संदेश

जून, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

सावधान! वेटिंग टिकट पर आरक्षित कोच में यात्रा करने वाले यात्रीगण अब लगेगा जुर्माना

चित्र
अब वेटिंग टिकट पर यात्रा करने वाले सिर्फ जनरल कोच में ही यात्रा कर सकते हैं अन्यथा उन पर लगेगा भारी भरकम जुर्माना ट्रेन के रिजर्व कोच में नहीं चलेगा ऑफलाइन वेटिंग टिकट: रेलवे बोर्ड के निर्देश; केवल जनरल कोच में ही कर सकते हैं यात्रा दिल्ली : अगर आप वेटिंग टिकट लेकर ट्रेन में यात्रा कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए बहुत आवश्यक है। रेलवे बोर्ड के आईजी/मुख्यालय सर्वप्रिया मयंक ने उत्तर पश्चिम रेलवे के आईजी ज्योति कुमार सतीजा सहित सभी जोनल रेलवेज को ट्रेनों में निरंतर चेकिंग करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि रिजर्व कोच में खिड़की से लिया वेटिंग टिकट भी मान्य नहीं है। वेटिंग टिकट वाले यात्री को रिजर्व कोच में बिना टिकट ही माना जाएगा। इन्हें रोकने के लिए ट्रेनों में लगातार जांच अभियान चलाएं। इसमें आरपीएफ और कॉमर्शियल विभाग के साथ जीआरपी को भी शामिल करें। वेटिंग वाले यात्री ट्रेन गुजरने के आधे घंटे पहले तक काउंटर से टिकट कैंसिल करवा सकते हैं। दरअसल, रेल मदद ऐप पर 10 दिन में 13 हजार यात्रियों ने शिकायत की थी कि रिजर्व कोच में अनधिकृत यात्रियों के चढ़ने के कारण कंफर्म टिकट होने के बाद भी सीट ...

शहर के तनिष्क ज्वैलरी शोरूम का बच्चों ने किया शैक्षिक भ्रमण

चित्र
 ’मिशन इन्ट्रैक्ट है परफेक्ट’ सी0एम0एस0 के मिशन का तनिष्क ने किया स्वागत। नगर के प्रतिष्ठित विद्यालय सिटी मॉण्टेसरी इण्टर कॉलेज द्वारा चलाई जा रही मुहिम ‘‘मिशन इन्ट्रैक्ट-नॉलेज इज पॉवर’’ के अन्तर्गत विद्यार्थियों ने शहर के तनिष्क ज्वैलरी शोरूम का बच्चों ने किया शैक्षिक भ्रमण। डायमण्ड एक्सपर्ट सचिन सोनी ने विद्यार्थियों को गोल्ड, डायमण्ड, प्लेटिनम, कैरट मीटर मशीन, ह्यूड तथा बी0आई0एस0 हॉलमार्किंग के बारे में विस्तार से बताया। तनिष्क शोरूम के कारीगर पार्था दास ने विद्यार्थियों को सोना कैसे गलाया जाता है, आभूषण कैसे बनाये जाते हैं व उनकी सफाई कैसे की जाती है, असली व नकली डायमण्ड की पहचान मशीन द्वारा करना सिखाया। तनिष्क शोरूम के मैनेजर ने विद्यालय द्वारा चलाये जा रहे इस मिशन की प्रशंसा की और कहा कि यह मिशन विद्यार्थियों के लिए काफी लाभप्रद है भविष्य में विद्यार्थियों इसका बहुत लाभ होगा। अवसर पर विद्यालय के मिशन इन्टरैक्ट के प्रभारी नितीश खन्ना, शिक्षक आर0के0 सिंह, उपदेश तिवारी, को-ऑर्डिनेटर पारूल श्रीवास्तव, शिक्षिका मोनिका मिश्रा, रघुवीर कौर सहित विद्यार्थी मौजूद रहे।

जनता की शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही भारी पड़ेगी- मुख्यमंत्री

चित्र
लखनऊ : जिलाधिकारी, पुलिस कप्तान जैसे जिलों में तैनात वरिष्ठ अधिकारियों को मिलने वाली जनशिकायतों/ समस्याओं की मॉनीटरिंग की तरह ही अब मुख्य विकास अधिकारी और उप जिलाधिकारी कार्यालयों में आने वाली शिकायतों की भी मॉनीटरिंग होगी।   नई व्यवस्था के तहत सीडीओ और एसडीएम कार्यालयों में प्राप्त जन शिकायती प्रार्थना पत्रों की फीडिंग जनसुनवाई-समाधान प्रणाली (आईजीआरएस) पर होगी। इससे न केवल समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित किया जा सकेगा, बल्कि अधिकारियों की जवाबदेही भी तय हो सकेगी। ज्ञात रहे कि शिकायतों के निस्तारण हेतु आमजन द्वारा मुख्यमंत्री कार्यालय, उपमुख्यमंत्री कार्यालय, जिलाधिकारी कार्यालय एवं पुलिस आयुक्त/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/पुलिस अधीक्षक कार्यालय, सम्पूर्ण समाधान दिवस (तहसील दिवस), थाना समाधान दिवस, जन सुविधा केंद्र, भारत सरकार (पीजी पोर्टल), मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076, पोर्टल एवं ऐप आदि के माध्यम से आवेदन पत्र दिए जाते हैं। शिकायतों का निस्तारण सम्बन्धित अधिकारियों द्वारा जन सुनवाई-समाधान प्रणाली के माध्यम से करने की व्यवस्था है। हाल ही में जब मुख्यमंत्री द्वारा जन सुनवाई की समीक्षा की गई तो ...

मुरसान के नवागत कोतवाल विजय सिंह द्वारा की गई पीस कमेटी की बैठक

चित्र
 पीस कमैटी की बैठक -: आज दिनांक 29-06-2024 को मुरसान के नवागत कोतवाल श्री विजय सिंह जी द्वारा पीस कमैटी की बैठक बुलाई गई जिसका मुख्य उद्देश्य मुहर्रम के जुलूस कार्यक्रम को शांतिपूर्ण व्यवस्था के साथ संपन्न कराया जाना है ।  इसके लिए विशेष रूप से मुस्लिम समाज के मुख्य व्यक्तियों से अपील की गई कि मुहर्रम पर अलम एंव ताजियों को निर्धारित मानकों के अनुसार ही बनाया और निकाला जाए तथा नौजवान बच्चों को विशेष तौर पर समझाएं कि सोशल मीडिया पर किसी भी धार्मिक टीका टिप्पणी से दूर रहना है किसी के भी भड़काने या उकसाने में नहीं आना है । मुस्लिम समाज की ओर से वकील अहमद द्वारा मुहर्रम की पांच दिवसीय जुलूस कार्यक्रम के बारे में एंव रूट के बारे में कोतवाली इंचार्ज श्री विजय सिंह जी को पूर्ण जानकारी दी गई । इस मौके पर मुस्लिम समाज की ओर से मुस्लिम इंतजामिया कमैटी सचिव वकील अहमद , मुस्लिम इंतजामिया कमैटी के नायाब सदर हाजी साबिर हुसैन, जामा मस्जिद के इमाम मौलाना अखलाक अहमद, किला मस्जिद के इमाम मौलाना मुहम्मद मोनिस, मुहर्रम कमैटी के सदर इब्राहीम भाई, अय्युब खान, अब्दुल मलिक, हबीब राईन, चाँद बाबू एंव...

