियाणा राज्य की योजनाओं को विस्तार से बताया और महिलाओं को हरियाणा विधान सभा चुनाव प्रचार के लिए महिलाओं से संवाद करते हुए मोदी जी की योजनाओं की जानकारी दी

24 तीर्थंकर को धूप अर्पित करके मनाया धूप दशमी पर्व सुगंध देह तीर्थंकर पद की पावै शिव सुखदाई ( सपना गोयल)

चित्र
24 तीर्थंकर को धूप अर्पित करके मनाया धूप दशमी पर्व  सुगंध देह तीर्थंकर पद की पावै शिव सुखदाई ( सपना गोयल) बारां अंतर्राष्ट्रीय अग्रवाल चेतना शक्ति सम्मेलन की राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष सपना गोयल ने बताया प्रतिवर्ष दसलक्षण (पयुर्षण) महापर्व के अंतर्गत आने वाली भाद्रपद शुक्‍ल दशमी को दिगंबर जैन समाज में सुगंध दशमी का पर्व मनाया जाता है। इसे धूप दशमी, धूप खेवन पर्व भी कहा जाता है। यह व्रत पर्युषण पर्व के छठवें दिन दशमी को मनाया जाता है। इस पर्व के तहत जैन धर्मावलंबी सभी जैन मंदिरों में जाकर श्रीजी के चरणों में धूप अर्पित करते हैं। जिससे वायुमंडल सुगंधित व स्‍वच्‍छ हो जाता है। धूप की सुगंध से जिनालय महक उठते है।    सुगंध दशमी व्रत का दिगंबर जैन धर्म में काफी महत्‍व है और महिलाएं हर वर्ष इस व्रत को करती हैं। धार्मिक व्रत को विधिपूर्वक करने से मनुष्य के सारे अशुभ कर्मों का क्षय होकर पुण्‍य की प्राप्ति होती है तथा मोक्ष की प्राप्ति होती है। साथ ही सांसारिक दृष्टि से उत्‍तम शरीर प्राप्‍त होना भी इस व्रत का फल बताया गया है।    सुगंध दशमी के दिन हिंसा, झूठ, चोरी, कुशील, परि...

उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन निविदा/संविदा कर्मचारी संघ ने पूछा क्या हुआ आपका वादा

चित्र
उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन निविदा/संविदा कर्मचारी संघ ने पूछा क्या हुआ आपका वादा अधीक्षण अभियन्ता विद्युत वितरण मण्डल लखीमपुर खीरी के प्रतिनिधि के रूप में अधिशाषी अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड प्रथम लखीमपुर एवं संगठन पदाधिकारियों के बीच वार्ता हुयी थी  जिसमें अधिशाषी अभियन्ता द्वारा वार्ता कर दिनांक 12-09-2024 को समय 15:00 बजे अधीक्षण अभियन्ता कार्यालय लखीमपुर में अधीक्षण अभियन्ता विद्युत वितरण मण्डल लखीमपुर-खीरी व संगठन पदाधिकारियों के बीच वार्ता कराने का आश्वासन देते हुए संगठन द्वारा किए जा रहे धरना प्रदर्शन को स्थगित करने का अनुरोध किया गया, जिसको ध्यान में रखकर संगठन द्वारा यह कहते हुए धरना प्रदर्शन को स्थगित कर दिया गया कि यदि संगठन द्वारा उठाई जा रही समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो संगठन आन्दोलन करने के लिए बाध्य होगा। दिनांक 12-09-2024 को समय 15:00 बजे पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत संगठन के पदाधिकारी अधीक्षण अभियन्ता कार्यालय लखीमपुर पर उपस्थित हुए जिसके बाद कार्यालय से चले गए काफी प्रयास करने के बाद पुनः  कार्यालय आये और कार्यालय आने के बाद मौखिक रूप से कहा गया...

वाॅयस आफ लखीमपुर गायन प्रतियोगिता के विभिन्न समूहों में योनित, अनमोल, सक्षम व फैज़ बने विजेता..