साइबरअटैक को लेकर जारी वार्निंग, हाईअलर्ट पर भारत के सभी बैंक, जानिए कैसे बच पाएंगे आप इससे

चित्र
साइबरअटैक को लेकर रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया ने जारी की वार्निंग, हाईअलर्ट पर भारत के सभी बैंक, जानिए क्या है समाधान भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने अपने एक अनाउंसमेंट के साथ भारत के सभी बैंकों को हाई अलर्ट पर डाल दिया है। इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, आरबीआई द्वारा संभावित साइबर हमलों की घोषणा के साथ पूरे भारत में बैंक हाई अलर्ट पर हैं। बैंकों को स्विफ्ट, कार्ड नेटवर्क, आरटीजीएस, एनईएफटी और यूपीआई जैसे अपने सिस्टम की लगातार निगरानी करने के लिए कहा गया है। वित्तीय संस्थानों को भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा जारी एक सलाह में कहा गया है, "संभावित साइबर हमलों के संबंध में प्राप्त विश्वसनीय खतरे की खुफिया जानकारी के मद्देनजर, विनियमित संस्थाओं को इन खतरों से बचाव के लिए निगरानी और लचीलापन क्षमताओं को बढ़ाने की सलाह दी जाती है।" साइबर हमलों को लेकर आरबीआई क्यों चिंतित है? इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार कुछ दिन पहले लुल्जसेक नामक समूह ने कथित तौर पर भारतीय बैंकों को निशाना बनाया था, जो कई हाई-प्रोफाइल हमलों से जुड़ा था और कुछ समय तक निष्क्रिय रहने के बाद फिर से सक्रिय हो गया था...

एसीपी राकेश सिंह को सेवानिवृत्ति पर दी बधाई

चित्र
 एसीपी राकेश सिंह को सेवानिवृत्ति पर दी बधाई गाजियाबाद। पुलिस महकमे में कभी कभी ऐसे अधिकारी भी आते हैं जो जहां भी जाते हैं अपनी छाप छोड़ जाते हैं। ऐसे ही एक अधिकारी आज सेवानिवृत्त हो रहे हैं जिनका नाम है राकेश सिंह। 33 वर्ष 9 माह और 12 दिन की सर्विस में उन्होंने एसीपी बनने तक का सफर तय किया। शनिवार को आगरा मुख्यालय पर एसीपी के तौर पर तैनात राकेश सिंह का आज नौकरी का आखिरी दिन है। उनके चाहने वालों की फेहरिस्त भी काफी लंबी है। क्योंकि राकेश सिंह की पोस्टिंग जहां जहां रही वहां ही उन्होंने अपनी अलग पहचान बनाई। जहाँगीराबाद, लोनी, बुलंदशहर, मुजफ्फरनगर, बागपत, साहिबाबाद आदि दर्जनों स्थानों पर राकेश सिंह बतौर थाना प्रभारी और क्षेत्राधिकारी तैनात रहे। राकेश सिंह ईमानदार छवि के ऐसे अधिकारी रहे जिन्होंने सदैव पीड़ितों की मदद की और अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचाया। राकेश सिंह जहां जहां चार्ज पर रहे वहां से अपराध को शून्य करना उनका ध्येय रहा। आमजन के साथ साथ अपनी पुलिस टीम का सहयोग करना भी उनकी खासियत रही है। 

राजधानी में सीएम से सम्मानित हुई लखीमपुर खीरी की स्मृति, बढ़ाया मान

चित्र
खीरी : 20 मेधावी छात्र-छात्राओं को मिला प्रशस्ति-पत्र, मेडल, डेमो चेक व टैबलेट डीएम, विधायक के हाथों सम्मान पाकर खुशी से झूम उठे मेधावी डीएम ने दिए सफलता के टिप्स और बधाई लखीमपुर खीरी 29 जून। खीरी में शनिवार का दिन टॉपर विद्यार्थियों के लिए खास रहा। जिला प्रशासन की ओर से विकास भवन सभागार में यूपी बोर्ड परीक्षा के मेधावी विद्यार्थियों का भव्य अलंकरण समारोह आयोजित हुआ, जिसमे मेधावियों को प्रोत्साहन राशि की डेमो चेक के साथ ही एक-एक टैबलेट और मेडल भी प्रदान किया। माध्यमिक शिक्षा परिषद उप्र द्वारा आयोजित कार्यक्रम में डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने विधायक विनोद शंकर अवस्थी, सीडीओ अनिल कुमार सिंह के साथ दीप जलाकर, मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम की शुरुआत में डीआईओएस डॉ महेंद्र प्रताप सिंह ने कार्यक्रम की आवश्यकता एवं प्रासंगिकता बताइ। डीएम और विधायक धौरहरा ने प्रदेश स्तर की टॉप टेन सूची में अपना नाम दर्ज कराने पर  इंटरमीडिएट में छठा स्थान प्राप्त करने वाले सचिन कुमार वर्मा, आठवां स्थान प्राप्त करने वाले अक्षत पांचाल को एक लाख रुपये की प्रोत्साहन र...

नया सिम खरीदने पर 50000 का जुर्माना आखिर-क्या है सच्चाई

चित्र
आपके पास पहले से बहुत सारे सिम है और अगर आप नया सिम खरीदने की योजना बना रहे हैं तो सतर्क को हो जाइए क्योंकि नई कानून के अनुसार आपको सिम खरीदने पर देना पड़ सकता है 50000 का जुर्माना आखिर क्या है सच आइए नजर डालते है पूरी खबर पर टेलीकॉम कानून में बड़ा बदलाव, 9 से ज्यादा सिम खरीदी तो लगेगा 50,000 जुर्माना, सबसे शेयर करें जरूरी जानकारी देश भर में 26 जून से नया टेलिकम्युनिकेशन एक्ट 2023 लागू हो गया है। नए नियम के तहत भारत का कोई भी व्यक्ति पूरी जिंदगी में 9 से ज्यादा सिम कार्ड नहीं ले पाएगा। अगर इससे ज्यादा सिम खरीदता है तो जुर्माना लगेगा। वहीं, जम्मू कश्मीर और नॉर्थ-ईस्ट राज्यों के लोग अधिकतम 6 सिम कार्ड ही ले सकेंगे। इससे ज्यादा सिम लेने पर पहली बार 50,000 रुपए और इसके बाद हर बार 2 लाख रुपए के जुर्माने का प्रावधान है। इस नए कानून के आने के बाद टेलीकॉम संबंधी पुराने सभी कानून समाप्त हो जाएंगे। नए कानून के अनुसार - 1️⃣ 9 से ज्यादा सिम लेने पर 50 हजार से 2 लाख तक जुर्माना भरना होगा। 2️⃣ फर्जी तरीके से सिम लेने पर भरना होगा 50 हजार जुर्माना/3 साल की जेल। 3️⃣ किसी भी तरह की इमरजेंसी के समय सरकार...

किसानों के लिए खेत मे फ्री बिजली के लिए शासन की गाइडलाइन जारी

चित्र
किसानों के लिए खेत मे फ्री बिजली के लिए शासन की गाइडलाइन जारी नलकुपो के लिए फ्री बिजली योजना के अंतर्गत शासन द्वारा गाइडलाइन जारी कर दी गई है।आदेशो में साफ साफ लिखा है कि मीटर लगवाना अनिवार्य हैं।मार्च 2023 तक सम्पूर्ण बिल जमा होना चाहिए।खेत के कनेक्शन पर केवल एक पंखा व एक एलईडी बल्ब चलना चाहिए।1045 रीडिंग तक कोई बिल नही उसके बाद 2 रु0 प्रति यूनिट बिल देना होगा।

इनर व्हील क्लब ऑफ लखीमपुर नव दिशा द्वारा निर्मित इनरव्हील तिराहा

चित्र
इनर व्हील क्लब ऑफ लखीमपुर नव दिशा द्वारा निर्मित इनरव्हील तिराहा   डिस्ट्रिक्ट 312 की मंडलाध्यक्ष श्रीमती सुषमा अग्रवाल जी के कार्यकाल में इनर व्हील क्लब ऑफ लखीमपुर नव दिशा की अध्यक्ष श्रीमती कुमकुम गुप्ता जी ने इनरव्हील तिराहे का निर्माण कराकर नव दिशा के सभी सदस्यों और सभी पास्ट प्रेसिडेंट के सपने को साकार किया वर्तमान अध्यक्ष कुमकुम गुप्ता जी ने इस तिराहे का उदघाटन नगरपालिका अध्यक्ष आदरणीय डॉ इरा श्रीवास्तव जी के द्वारा किया गया।इस उदघाटन को पूरे जोश के साथ गुब्बारे उड़ा कर और रिबन काट कर किया गया। इस अवसर पर हमारे साथ मौजूद रही मंडल की पास्ट डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन श्रीमती छाया गुप्ता, माधुरी निगम जी, श्रीमती सरोज गुप्ता जी । इस उदघाटन के अवसर पर सभी सदस्य पूरे जोश के साथ उपस्थित हुए। सब ने इस अवसर को दिवाली की खुशियों की तरह मनाया। साथ ही सभी ने वर्तमान अध्यक्ष को धन्यवाद दिया की उन्होंने सब के सपने को पूरा किया । अंत में अध्यक्ष द्वारा नगर पालिका अध्यक्ष आदरणीय इरा श्रीवास्तव को धन्यवाद दिया गया साथ ही उन्हों ने क्लब की सभी सदस्यों को भी धन्यवाद दिया की सभी के सहयोग से ...

इनर व्हील क्लब आफ लखीमपुर नव दिशा ने अपने नए सत्र 2024- 25 की शुरुआत आशीर्वाद होटल में एक प्रेस कांफ्रेंस के द्वारा की

चित्र
 इनर व्हील क्लब आफ लखीमपुर नव दिशा ने अपने नए सत्र 2024- 25 की शुरुआत आशीर्वाद होटल में एक प्रेस कांफ्रेंस के द्वारा की। जिसमें अध्यक्ष गौरी गुप्ता और सचिव गुंजन गुप्ता नेअपना पद संभाला। सभी मीडिया के लोगों का अध्यक्ष व सचिव द्वारा गिफ्ट देकर सम्मान किया गया।। कोषाध्यक्ष नीतू अग्रवाल ,आइ एस ओ कनक बरनवाल और एडिटर प्रीति सिंह ने भी अपना पद संभाला।साथ में सभी पदाधिकारियों ने अपने दस्तावेजों का आदान प्रदान भी किया।।इसके बाद अध्यक्षा गौरी गुप्ता ने सभी पदाधिकारियों को आगे के कार्यक्रम की सूचना दी।।

खीरी में डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने कहा आमजन की समस्याओं का निराकरण, जनता की अपेक्षाओं पर खुद को खरा साबित करना प्राथमिकता

चित्र
 खीरी में डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने संभाली कमान आमजन की समस्याओं का निराकरण, जनता की अपेक्षाओं पर खुद को खरा साबित करना प्राथमिकता : डीएम लखीमपुर खीरी 27 जून। 2010 बैच की आईएएस लखीमपुर खीरी जिले की नवागत जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल नेे जनपद मुख्यालय पहुंचकर कोषागार में पदभार ग्रहण किया। पदभार सम्भालने के उपरान्त उन्होंने कलेक्ट्रेट सभागार में वरिष्ठ प्रशासनिक व अन्य अधिकारियों से परिचय प्राप्त किया।  उन्होंने अफसरों को निर्देश दिए कि जनसुनवाई प्रॉपर हो। शिकायतकर्ता की शिकायत के निदान पर संतुष्टि जरूर हो, इसे सुनिश्चित कराए। फरियादी की केंद्र व प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के जरिए मदद करें। अधिकारी सजग और प्रो-एक्टिव होकर काम करें। अधिकारी अपने विभाग के सकारात्मक कार्यों को मीडिया से शेयर करें।  नवागत डीएम ने कहा कि शासन की प्राथमिकता वाले महत्वपूर्ण कार्यों एवं योजनाओं को धरातल तक पहुंचाया जायेगा तथा जनशिकायतों का समयबद्धता एवं गुणवत्ता के साथ निस्तारण किया जाएगा।आमजन की समस्याओं का निराकरण करना और जनता की अपेक्षाओं पर खुद को खरा साबित करना ही मेरी प्रथम प्रा...

खीरी-स्थानान्तरित जिलाधिकारी को दी गई विदाई

चित्र
खीरी-स्थानान्तरित जिलाधिकारी को दी गई विदाई लखीमपुर खीरी 27 मई। जिले के अधिकारियों ने गुरुवार को स्थानांतरित डीएम महेंद्र बहादुर सिंह को अधिकारियों ने भावभीनीं विदाई दी। अधिकारियों ने उनके कार्यकाल को सराहा।जिले में सफल कार्यकाल के उपरान्त स्थानान्तरित होने वाले लोकप्रिय डीएम महेंद्र बहादुर सिंह को गुरुवार की सुबह जिले के अधिकारियों-कर्मचारियों द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में पुष्पगुच्छ व पुष्पमाला पहनाकर भावभीनी विदाई दी। कार्यक्रम की शुरुआत में एसपी गणेश प्रसाद साहा, सीडीओ अनिल कुमार सिंह, एडीएम संजय कुमार सिंह समेत सभी अधिकारी-कर्मचारियों ने निवर्तमान डीएम को अंगवस्त्र, स्मृति चिन्ह, बुके एवं अभिनंदन पत्र देकर सम्मानित किया।  विदाई समारोह को सम्बोधित करते हुए  निवर्तमान डीएम ने सबसे पहले उन लोगों के प्रति आभार जताया, जिन्होंने उनके साथ टीम भावना के साथ काम किया। उन्होंने अपने कार्यकाल की कुछ यादों को साझा करते हुए कहा कि सभी के सहयोग से जिलें में कार्यो का संचालन किया। निवर्तमान डीएम ने कहा कि जनपद लखीमपुर खीरी की यादें उनके साथ सदा रहेंगी। साम्प्रदायिक सौहार्द के अपनी अलग पहच...

कल्याणेश्वर महादेव मंदिर गढ़मिरकपुर धाम का होगा भव्य कायाकल्प - राजेन्द्रानन्द सरस्वती जी महाराज

चित्र
कल्याणेश्वर महादेव मंदिर गढ़मिरकपुर धाम का होगा भव्य कायाकल्प - राजेन्द्रानन्द सरस्वती जी महाराज - आदि गुरू शंकराचार्य अनन्तानंत सरस्वती जी महाराज, राजगुरू मठ, शिवाला घाट काशी ने बनाया महामण्ड़लेश्वर राजेन्द्रानन्द सरस्वती जी महाराज को कल्याणेश्वर महादेव मंदिर गढ़मिरकपुर धाम जनपद सोनीपत का महंत - वर्ष 1999 से लेकर वर्ष 2004 तक भारतीय सेना में अपनी सेवाएं प्रदान कर चुके है कल्याणेश्वर महादेव मंदिर गढ़मिरकपुर धाम जनपद सोनीपत के महंत महामण्ड़लेश्वर राजेन्द्रानन्द सरस्वती जी महाराज सोनीपत, हरियाणा। विवेक जैन।  जनपद सोनीपत के कल्याणेश्वर महादेव मंदिर गढ़मिरकपुर धाम के महंत महामण्ड़लेश्वर राजेन्द्रानन्द सरस्वती जी महाराज ने बताया कि जल्द ही धाम और मंदिर का भव्य कायाकल्प किया जायेगा। मंदिर के पूर्व महंत स्वर्गीय सदानन्द सरस्वती जी उर्फ शीतलदास जी महाराज के सपनों को साकार करते हुए मंदिर को भव्य और विशाल रूप दिया जायेगा। पूर्व महंत स्वर्गीय सदानन्द सरस्वती जी महाराज के समाधि स्थल का भव्य निर्माण कराया जायेगा। 27 मई वर्ष 2024 को महंत स्वर्गीय सदानन्द सरस्वती जी उर्फ शीतलदास जी महाराज जी को समाधि दि...