चित्र
वाॅयस आफ लखीमपुर गायन प्रतियोगिता के विभिन्न समूहों में योनित, अनमोल, सक्षम व फैज़ बने विजेता.. लखीमपुर जेसीआई लखीमपुर खीरी द्वारा आयोजित जेसी जनसंपर्क सप्ताह के अन्तर्गत चतुर्थ दिवस वाॅयस आफ लखीमपुर (एकल गायन प्रतियोगिता) आयोजित की गई। प्रतियोगिता चार वर्गों में सम्पन्न हुई। सबसे पहले प्रतियोगिता का ऑडीशन राउंड कराया गया जिसमें 36 प्रतिभागियों का चयन फाइनल राउंड के लिए किया गया। ऑडीशन राउंड में निर्णायक की भूमिका का दायित्व गायन में अपनी अलग पहचान बना चुकीं श्रीमती निशी सिंह, शेखर म्यूज़िकल ग्रुप के प्रमुख श्यामजी शेखर व बांकेगंज से पधारी गायिका गायत्री सिंह द्वारा निभाया गया। कार्यक्रम कुमार उत्कर्ष की अध्यक्षता, अमित अग्रवाल के संयोजन, राहुल माथुर व विश्वास सेठ के निर्देशन तथा आर्येन्द्र पाल सिंह व विशाल सेठ के मार्गदर्शन व कुशल संचालन में कराया गया। फाननल राउंड में प्रतिभागियों की गायकी को निर्णायक के रूप में संगीत की मर्मज्ञ जसविंदर कौर, असिस्टेंट प्रोफेसर पूजा शुक्ला, किशोर अवार्ड विनर प्रकाश आर्या व शिक्षिका नेहा पुरी द्वारा परखा गया। देर रात तक चले कड़े मुकाबले के बीच जूनियर ...

इनरव्हील क्लब ऑफ नवदिशा ने शिक्षा दिवस और गणेश उत्सव को बड़े ही धूमधाम और उल्लास के साथ मनाया। यह भव्य कार्यक्रम कुंवर खुश्रवत राय विद्यालय में आयोजित किया गया

चित्र
 इनरव्हील क्लब ऑफ नवदिशा ने शिक्षा दिवस और गणेश उत्सव को बड़े ही धूमधाम और उल्लास के साथ मनाया। यह भव्य कार्यक्रम कुंवर खुश्रवत राय विद्यालय में आयोजित किया गया   जहां क्लब के सदस्यों के बच्चों ने भगवान गणेश और कार्तिकेय के रूप में सजकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। बच्चों ने सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया और रूपाली शेखर जी ने अत्यंत मधुर और मनमोहक भजन गाकर उपस्थित जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया। शिक्षा दिवस के अवसर पर क्लब की ओर से शिक्षकों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया, क्योंकि शिक्षक ही हमारे राष्ट्र के वास्तविक निर्माता होते हैं। कार्यक्रम के दौरान सभी सदस्याओं ने एक साथ मिलकर भजन और कीर्तन का आनंद उठाया, जिससे कार्यक्रम का माहौल और भी पवित्र और उत्साहपूर्ण हो गया। इस अवसर पर क्लब की चार्टर प्रेसिडेंट कुमकुम गुप्ता, पास्ट प्रेसिडेंट सपना ककड़, पास्ट प्रेसिडेंट शालिनी गुप्ता, अध्यक्ष गौरी गुप्ता, सचिव गुंजन गुप्ता, सारिका गुप्ता, रत्ना गुप्ता, एडिटर प्रीति सिंह, आईएसओ कनक बरनवाल और अन्य सदस्याएं भी उपस्थित रहीं, जिन्होंने इस आयोजन को सफल बनाने में अपना योगदान दिया।

नगरीय विकास मंत्री झाबर सिंह खर्रा के निर्देश पर जयपुर के इंजीनियर्स की टीम पहुँची हिंडौन सिटीजिला कलक्टर नीलाभ सक्सेना भी है टीम के साथ

चित्र
नगरीय विकास मंत्री झाबर सिंह खर्रा के निर्देश पर जयपुर के इंजीनियर्स की टीम पहुँची हिंडौन सिटी प्रमुख बाजारों व आवासीय बस्तियों के घरों में एक माह से हो रहे जलभराव की मूल जड़ खारी नाले का किया सूक्षमता से निरीक्षण, जिला कलक्टर नीलाभ सक्सेना भी है टीम के साथ, आक्रोशित व्यापारियों से एसडीएम कार्यालय में जिला कलक्टर ने की वार्ता,इस दौरान एसडीएम हेमराज गुर्जर सहित नगर परिषद के अधिकारी भी थे मौजूद, व्यापारियों की एक ही मांग कि नाले का अविलंब हटाया जाए पटाव,यही है समस्या के समाधान का एक मात्र रास्ता, लेकिन सरकार और इंजीनियर अभी भी जलभराव की समस्या की मूल जड़ तक नहीं पहुंच पा रहे है ?