भ्रष्टाचार के खिलाफ निडर होकर कार्यवाही करने के लिए प्रसिद्ध आईएएस दुर्गा शक्ति नागपाल संभालेंगीं लखीमपुर खीरी में डीएम का पद

चित्र
उत्तर प्रदेश सरकार ने मंगलवार को कई जिलों के जिलाधिकारियों का तबादला किया. इनमें एक नाम IAS दुर्गा शक्ति नागपाल का भी है. बता दें कि दुर्गा शक्ति नागपाल अबतक बांदा की डीएम थीं और उन्हें अब बांदा से लखीमपुर भेज दिया गया है.  लखीमपुर खीरी में नए डीएम को लेकर उत्साह का माहौल बना हुआ है,मालूम हो कि माफिया मुख्तार अंसारी के बांदा जेल में रहने के वक्त जिले की डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल थीं. मुख्तार के निधन (28 मार्च) के वक्त भी जिले की कमान दुर्गा शक्ति नागपाल के हाथ में ही थी. ऐसा कहा जाता था कि डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल की सख्ती की वजह से माफिया मुख्तार अंसारी की रातों की नींद उड़ गई थी. आखिरकार कौन हैं दुर्गा शक्ति नागपाल?आइये जानते हैं   दुर्गा शक्ति नागपाल का गृह राज्य दिल्ली है. वह 2010 बैच की यूपी कैडर के IAS अधिकारी हैं. दुर्गा शक्ति नागपाल ने आईएएस अधिकारी बनने से पहले पहले बी.टेक में स्नातक किया था. उनका दृढ़ संकल्प और कड़ी मेहनत तब सफल हुई जब उन्होंने 20वीं रैंक हासिल की और प्रतिष्ठित आईएएस कैडर में प्रवेश किया. भ्रष्टाचार के खिलाफ निडर होकर कार्रवाई करने के लिए दुर्गा श...

एक जनपद एक उत्पाद सरकार के कार्यक्रम के तहत अगर आप में भी है प्रतिभा तो आगे बढ़िये और सरकार से पाएं टूल किट और प्रशिक्षण

चित्र
ओडीओपी में प्रशिक्षण लेने के लिए करें आवेदन लखीमपुर खीरी 25 जून। "एक जनपद एक उत्पाद" (ओडीओपी) कार्यक्रम के तहत दक्षता, कौशल विकास, उद्यमिता विकास प्रशिक्षण व टूलकिट वितरण योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 में प्रशिक्षण एवं टूलकिट वितरण योजना संचालित है। योजनान्तर्गत गुड उत्पाद एवं जनजातीय शिल्प (थारू कपट) से सम्बन्धित 10 दिवसीय प्रशिक्षण हेतु आवेदन पत्र ऑनलाइन बेबसाइट www. diupmsme.upsdc.gov.in पर यथा ट्रेड-गुड उत्पाद एवं जनजातीय शिल्प (थारू काफ्ट) से सम्बन्धित कारीगरों द्वारा ऑनलाईन आवेदन करने की तिथि 05 जुलाई तक निर्धारित हैं। उक्त जानकारी उपायुक्त उद्योग संजय सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि आवेदन ऑनलाईन ही मान्य होगा। आफलाईन आवेदन पत्र स्वीकार नही किये जायेगें। विस्तृत जानकारी हेतु किसी भी कार्य दिवस में जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र, लखीमपुर-खीरी से सम्पर्क स्थापित कर सकते है।

सावधान - आपका मोबाइल नंबर 1 घंटे में बंद हो जाएगा क्या आपके पास भी ऐसी कॉल तो नहीं आती

चित्र
  आपका नंबर एक या दो घंटे में बंद हो जाएगा और अगर आप इस असुविधा से बचना चाहते हैं तो इस नंबर को दबाए अगर ऐसा कोई भी फोन कॉल आपके पास आता है तो उस फोन कॉल के अनुसार बिल्कुल भी कार्य न करें क्योंकि जहां आपने कोई भी नंबर प्रेस किया आप देख लेंगे कि आपका बैंक अकाउंट खाली हो जाएगा आप का मोबाइल हैक होकर उस व्यक्ति के पास पहुंच जाएगा अर्थात वह व्यक्ति आपका मोबाइल हैक कर सकता है और आपका बैंक अकाउंट बिल्कुल खाली हो जाएगा अतः जिनको आप जानते हैं उन्हीं का फोन उठाएं अन्यथा किसी का भी फोन ना उठाएं क्योंकि फ्रॉड होने में 1 मिनट नहीं लगता है

खीरी में उत्साह, उमंग, उल्लास से मना योग दिवस, जिलेभर में हुए कार्यक्रम

चित्र
खीरी में उत्साह, उमंग, उल्लास से मना योग दिवस, जिलेभर में हुए कार्यक्रम दशम अंतरराष्ट्रीय योग दिवस : ठहाकों से गूंजा गगन... योगमय हुआ मंडी परिसर परिवहन मंत्री ने किया शुभारंभ, अफसरों एवं आमजन संग किया योगाभ्यास लखीमपुर खीरी 21 जून। शुक्रवार को खीरी में उत्साह, उल्लास, उमंग के साथ "योग स्वयं एवं समाज के लिए" थीम पर "दशम अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2024" का भव्य कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिला मुख्यालय पर कृषि उत्पादन मंडी समिति में बड़ी तादात में लोग शामिल हुए। इसी के साथ तहसील, ब्लाक व विभिन्न सरकारी व निजी संस्थानों में भी योग दिवस पर कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। पूरे कार्यक्रम का सफल संयोजन क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ हरवंश कुमार ने किया। जिला प्रशासन एवं आयुष विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार परिवहन विभाग दयाशंकर सिंह, जनपदीय नोडल अधिकारी महानिदेशक (चिकित्सा शिक्षा) किंजल सिंह, विधायक श्रीनगर मंजू त्यागी, डीएम महेंद्र बहादुर सिंह, एसपी गणेश प्रसाद साहा, आकांक्षा समिति अध्यक्ष अल्पना सिंह, सीडीओ अनिल कुमार ...

विनोदिनी प्रेरणा योग केंद्र ,अंतरराष्ट्रीय नेचुरोपैथी एवं सरस्वती बालिका विद्या मंदिर के संयुक्त तत्वाधान से चलाए जा रहे दसवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के शिविर का आज समापन दिवस था।

चित्र
विनोदिनी प्रेरणा योग केंद्र ,अंतरराष्ट्रीय नेचुरोपैथी एवं सरस्वती बालिका विद्या मंदिर के संयुक्त तत्वाधान से चलाए जा रहे दसवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के शिविर का आज समापन दिवस था।  कार्यक्रम का शुभारंभ अध्यक्षा रश्मि वाजपेई जी, बालिका मंदिर की प्रधानाचार्य श्रीमती शिप्रा वाजपेई जी एवं योग गुरू डॉ शालू गुप्ता जी के द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम कटीचक्र क्रियाएं ,ताड़ासन वृक्षासन ,उष्ट्रासन, शशांक आसन ,प्राणायाम, नेत्र सुरक्षा क्रिया और ध्यान कराया गया ।जिसे योग शिक्षिका सरोज जी और शालू जी के द्वारा संपन्न कराया गया। इसके बाद नेचुरोपैथी सदस्यों को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया ।आपको बताते चले कि आई एन ओ हर वर्ष कौन बनेगा स्वास्थ्य रक्षक प्रतियोगिता कराता है उसी के संबंध में सभी सदस्यों को सर्टिफिकेट वितरित किए गए ।डॉक्टर शालू गुप्ता जी ने बताया कि योग सामंजस्य की क्रिया है इसे स्वयं के लिए करें जब स्वयं के लिए हम योग करते हैं तो समाज स्वतः ही स्वस्थ हो जाता है क्योंकि हम सब से मिलकर ही समाज बना है।साथ ही योग शिविर में शामिल संस्थाएं जेसीआई, खत्री ...

उ०प्र० पावर कार्पोरेशन निविदा/संविदा कर्मचारी संघ ने भरी हुंकार

चित्र
उ०प्र० पावर कार्पोरेशन निविदा/संविदा कर्मचारी संघ ने भरी हुंकार  उ०प्र० पावर कार्पोरेशन निविदा/संविदा कर्मचारी संघ लखनऊ द्वारा उ०प्र० पावर कार्पोरेशन एवं इसके सहयोगी निगमों में आउटसोर्सिंग के माध्यम से कार्य कर रहे कर्मचारियों का कार्पोरेशन प्रबंध द्वारा कार्य के अनुरूप अनुबन्ध न करने, वेतन भुगतान में भेदभाव करने, समान कार्य का समान वेतने न देने, मार्च 2023 में हटाये गये कर्मचारियों को कार्य पर वापस न लेने, ई०पी०एफ० घोटाले की जाँच न कराने, सुरक्षा उपकरण दिये बगैर दबाव बनाकर कार्य कराने, घायल कर्मचारियों का कैशलेस उपचार न कराने, दुर्घटनाओं में बड़े पैमाने पर कर्मचारियों के अपंग एवं मृत्यु होने पर रु० 13000/- के अनुबन्ध पर पूर्व से कार्य कर रहे प्रशिक्षित एवं अनुभवी संविदा उपकेन्द्र परिचालकों के स्थान पर रू० 30000/- से अनुबन्ध पर सैनिक कल्याण निगम से संविदा उपकेन्द्र परिचालकों की तैनात करने आदि कारणों से संघ द्वारा 16/06/2024 से जागरूकता अभियान चलाने, 30 जून 2024 को जिला मुख्यालयों पर कैंडिल मार्च निकालने, 08 जुलाई 2024 को शक्ति भवन लखनऊ पर धरना प्रदर्शन करने एवं 09 जुलाई 2024 से कार...

परिवार के न्यूनतम एक सदस्य को रोजगार-सेवायोजन से जोड़ने के संकल्प के क्रम में परिवार आई0डी0 जारी की जा रही: मुख्यमंत्री

चित्र
  पत्र सूचना शाखा (मुख्यमंत्री सूचना परिसर) सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, उ0प्र0 मुख्यमंत्री ने ‘परिवार आई0डी0’ प्रक्रिया की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की प्रदेश मंे प्रत्येक परिवार को सरकार की योजनाओं का लाभ उपलब्ध कराने,परिवार के न्यूनतम एक सदस्य को रोजगार-सेवायोजन से जोड़ने के  संकल्प के क्रम में परिवार आई0डी0 जारी की जा रही: मुख्यमंत्री  वर्तमान में उ0प्र0 में लगभग 3.60 करोड़ परिवारों के 15.07 करोड़ लोग  राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना का लाभ पा रहे, इन परिवारों की राशनकार्ड संख्या ही फैमिली आई0डी0 ऐसे परिवार जोकि राशन कार्ड धारक नहीं, उनके लिए https://familyid.up.gov.in पर पंजीयन कर परिवार आई0डी0 प्राप्त करने की व्यवस्था परिवार आई0डी0 प्रदेश के सभी परिवारों के लिए, प्रदेश की 25 करोड़ जनता को इसका लाभ मिलना चाहिए परिवार आई0डी0 के माध्यम से प्राप्त एकीकृत डेटाबेस के आधार पररोजगार से वंचित परिवारों का चिन्हांकन कर उन्हें रोजगार के समुचित अवसर प्राथमिकता पर उपलब्ध कराए जा सकेंगे केंद्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित 76 योजनाओं/सेवाओं को फैमिली आई0डी0 से लिंक किया जा चुका जाति और...

यह योगासन हाथ पैरों की नसों को एकदम खोल देता है

चित्र
 " हाथ, पैरो की नमनेस,  जी हां योग मे मिल सकता है जवाब" आई. एन. ओ. और वि. प्रे. योग. केंद्र के संयुक्त तत्वावधान मे सरस्वती बालिका विद्यालय मे आयोजित सात दिवसीय योग शिविर मे आज महिलाओ, व स्कूल की छात्राओ ने सुंदर अभ्यास किया। कई दिनो से लगातार अभ्यास करने के कारण आसनो के पोज, पोश्चर सही होने लगे है। योग विशेषज्ञ शालू जी ने ताड़ासन, पादांगुलि नमन, मुष्ठिका बधं, मतस्यासन को नमनेस मे लाभ प्रद बताया। विटमिन बी12 के प्रयोग को बढ़ाकर इस लाभ को बढाया जा सकता है। शिविर के दौरान स्कूल प्रशासन का सहयोग सराहनीय रहा। सभी आमंत्रित संगठनो व स्कूल की छात्राओ व शिक्षिकाओ के उत्साह ने शिविर मे जान डाल दी। योग केंद्र प्रमुख सरोज जी, साधिका अंशू जी ने आसनो का अभ्यास कराया तथा साधिका अंजुल , बीना जी ने आसनो का मंचन किया। कल पुनः मिलने के वादे के साथ कक्षा पूरी हुई। 

उत्तर प्रदेश के सरकारी सेवकों द्वारा मीडिया का उपयोग किए जाने के संदर्भ में सूचना

चित्र
 

जीवन स्तर में सुधार लाये जाने के उद्देश्य से जनपद लखीमपुर खीरी के लिए आवंटित ट्रेडों यथा बढई, दर्जी, नाई, लोहार, कुम्हार, हलवाई, मोची, राजमिस्त्री, धोबी के कारीगरों को 10 दिवसीय प्रशिक्षण हेतु आवेदन पत्र ऑनलाइन वेबसाइट www.diupmsme.upsdc.gov.in पर 30 जून तक आमंत्रित

चित्र
 विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना में 30 जून तक करें ऑनलाइन आवेदन लखीमपुर खीरी 19 जून। विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 में बढई, दर्जी, नाई, लोहार, कुम्हार, हलवाई, मोची, राजमिस्त्री, धोबी ट्रेड के लिए टूलकिट एवं प्रशिक्षण के आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं। उक्त जानकारी उपायुक्त उद्योग संजय सिंह ने दी । उन्होंने बताया कि प्रदेश के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के स्थानीय दस्तकारों व परम्परागत कारीगरों के विकास के लिए प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना उद्योग एवं उद्यम प्रोत्सादन निदेशालय, उप्र (हस्तकला अनुभाग -13 ) कानपुर द्वारा संचालित की गई है। योजनान्तर्गत पारम्परिक कारीगरों के आजीविका के साधनों को मजबूत करते हुए, उनके जीवन स्तर में सुधार लाये जाने के उद्देश्य से जनपद लखीमपुर खीरी के लिए आवंटित ट्रेडों यथा बढई, दर्जी, नाई, लोहार, कुम्हार, हलवाई, मोची, राजमिस्त्री, धोबी के कारीगरों को 10 दिवसीय प्रशिक्षण हेतु आवेदन पत्र ऑनलाइन वेबसाइट www.diupmsme.upsdc.gov.in पर 30 जून तक आमंत्रित किये जाते हैं। उन्होंने बताया कि योजनान्तर्गत आवेदक की...