पूरी रात बारिश के बाद जलमग्न हुआ हिंडौन..

चित्र
पूरी रात बारिश के बाद जलमग्न हुआ हिंडौन..  चारों तरफ पानी ही पानी.. डैम्प रोड पर पहली बार बहुत ज्यादा पानी तो धाकड़ पोठा मे तीन तीन फिट पानी.. कटरा बाजार मे पानी भराव का लेबल 5 फिट तक.. रोडवेज डिपो के सामने सडक पर पानी ही पानी.. मोक्षधाम के सामने सडक पानी मे डूबी, तमाम खेतोँ मे कई कई फिट पानी का भराव.. सीता बाड़ी पानी मे डूबी तो तालाब भी छलका.. तालाब मे पानी का स्तर बढ़ा.. ईदगाह कॉलोनी में हालात बद से बदतर...पानी निकासी के तमाम प्रयास बंद.. प्रशासन बेबस... जयपुर से आये तकनीकी टीम के सदस्य हिंडौन में कल से देख़ रहें हैं पानी भराव के हालात,..आज भी करेंगे पानी निकास के हालातों और उपायों की समीक्षा....

रियासत कालीन दरवाजे की जर्जर दीवालों से हादसे की आशंका, लोगों ने किया विरोध प्रदर्शन

चित्र
रियासत कालीन दरवाजे की जर्जर दीवालों से हादसे की आशंका, लोगों ने किया विरोध प्रदर्शन  सूरौठ। कस्बे में मरघट तिराहे के पास बाजार में स्थित रियासत कालीन दरवाजे की जर्जर दीवालों से हादसे की आशंका बनी हुई है। दरवाजे की दीवालों की मरम्मत करवाने की मांग को लेकर गुरुवार को लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया। लोगों ने प्रशासन से समस्या का अबिलंब समाधान करवाने कीमांग की है। सूरौठ ब्राह्मण समाज के पूर्व अध्यक्ष बाबूलाल पाराशर, हिंडौन देहात ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता प्रमोद तिवाड़ी, पिंटू सिंघल, रामोतार पाराशर, शशि शुक्ला, सोनू पाराशर, कल्ली खटीक, भोमेश शर्मा सहित काफी लोग बाजार में एकत्रित हए तथा विरोध प्रदर्शन किया। लोगों ने बताया कि मरघट तिराहे के पास स्थित रियासत कालीन दरवाजे की दीवालें पूरी तरह जर्जर हो गई है जो कभी भी ढह कर बाजार में बड़े हादसे का रूप ले सकती हैं। लोगों ने बताया कि दरवाजे की दीवालों से आए दिन ईट एवं मलबा गिर रहा है। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि या तो रियासत कालीन दरवाजे की जर्जर दीवालों की मरम्मत की जाएं या फिर दरवाजे को नेस्तनाबूद किया जाए। लोगों ने बताया कि इस ब...

श्री महावीर जी में 26 सितंबर से शुरू होगी राज्य स्तरीय हैंडबॉल खेलकूद प्रतियोगिता

चित्र
श्री महावीर जी में 26 सितंबर से शुरू होगी राज्य स्तरीय हैंडबॉल खेलकूद प्रतियोगिता प्रतियोगिता के सफल संचालन के लिए आयोजित की बैठक  प्रतियोगिता में 50 जिलों के 104 टीमों की 1664 छात्रा खिलाड़ी लेंगी भाग फोटो सूरौठ। माध्यमिक शिक्षा निदेशालय बीकानेर द्वारा करौली जिले को आवंटित की गई 68 वी राज्य स्तरीय हैंडबॉल 17/19 वर्ष छात्रा खेलकूद प्रतियोगिता की तैयारीयों को लेकर गुरुवार को श्री महावीर जी के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में शिक्षा अधिकारियों एवं शारीरिक शिक्षकों की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्राचार्य डाइट पुष्पेंद्र कुमार शर्मा ने की। प्रतियोगिता की संयुक्त संचालन सचिव एवं प्रधानाचार्य मुकुट कुमारी गुर्जर, वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक लोकेश मीणा व नरेंद्र बाबा ने बताया कि 26 सितंबर से श्री महावीर जी के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय के खेल मैदान में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय हैंडबॉल प्रतियोगिता में प्रदेश के 50 जिलों की 17/19 वर्ष की 104 टीमों के 1664 छात्रा खिलाड़ी भाग लेगी। बैठक में प्रतियोगिता के सफल संचालन के दिशा निर्देश दिए। बैठक में मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी धर्म...

क्रेज़ी फार डांस एकल नृत्य प्रतियोगिता के विभिन्न समूहों में अविका बाजपेई, अलंकृत, प्राची कश्यप व संगीता गौतम विजेता बनीं..

चित्र
क्रेज़ी फार डांस एकल नृत्य प्रतियोगिता के विभिन्न समूहों में अविका बाजपेई, अलंकृत, प्राची कश्यप व संगीता गौतम विजेता  लखीमपुर, जेसीआई लखीमपुर खीरी द्वारा आयोजित जेसी जनसंपर्क सप्ताह के अन्तर्गत तृतीय दिवस क्रेज़ी फार डांस (एकल नृत्य प्रतियोगिता) आयोजित की गई। प्रतियोगिता चार वर्गों में सम्पन्न हुई। सबसे पहले प्रतियोगिता का ऑडीशन राउंड कराया गया जिसमें 33 प्रतिभागियों का चयन फाइनल राउंड के लिए किया गया। ऑडीशन राउंड में निर्णायक की भूमिका का दायित्व सुश्री श्वेता शुक्ला, आकांक्षा त्रिपाठी व दीपाली श्रीवास्तव द्वारा निभाया गया। कार्यक्रम कुमार उत्कर्ष की अध्यक्षता, अमित अग्रवाल के संयोजन, अर्चित महेन्द्र, दिलीप बरनवाल व अमनदीप सिंह के निर्देशन तथा अतिन गर्ग व अंकुर डोगरा के मार्गदर्शन में कराया गया। कार्यक्रम का कुशल संचालन पूर्वाध्यक्ष आर्येन्द्र पाल सिंह द्वारा किया गया।  फाननल राउंड में प्रतिभागियों की कला का मूल्यांकन आरती श्रीवास्तव,अंशिका अवस्थी व शोभित के द्वारा किया गया। कड़े मुकाबले के बीच जूनियर के विशेष वर्ग में अविका बाजपेई विजेता बनीं। द्वितीय व तृतीय स्थान पर क्रमशः...

ऑल इंडिया गार्ड कॉउन्सिल एवम ईस्ट सेंट्रल रेलवे इम्प्लाइज यूनियन का संयुक्त धरना - प्रदर्शन

चित्र
ऑल इंडिया गार्ड कॉउन्सिल एवम ईस्ट सेंट्रल रेलवे इम्प्लाइज यूनियन का संयुक्त धरना - प्रदर्शन आज दिनांक:-11 / 09 /2024 दिन बुधवार को *आल इंडिया गार्ड काउन्सिल* के आह्वान पर नरकटियागंज में एकदिवसीय धरना का आयोजन किया गया । इस धरना- प्रदर्शन में ईस्ट सेंट्रल रेलवे इम्प्लाइज यूनियन के नरकटियागंज शाखा की भी भागीदारी रही । कार्यक्रम का अध्यक्षता करते हुए ईस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन के शाखा सचिव अजय गुप्ता ने कहा की ट्रेन मैनेजर का लाइन बक्सा हटाकर उन्हें कुली बनाया जा रहा है साथ ही केंद्र-सरकार द्वारा रेलवे को पूरी तरह से अड्डानी- अम्बानी के हाथो मे देने की तैयारी की जा रही है । ट्रैन- मैनेजर कैटेगरी के विभिन्न मुद्दे जैसे वर्दी अलाउंस , इनिशियल ग्रेड पे - 4200 /- , किलोमीटर , माइलेज भत्ता की बढोत्तरी , RAC -1980 फार्मूला को हु- बहु लागू करने । रनिंग भत्ता को 30% से बढ़ाकर 55% करने के साथ ही और भी बहुत सारे मुद्दे को लेकर धरना दिया गया । सभा को संबोधित करने वालों में सुशील कुमार , आनंद कुमार राजीव रंजन सहाय , जितेंद्र कुमार , रजनीश कुमार सिंह , रवि कुमार , चंदन कुमार यादव , रमण क...