इस योग से कमर का दर्द हो या एडी का दर्द हो हमेशा के लिए चला जाएगा

चित्र
  कमर दर्द मे लाभ कारी योग  शिविर मे योग अभ्यास कमर पर पडने वाले चिकित्सात्मक लाभ के अनुसार कराया गया। ताड़ासन, मार्जारी आसन, उदराकर्षणासन, भुजंगासन, शलभासन, ऊष्ट्रासन आदि के संबंध मे बताया भी गया। प्राकृतिक चिकित्सक शालू जी ने " एडी के दर्द" मे लाभदायक खली की पुलटिस के संबंध मे बताया। सरस्वती बालिका विद्यालय के बच्चो योग अभ्यास बहुत ही सुंदर ढग से किया। आसनो का मंचन साधिका सोनी, मीनाक्षी जी ने किया तथा साधिका अंजुल, शिखा , सरोज जी ने योगअभ्यास कराया। सभी साधिकाओ ने अपने दिन की शुरुआत प्रतिदिन योग से करने का संकल्प लिया।

सरकारी नौकरी के चक्कर में कर गया धोखाधड़ी मिली जेल

चित्र
नौकरी पाने के लिए बदल डाली अंक तालिका आखिर पकड़ा ही गया  ईसानगर थाना क्षेत्र के पब्लिक इंटर कालेज में चपरासी के पद पर कार्यरत अनंतराम बाजपेयी निवासी रायपुर के अंकपत्र में हेराफेरी पर नौकरी हथियाने का राज आखिरकार खुल ही गया। सूत्रों के अनुसार 1986 में अनंत राम बाजपेयी ने अंकपत्र में हेराफेरी कर नौकरी हथियाई थी। उस समय भाई बैजनाथ बाजपेयी साथ रहता था। इधर घर व जमीन के बंटवारे को लेकर दोनों सगे भाइयों का आपस में विवाद चल रहा था।भाई बैजनाथ बाजपेयी को फर्जी अंकपत्र का पता था। जमीनी रंजिश के चलते अधिकारियों से उसने शिकायत कर दी। एसपी के आदेश पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की। इस दौरान विवेचक सुनील तिवारी ने अनंतराम के शैक्षिक प्रमाण पत्र व कई अन्य सबूत एकत्र करने के बाद आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार ने बताया कि आरोपी को जेल भेजा गया है।

योग ही जीवन है- बच्चे ही नहीं बड़ों के जीवन के सर्वागीण विकास के लिए आवश्यक है योग

चित्र
चिकित्सात्मक लाभ के कारण प्रचलित हो रहा हठ योग शिविर के चौथे दिन भी जन समुदाय का उत्साह बना रहा , बडी संख्या मे स्कूल, व सामाजिक संगठन के सदस्य अपनी उपस्थित दर्ज करा रहे है। सरस्वती बालिका विद्यालय की छात्राओ का उत्साह देखते ही बनता है। आज सरस्वती बालिका इंटर कालेज की छात्राओ ने आसनो का सुंदर मंचन किया। बच्चो के सर्वांगीण विकास मे योग महत्वपूर्ण योगदान प्रदान करता है। साधिका राधा, सरोज जी ने आसन के अभ्यास कराये। महिलाओ को प्राकृतिक चिकित्सक शालू जी ने " ऑखो के नीचे फूल जाने" के संबंध मे बताया,  स्वामी कार्तिकेय जी महाराज द्वारा संकलित की गई यौगिक सूक्ष्म कियाऔ मे कपोल शक्ति विकासक,  नेत्र शक्ति विकासक,  नमक का कम प्रयोग,  नाडीशोधन प्राणायाम   , ओम जप आदि लाभदायक सिद्ध होते है।

बहुत हो चुका अब कोई भी फर्जी नंबर आपको परेशान नहीं कर पाएगा

चित्र
क्या परेशान हो चुके हैं अनचाही कालों से या जो लोग आपको ब्लैकमेल करना चाहते हो फर्जी नंबरों से, अथवा ऐसे नंबर जो आपको बेवजह परेशान करते हो या नंबर कोई और होता है और उसके ऊपर कुछ और बनकर आपसे बात करते हो आपको धोखा देना चाहते हो तो ऐसे लोगों से हो जाएं सावधान सूत्रों के अनुसार दूर संचार सेवा प्रदाता कंपनियां जल्द ही उठा रही है यह कदम 🌏कॉल करने वालों की पहचान होगी आसान, मोबाइल स्क्रीन पर नंबर के साथ नाम भी दिखेगा... 🌏ट्रू कॉलर की हुई छुट्टी! अनजान नंबर से आई कॉल तो आपके फोन पर ही नजर आ जाएगा कॉल करने वाले का नाम... 🌏अब मोबाइल पर हर कॉलर का नाम दिखेगा: टेलिकॉम-कंपनियों ने कॉलर ID डिस्प्ले सर्विस शुरू की, मुंबई-हरियाणा में ट्रॉयल शुरु... 🌏बताया जा रहा है कि जो नाम मोबाइल पर कॉल आने के वक्त दिखाई देगा वह सिम खरीदते वक्त फॉर्म पर दी गई जानकारी के आधार पर होगा... 🌏दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनियों का कहना है कि यह कदम साइबर अपराध को रोकने के लिए उठाया जा रहा है...

दुकान बनाने को दिव्यांगजनों को अनुदान पर मिलेगी राशि

चित्र
 दुकान बनाने को दिव्यांगजनों को अनुदान पर मिलेगी राशि लखीमपुर खीरी दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग उप्र द्वारा दिव्यांगजनो को पुनर्वासित करने के उद्देश्य से संचालित दुकान निर्माण, संचालन योजना के तहत वर्ष 2024-25 के लिये आवेदन फार्म आमंत्रित किए है, जिसके तहत रू. 10,000 (ऋण रू.7500 व अनुदान 2500) स्वीकृत किया जाता है। उक्त जानकारी जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी अभय कुमार सागर ने दी। उन्होंने बताया कि इच्छुक दिव्यांगजन वेवसाइट http://divyangjandukan.upsdc.gov.in साइबर कैफे, निजी इण्टरनेट केन्द्र लोकवाणी केन्द्र के माध्यम से स्थापित जन सुविधा केन्द्रो आदि के माध्यम से अपना आवेदन आनलाइन करेगे। आवेदन करते समय आवेदक का दिव्यांगता प्रदर्शित करने वाला नवीनतम फोटो आयु प्रमाण पत्र, जिसमे जन्मतिथि का अंकन हो, सक्षम प्राधिकारी के स्तर से निर्गत दिव्यांगता प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र बैक खाता संबंधी प्रपत्र, अधिवास प्रमाण पत्र, खोखा - गुमटी आदि की रसीद ( दुकान का मालिकाना हक सम्बन्धी प्रपत्र ) तथा आधार कार्ड की स्व-प्रमाणित प्रति तथा एक गवाह के सहमति पत्र (आधार कार्ड ) के साथ आवेदन करेगे। साथ ह...

खत्री महिला संगठन ने दिखा दिया कि हम किसी से कम नहीं

चित्र
खत्री महिला संगठन ने आज जेठ के अंतिम मंगल में अपने घरों से अलग-अलग तरीके के मीठे शर्बत बनाकर जनता में वितरित किए   कार्यक्रम का आरंभ फूल एवं पुष्प अर्पित करके आरंभ किया उनके चरणों में माला अर्पित की गई बंधन अर्पित किया गया और श्री राम और बजरंगबली के जयकारे के साथ शरबत वितरण आरंभ किया झुलस्ती हुई गर्मी और तपते हुए सिरों के मध्य महिलाओं का साहस देखते ही बनता था जहां आम जनता इतनी गर्मी में निकलने से बचती है वहीं पर महिलाओं ने कीर्तिमान रच डाला और गर्मी और पसीने की परवाह न करते हुए जनता में शरबत वितरण किया

अवैध तमंचा और कारतूस के साथ गुड्डू पुत्र इतवारी गिरफ्तार

चित्र
थाना ईसानगर पुलिस द्वारा, अवैध तमंचा व कारतूस बरामद कर अभियुक्त गुड्डू पुत्र इतवारी को गिरफ्तार किया गया जनपद में अपराध की रोकथाम व अवैध शस्त्रों के निर्माण, बिक्री व परिवहन के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 18.06.2024 को थाना ईसानगर पुलिस द्वारा 01 अदद अवैध देशी तमंचा (12 बोर) व 01 जिन्दा कारतूस (12 बोर) के साथ अभियुक्त गुड्डू पुत्र इतवारी नि0ग्राम गौरा झबरा थाना ईसानगर जनपद खीरी को गौरा झबरा चक मार्ग तिराहा के पास से गिरफ्तार कर अभियुक्त के विरुद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 248/2024 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट में अभियोग पंजीकृत कर चालान मा0 न्यायालय किया गया।   गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण- गुड्डू पुत्र इतवारी नि0ग्राम गौरा झबरा थाना ईसानगर जनपद खीरी आपराधिक इतिहासः-    1.मु0अ0सं0 682/09 धारा 364 आईपीसी    2.मु0अ0सं0 248/24 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीमः- 1. उ0नि0 अबलीश कुमार थाना ईसानगर जनपद खीरी  2. का0 अक्षय राना थाना ईसानगर जनपद खीरी

साइबर क्राइम पुलिस थाना द्वारा, 101 अदद भिन्न-भिन्न कम्पनियों के स्मार्ट फोन (कीमत करीब 16.80 लाख रूपये) बरामद किये गये

चित्र
साइबर क्राइम पुलिस थाना द्वारा, 101 अदद भिन्न-भिन्न कम्पनियों के स्मार्ट फोन (कीमत करीब 16.80 लाख रूपये) बरामद किये गये   पुलिस अधीक्षक खीरी गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) पवन कुमार गौतम के कुशल पर्यवेक्षण एवं पुलिस उपाधीक्षक साइबर क्राइम रमेश कुमार तिवारी, जनपद-लखीमपुर खीरी के कुशल नेतृत्व में केन्द्र सरकार द्वारा संचालित CEIR PORTAL के माध्यम से प्राप्त हुई मोबाइल खोनें की ऑनलाइन शिकायतो का निस्तारण करते हुए साइबर क्राइम पुलिस थाना टीम द्वारा अभियान चलाकर 101 अदद स्मार्ट मोबाइल फोन (कीमत करीब 16.80 लाख रूपये) बरामद किया गया। जिन्हे मोबाइल धारकों(स्वामियों) को सुपुर्द किया गया। CEIR PORTAL के सम्बन्ध में जानकारी व शिकायत करने का तरीका- केन्द्र सरकार द्वारा CEIR PORTAL का गंठन मार्च,2023 में किया गया, जिसमें मोबाइल फोन खो जाने पर CEIR PORTAL की वेबसाइट (ceir.gov.in) पर जाकर ऑनलाइन शिकायत दर्ज कर सकते है। कार्यवाही करने वाली साइबर क्राइम पुलिस टीम-  1.प्र0नि0 राम खेलावन राणा  2.उ0नि0 सिद्धान्त पवार  3.हे0का0 उमेश मिश्रा  4.हे0का0 मो0...

पुलिस अधीक्षक खीरी द्वारा थाना कोतवाली सदर परिसर में नवीनीकृत आदर्श मेस का उद्घाटन किया गया

चित्र
पुलिस अधीक्षक खीरी द्वारा थाना कोतवाली सदर परिसर में नवीनीकृत आदर्श मेस का उद्घाटन किया गया पुलिस अधीक्षक खीरी गणेश प्रसाद साहा के द्वारा थाना कोतवाली दर में बनी नवीनीकृत आदर्श मेस का उद्धाटन किया गया है, जिसमें जवानों के लिए बैठकर खाने की उचित व्यवस्था की गयी है। आदर्श मेस में AC, पीने के लिए RO वाटर, आदि सुविधाओं से लैस है। आदर्श मेस में खाना बनाने वाली सामग्रियों को सुसज्जित तरीके से रखने की व्यवस्था की गयी है। अपने लिए नवीन, विकसित एवं आधुनिक मेस पाकर पुलिसकर्मियों में काफी हर्ष की भावना है जिसके लिए उन्होंने साभार धन्यवाद प्रकट किया। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी सदर रमेश कुमार तिवारी, प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली सदर अम्बर सिंह एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे है।

बिजली विभाग के अधिकारियों के खिलाफ दिया गया ज्ञापन और पीड़ित परिवार को क्षतिपूर्ति दिलाने की मांग की गई

चित्र
बिजली विभाग के अधिकारीयो की आपराधिक लापरवाही के कारण  थाना हैदराबाद क्षेत्र के बड़ी नहर पर टूटी पड़ी 11 हजार बोल्टेज लाइन की  चपेट में आकर एक ही परिवार के तीन लोगो की मौत हो गयी, यह घटना विद्युत विभाग की अकर्मण्यता के परिणाम स्वरूप हुआ सामूहिक हत्याकांड है। अतः निवेदन है कि एवं  लोगों की मौत के जिम्मेदार बिजली विभाग के अधिकारीयो के विरूद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज करते हुए उन्हे तत्काल गिरफतार करते हुए उन्हे बर्खास्त करने एंव पीड़ित परिवार को 50 लाख रू० की क्षतिपूर्ति दिए जाने के सम्बन्ध में आवश्यक कार्य करने की कृपा करे। धर्मेंद्र सिंह सूर्यवंशी, प्रभात शुक्ला, अफसर अली आफताब अहमद अजय कुमार शुक्ल प्रभात अवस्थी , अखिलेश तिवारी, रजत शेखर, मनोज प्रजापति, अशरफ अलो, आचार्य देवर्षि शुक्ला

जिला अधिवक्ता संघ ने अधिवक्ता अरविंद कुमार पांडे की पत्नी की मृत्यु ट्रैक्टर चालक द्वारा की गई इस संबंध में दिया गया ज्ञापन

चित्र
जिला अधिवक्ता संघ के अधिवक्ता अरविन्द कुमार पाण्डेय निवासी मो० सरवतीदेवी कालोनी शहर लखीमपुर जिला खीरी की शिक्षामित्र पत्नी की मौत टैक्ट्रर चालक द्वारा गलत तरीके से टैक्ट्रर चालक द्वारा हत्या कर दी गयी थी जिसके सम्बन्ध में थाना कोतवाली सदर मु०अ०सं०-466/24 धारा 279,304ए जाई०पी०सी एंव 184 एम०वी०एक्ट दर्ज किया है परन्तु अभी तक दुर्घटना करने वाले वाहन एंव वाहन चालक को नहीं पकड़ा गया है घटना के तीन दिन पहले स्थानीय नागरिको द्वारा मोहल्ले में अवैध टैक्ट्ररी के अवैध संचालन व उसके कारण नागरिको को होने वाली मुश्किलो के बावत लिखित शिकायत की गयी थी जिस पर कोई प्रभावी कार्यवाही न होने के कारण यह घटना घटी है। धर्मेंद्र सिंह सूर्यवंशी, प्रभात शुक्ला, अफसर अली आफताब अहमद अजय कुमार शुक्ल प्रभात अवस्थी , अखिलेश तिवारी, रजत शेखर, मनोज प्रजापति, अशरफ अलो, आचार्य देवर्षि शुक्ला

हाथरस में कस्बा मुरसान ईद की नमाज शांतिपूर्वक एवं ईद का त्यौहार मनाया गया

चित्र
हाथरस में कस्बा मुरसान ईद की नमाज शांतिपूर्वक एवं ईद का त्यौहार मनाया गया  ईदगाह पर सभी मुस्लिम भाइयों ने ईद की नमाज अदा की सभी भाइयों के लिए दुआएं मांगी अपने देश के लिए शांति और एकता के लिए तथा कस्बा मुरसान और हाथरस की जनता के लिए अपनी दुआओं में याद किया । मुस्लिम इंतजामिया कॉमेटी ओर से सभी को ईद की हार्दिक शुभकामनाएं दी गई जिसमें सदर हाजी अब्दुल हकीम कुरेशी साहब जी, हाजी साबिर हुसैन वकील अहमद,जामा मस्जिद के इमाम साहब हनीफ भाई अयूब भाई किले वाले इब्राहिम भाई समस्त नगर की जनता को ईद उल-जहां की हार्दिक शुभकामनाएं दी ईद की नमाज मौलाना अखलाक अहमद जी ने ईद की नमाज पढ़ाई मौलाना तथा मौलाना नदीम तथा नगर पंचायत अध्यक्ष देशराज सिंह जिला पंचायत सदस्य राजा गरुड़ ध्वज साहब पूर्वअध्यक्ष गिरिराज किशोर शर्मा तथा पूर्व अध्यक्ष रजनीश कुशवाहा नगर पंचायत कार्यालय के सभी कार्यकर्ता पुलिस प्रशासन सभी शामिल रहे

जिले के चार नगरीय क्षेत्रों में 54 कम्युनिटी रिसोर्स पर्सन का होगा चयन : पीओ डूडा

चित्र
जिले के चार नगरीय क्षेत्रों में 54 कम्युनिटी रिसोर्स पर्सन का होगा चयन : पीओ डूडा डूडा कार्यालय में 20 जून से पूर्व जमा करे आवेदन, लिखित परीक्षा, साक्षात्कार से होगा समूह सदस्य का चयन लखीमपुर खीरी 15 जून। दीनदयाल अन्त्योदय राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत गठित समस्त सीएलएफ, एएलएफ, स्वयं सहायता समूह को सूचित करते हुए परियोजना अधिकारी (डूडा) डॉ अजय कुमार सिंह ने बताया कि नगरीय निकायों के तहत वर्तमान में नगर पालिका परिषद-लखीमपुर, गोला मोहम्मदी और पलियाकलॉ में स्वयं सहायता समूहों का सुचारू रूप से गठन, सक्रियता के लिए समूहों के फेडरेशन का गठन, बचत, आंतरिक ऋण एवं समूहों की निरन्तरता बनाये रखने के लिए शासन से नियत मानदेय पर 54 कम्युनिटी रिसोर्स पर्सन (सीआरपी) का चयन किया जाना है। उन्होंने बताया कि इच्छुक समूह सदस्य किसी भी कार्यदिवस पर 20 जून से पूर्व आवेदन फार्म डूडा कार्यालय से प्राप्त कर फार्म की प्रतिपूर्ति करने के बाद जमा करना अनिवार्य है। समूह सदस्य का चयन लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार के माध्यम से किया जायेगा। यह है सीआरपी चिन्हींकरण के मानक, पात्रता शर्ते पीओ डूडा ने सीआरपी चिन्हींक...

वकील की कार को मारी टक्कर-दिया पुलिस को प्रार्थना पत्र

चित्र
एडवोकेट राज किशोर श्रीवास्तव का पुत्र स्वर्गीय श्री कृष्ण कुमार भटनागर कॉलोनी लखीमपुर खीरी  ने बताया कि जब वह  कार से सीतापुर से लखीमपुर आ रहे थे उस समय आते समय अन्य गाड़ी ने टक्कर मारी जिसे लेकर एडवोकेट राजकिशोर श्रीवास्तव ने पुलिस में प्रार्थना पत्र दिया  

जिलाधिकारी खीरी एवं पुलिस अधीक्षक ने संपूर्ण समाधान दिवस के आयोजन के साथ 10 वें अंतर्राष्ट्रीय योग सप्ताह के शुभारंभ पर तहसील परिसर में कर्मचारियों एवं अधिकारियों के साथ योगाभ्यास किया

चित्र
जिलाधिकारी खीरी एवं पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में तहसील मितौली में “संपूर्ण समाधान दिवस” का आयोजन किया गया; साथ ही "10वें अंतर्राष्ट्रीय योग सप्ताह" के शुभारम्भ पर तहसील मितौली परिसर मे कर्मचारी/अधिकारियों के साथ योगाभ्यास किया गया* आज दिनांक 15.06.22 को माह के तृतीय शनिवार को जनपद के प्रत्येक तहसील स्तर पर “संपूर्ण समाधान दिवस” का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी खीरी महेन्द्र बहादुर सिंह व पुलिस अधीक्षक खीरी गणेश प्रसाद साहा द्वारा तहसील मितौली पर उपस्थित रहकर "संपूर्ण समाधान दिवस" की अध्यक्षता की गई। इस दौरान फरियादियों की समस्याओं को सुनकर संबंधित अधिकारियों को मौके पर जाकर जनशिकायतों की निष्पक्ष जाँच करके विधिक निस्तारण करने के निर्देश दिए गए। संपूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त प्रार्थना पत्रो का समयबद्ध रूप से निस्तारण करने तथा जिन प्रार्थना पत्रो का निस्तारण उच्चाधिकारी स्तर से किया जाना है उन पर रिपोर्ट लगाकर सम्बंधित अधिकारी को प्रेषित करने के लिए निर्देशित किया गया। इसके अतिरिक्त जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारीगण द्वारा अपने-अपने सर्किल की तहसीलों में उपस्थित रहकर जन...

चोरों ने मचा रखा है आतंक 15 महीने बाद उसी घर में दोबारा की चोरी

चित्र
लखीमपुर खीरी जिले के पड़रिया तुला कस्बे में नौशाद कबाड़ी के यहां शुक्रवार की रात्रि चोर घुस गए और लाखों रुपये का सामान चोरी कर ले गए।  चोर लाखों रुपए के जेवर और नकदी चोरी कर ले गए।  बताते  चलें इनके यहां लगभग 15 महीने पहले भी चोरी की घटना हुई थी। सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच की सूत्रों के अनुसार  चोर पड़ोसी की छत से नौशाद के मकान की तीसरी मंजिल पर चढ़े और यहां से जीने से दूसरी मंजिल पर आए। यहां घुसने के बाद जीने का दरवाजा बंद कर दिया। दूसरी मंजिल पर दो कमरों में रखी आलमारी के ताले तोड़े और फिर पहली मंजिल पर आकर कमरे में आलमारी के ताले तोड़े।  घटना के वक्त परिवार के लोग घर में हो सो रहे थे। नौशाद की पुत्री भी घर पर आई हुई है, चोर उसका भी जेवर लेकर फरार हो गए। नौशाद ने बताया कि उन्होंने पुलिस को सूचना दी, लेकिन महज दो सिपाही ही आकार जांच कर चले गए।